सोशल मीडिया पर महिलाओं से अश्लील वार्ता करना पड़ा भारी,पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

 0
सोशल मीडिया पर महिलाओं से अश्लील वार्ता करना पड़ा भारी,पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर महिलाओं से अश्लील वार्ता करना पड़ा भारी,पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार


बीकानेर। सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं से अभद्रता करना एक युवक को भारी पड़ा। ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीरेन्द्र पुत्र मालाराम बिश्नोई नामक शख्त को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए कई ऐसे मनचले का एक गिरोह है।

इसके कुछ सदस्य पूर्व में पकड़े गए थे। यह महिलाओं से अभद्रता करते हैं, इसकी शिकायत मिली थी। पकड़ा गया युवक महिलाओं को अश्लील वार्ता करता था, मैसेज करता और धमकियां भी देता था। मामले की जांच थाना अधिकारी रामकेश मीणा कर रहे है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Obscene talk with women on social media proved costly, police arrested one
 
 
Bikaner. Indecency with women through social media proved costly for a young man. The police keep a close watch on such anti-social elements. Bajju police took action and arrested a person named Virendra son of Malaram Bishnoi. Police station officer Ramkesh Meena said that there is a gang of such miscreants misusing social media.
 
Some of its members were caught in the past. A complaint was received that he misbehaves with women. The youth who was caught used to talk to women in obscene messages, send messages and also give threats. Police station officer Ramkesh Meena is investigating the case. The accused is being questioned by the police.