बीकानेर : ये चार बाइकर्स एक दिन में 960 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे

 0
बीकानेर : ये चार बाइकर्स एक दिन में 960 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे

बीकानेर : ये चार बाइकर्स एक दिन में 960 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे

बीकानेर।  चार बाइकर्स ने देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के एक छोर से दूसरे छोर पर एक ही दिन में पहुंचने का एक साहसिक अभियान शुरू किया है। तीन बाइको पर सवार ये चार बाइकर्स  बीकानेर पहुंचने पर  इनका जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर भूमी विकास बैंक के चेयरमैन रामनिवास गोदारा, लायंस क्लब के सचिव अशोक बंसल,राजेश मिड्ढा,बाबू लाल सांखला,अमित सांखला,दीप चांद सांखला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे

जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाले दीपक सैनी और उनकी पत्नी सौम्यता सैनी के नेतृत्व में श्रीगंगानगर के खंखा हेड से शुरू हुआ ये अभियान बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में संपन्न होगी रविवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ ये बाइक अभियान आज रात को 8 बजे कुशलगढ़ में पहुंच कर संपन्न होगा। एक दिन में ये बाइकर्स 960 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे।
 
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे दीपक सैनी व उनकी धर्मपत्नी सौम्यता सैनी दोनों बाइकर हैं और साहसिक अभियान चलाने के शौकीन हैं। लगभग 19 साल पहले विवाह के बाद से ही दीपक व सौम्यता बाइक राइडिंग के अपने शौक को मिलकर पूरा कर रहे हैं। दोनों अलग बाइक से भी साहसिक अभियान को पूरा करते हैं और एक ही बाइक पर आगे-पीछे बैठकर बाइक चलाते हे। सौम्यता का जन्म बीकानेर में हुआ ।

इनके पिता बाबूलाल सांखला व्यवसायी हे। शोम्यता स्कूल के शुरूआती दिनों से ही बाइक चलाना जानती है। दीपक सैनी जयपुर में विद्युत निगम में निदेशक (तकनीकी) रहे हे। वह बीएन सैनी के पुत्र हैं। खखाँ हैड (श्रीगंगानगर) से कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) तक की इस यात्रा में तीन बाइक पर 4 सवार हुए। दीपक व सौम्यता के साथ ही आरजू व सागर यह साहसिक यात्रा कर रहे हे

बाइकर्स सैनी दम्पती के नाम कई उपलब्धियां दर्ज है। जिनमें 2004 में ग्राम आरएक्स 100 से मनाली रोहतांग पास का साहसिक अभियान। 2014 में रॉयल इनफील्ड थंडरबर्ड द्वारा लेह सर्किट का साहसिक अभियान पूरा किया। उस समय सैनी दम्पती ने योग त्सो के समीप दुनिया की सबसे ऊंची नॉन- मोटरेवल रोड मासंगिक ला पर पहुंचकर साहसिक अभियान को पूरा कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की।  जनवरी 2022 में पिलियन राइडिंग पीछे की सीट पर सवारी करते हुए एक ही दिन में 1100 किमी की दूरी तय की।मार्च 2022 में 23 घंटे में 1700 किलोमीटर की दूरी तय करी और मैडलमोर 100 किलोमीटर) कम्पलीट किया।

Bikaner: These four bikers will complete a journey of 960 kilometers in one day

Bikaner. Four bikers have embarked on an adventure to cross the country's largest state from one end to the other in a single day. These four bikers riding on three bikes were given a warm welcome when they reached Bikaner. On this occasion, Bhoomi Vikas Bank Chairman Ramniwas Godara, Lions Club Secretary Ashok Bansal, Rajesh Middha, Babu Lal Sankhla, Amit Sankhla, Deep Chand Sankhla and many other dignitaries. be present

Under the leadership of Deepak Saini and his wife Soumita Saini, resident of Vaishali Nagar, Jaipur, this campaign started from Khankha Head of Sriganganagar and will conclude in Kushalgarh of Banswara. This bike campaign started at 4 am on Sunday and will reach Kushalgarh at 8 pm tonight. Will be prosperous. These bikers will complete a journey of 960 kilometers in a day.

Deepak Saini, who is leading this expedition, and his wife Soumita Saini, both are bikers and are fond of adventure expeditions. Deepak and Soumita have been together fulfilling their hobby of bike riding since their marriage about 19 years ago. Both of them complete adventurous missions on different bikes and also ride the bike sitting front to back on the same bike. Soumyata was born in Bikaner.

His father Babulal Sankhala is a businessman. Shomyta knows how to ride a bike since her early days in school. Deepak Saini has been Director (Technical) in Electricity Corporation, Jaipur. He is the son of BN Saini. In this journey from Khakhan Head (Sriganganagar) to Kushalgarh (Banswara), there were 4 riders on three bikes. Arzoo and Sagar are going on this adventurous journey along with Deepak and Soumyata.

Bikers Saini couple have many achievements in their name. In which the adventurous expedition to Manali Rohtang Pass from Village RX 100 in 2004. Completed the Leh Circuit adventure by Royal Enfield Thunderbird in 2014. At that time, Saini couple registered a big achievement in their name by completing the adventurous expedition by reaching Masangik La, the world's highest non-motorable road near Yog Tso. In January 2022, covered a distance of 1100 km in a single day while pillion riding. In March 2022, covered a distance of 1700 km in 23 hours and completed Maddlemore 100 km).