राजस्थान में इलेक्शन से पहले कहां से आ रहे नोट और नशे की खेप, जानें पूरा मामला

 0
राजस्थान में इलेक्शन से पहले कहां से आ रहे नोट और नशे की खेप, जानें पूरा मामला

राजस्थान में इलेक्शन से पहले कहां से आ रहे नोट और नशे की खेप, जानें पूरा मामला

राजस्थान में चुनाव की घोषणा से पहले ही जांच और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हर जिले में सुरक्षा एजेंसी के अलर्ट होने से राजस्थान में बड़ी मात्रा में नशे का सामान और नोट बरामद हो रहे हैं।‌ यह पैसा हवाला का बताया जा रहा है और जितनी भी शराब है वह भी अवैध है।‌ कहा जा रहा है कि इसे चुनाव में अवैध तरीके से अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाना था । शराब के अलावा ड्रग्स के भी पैकेट मिले हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपए है।

170 करोड़ रुपए से अधिक अवैध राशि जब्त
सरकारी एजेंसियों ने पिछले दिनों के दौरान 170 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध धन राशि बरामद की है। यह पैसा 500 के नोटों में बरामद किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पूरा पैसा अवैध तरीके से चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 58 करोड रुपए का नशा भी बरामद किया है। जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब है इसके अलावा ड्रग्स के पैकेट भी मिले हैं।

सप्ताह भर में 4 करोड़ बरामद
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में तमाम एनफोर्समेंट एजेंसियां चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई हैं। एक महीने में बड़ी रकम और बड़ी मात्रा में नशा पकड़ा गया है। पिछले 7 से 8 दिन की बात करें तो इस दौरान 4 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश ही बरामद हो गया है और करीब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब और ड्रग्स बरामद की गई है।‌

17 करोड़ से अधिक की शराब
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नशा और कैश दोनों की संख्या बढ़ती जा रही है।‌ इसी को लेकर अब और ज्यादा सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है।‌ गुप्ता ने बताया कि 58 करोड़ का जो नशा बरामद किया गया है, उसमें 17 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की तो शराब ही है।

Where are the consignments of currency notes and drugs coming from before the elections in Rajasthan, know the whole matter

Investigation and security agencies have become alert even before the announcement of elections in Rajasthan. For the last few days, due to the alert of security agencies in every district, large quantities of drug paraphernalia and currency notes are being recovered in Rajasthan. This money is being said to be from Hawala and all the liquor is also illegal. It is being said that it was to be supplied illegally to different cities during the elections. Apart from liquor, packets of drugs worth crores of rupees were also found.

More than Rs 170 crore of illegal money seized
Government agencies have recovered illegal money amounting to more than Rs 170 crore in the last few days. This money has been recovered in Rs 500 notes. It is being speculated that all this money could have been used illegally in the elections. Apart from this, security agencies have also recovered drugs worth Rs 58 crore. In which there is a large quantity of illegal liquor, apart from this, packets of drugs have also been found.

Rs 4 crore recovered in a week
Chief Electoral Officer Praveen Gupta said that all the enforcement agencies in Rajasthan have started preparing for the elections. A huge amount of money and a large quantity of drugs have been seized in one month. If we talk about the last 7 to 8 days, during this period more than Rs 4 crore in cash has been recovered and liquor and drugs worth more than Rs 25 crore have been recovered.

liquor worth more than 17 crores
As the elections are coming closer, the number of drugs and cash is increasing. Now more strictness has been started in this regard. Gupta said that the drugs worth Rs 58 crore were recovered. Yes, it contains liquor worth more than Rs 17 crore.