गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों मेन शूटर सहित तीन गिरफ्तार, दोस्त के शराब ठेके को बनाया था ठिकाना

 0
गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों मेन शूटर सहित तीन गिरफ्तार, दोस्त के शराब ठेके को बनाया था ठिकाना
गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों मेन शूटर सहित तीन गिरफ्तार, दोस्त के शराब ठेके को बनाया था ठिकाना
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

गोगामेड़ी हत्याकांड: दोनों मेन शूटर सहित तीन गिरफ्तार, दोस्त के शराब ठेके को बनाया था ठिकाना

दिल्ली क्राइम ब्रांच और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान चंडीगढ़ के एक ठेके से सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के दोनों मुख्य आरोपी भी हैं। दोनों मुख्य आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का ईनाम भी रखा था।

72 घंटे में हुई मुख्य आरोपियों की गिरफ्तार
श्री राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे को आखिर 72 घंटे में राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम ने तलाश ही लिया है। गोगामेड़ी के हत्यारे को दिल्ली पुलिस की मदद से चंडीगढ़ से दबोचा गया है। वहां से उनको लेकर जयपुर पुलिस जयपुर के लिए रवाना हो गई है। दोनों हत्यारे अपने एक दोस्त के यहां पर छुपे हुए थे। दोस्त के पास शराब का ठेका था, वहीं पर दोनों फरारी काट रहे थे। यह सब कुछ शांत होने के बाद दोनों देश छोड़कर भागने की फिराक में थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

राजस्थान पुलिस को दी गई थी चुनौती
इस हत्याकांड में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। रोहित गोदारा ने इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी ली थी और राजस्थान पुलिस को चुनौती दी थी। राजस्थान पुलिस ने इस केस की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। जिसका इंचार्ज आईपीएस दिनेश एम एन को बनाया गया था। 

घर में घुसकर की गई थी गोगामेड़ी की हत्या
बीते मंगलवार दोपहर जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेडी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद बुधवार को पूरा राजस्थान बंद कर दिया गया था। बुधवार रात को राजस्थान पुलिस ने गोगामेड़ी के परिजनों को बेहतर घंटे में हत्यारे गिरफ्तार करने के लिए कहा था और आखिर पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर ही लिया।‌ रविवार दोपहर बाद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बड़े खुलासे करने की तैयारी की जा रही है।


   
   
   

Gogamedi murder case: Three arrested including both the main shooters, friend's liquor shop was made the hideout

Delhi Crime Branch and Rajasthan Police, in a joint operation, have arrested the killers of Sukhdev Gogamedi from a contract in Chandigarh. Police have arrested three people, including the two main accused in the murder of Rajput Karni Sena national president Sukhdev Singh Gogamedi. The police had also placed a reward of Rs 5 lakh each on both the main accused.

Main accused arrested within 72 hours
The killer of Shri Rajput Karni Seva President Sukhdev Singh Gogamedi has finally been found by the special team of Rajasthan Police within 72 hours. Gogamedi's killer has been caught from Chandigarh with the help of Delhi Police. From there, Jaipur Police has left for Jaipur with them. Both the murderers were hiding at a friend's house. The friend had a liquor vend, where both of them were driving. After all this calmed down, both of them wanted to run away from the country but this could not happen.

Rajasthan Police was challenged
The name of gangster Rohit Godara had come up in this murder case. Rohit Godara had taken responsibility for this entire incident and challenged the Rajasthan Police. Rajasthan Police had formed a Special Investigation Team to investigate this case. IPS Dinesh MN was made in-charge.

Gogamedi was murdered after entering the house
Last Tuesday afternoon, Sukhdev Singh Gogamedi was murdered after entering his house in Jaipur. After that the entire Rajasthan was closed on Wednesday. On Wednesday night, Rajasthan Police had asked the family members of Gogamedi to arrest the killers at a better time and finally the police arrested the killers. Preparations are being made to make big revelations about this entire incident on Sunday afternoon.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT