मुहर्रम जुलूस के दौरान बेकाबू पिकअप ने किया कई लोगों को घायल,3 की हालत गंभीर

 0
मुहर्रम जुलूस के दौरान बेकाबू पिकअप ने किया कई लोगों को घायल,3 की हालत गंभीर

मुहर्रम जुलूस के दौरान बेकाबू पिकअप ने किया कई लोगों को घायल,3 की हालत गंभीर

सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां शहर के मुख्य बाजार में 40 वां मुहर्रम निकाला जा रहा था. उसी दौरान एक बेकाबू पिकअप ने शहर स्थित नगर पालिका के पास मुहर्रम में मौजूद 7 लोगों को घायल कर दिया. उसके बाद पिकअप सवार अपने आपको बचाने के लिए वहां से भागा तो हड़बड़ाहट में पिकअप चालक ने कई वाहनों और एक बाइक सवार को भी रौंद दिया.

 साथ ही एक मकान की दीवार को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जहां से पिकअप चालक अपने आप को बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो मुहर्रम में मौजूद समुदाय के लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया. चालक को पकड़ने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की जिसके कारण पिकअप चालक ड्राइवर गंभीर घायल हो गया.

पिकअप की टक्कर से घायल हुए लोगों को पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया है. बाकी लोगों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि यह कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है. जहां शाम 7:00 बजे करीब तीन-चार लोगों के पिकअप के कारण चोट लग गई थी. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को गंभीर हालत होने की वजह से जयपुर रेफर किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है. एसपी ने कहा कि पिकअप चालक की नशे की बात अभी क्लियर नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है. 

वहीं घटना होने के बाद मुहर्रम में शामिल समुदाय के लोगों ने बस स्टैंड पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन भी किया. हालांकि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया. फिलहाल शहर में शांति का वातावरण है परंतु एहतियातन शहर में भारी पुलिस बल तैनात है.

Uncontrolled pickup injured many people during Muharram procession, condition of 3 critical

Sawai madhopur. A major accident has come to light in Kotwali police station area of Sawai Madhopur city of Rajasthan last Monday. Where the 40th Muharram was being celebrated in the main market of the city. Meanwhile, an uncontrolled pickup injured 7 people present during Muharram near the municipality located in the city. After that, the pickup driver ran away from there to save himself, and in his panic, the pickup driver crushed several vehicles and also a bike rider.

Along with this, the wall of a house was also hit and damaged. From where the pickup driver tried to run away to save himself, the people of the community present in Muharram caught the pickup driver. After catching the driver, the people present there thrashed him fiercely, due to which the pickup driver got seriously injured.

The people injured in the collision of the pickup were taken to the district hospital with the help of police administration and local people. From where the condition of three people is critical, they have been referred to Higher Center Jaipur. Rest of the people are undergoing treatment at the district hospital. Superintendent of Police Harshvardhan Agarwala told that this is a matter of Kotwali police station area. Where around 7:00 pm, there was an injury due to the pickup of three-four people. Who were admitted to the district hospital from where three people were referred to Jaipur due to their critical condition.

The Superintendent of Police told that a case has been registered in this matter. Further police action is ongoing. The SP said that the matter of intoxication of the pickup driver has not been cleared yet. He said that at present the injured are undergoing treatment at the district hospital. Taking the matter seriously, Superintendent of Police Harshvardhan Agarwala has deployed heavy police force in the city.

At the same time, after the incident, the people of the community involved in Muharram gathered at the bus stand and protested. However, the officers of the police administration reached the spot and pacified the matter by convincing the people. At present, there is an atmosphere of peace in the city, but as a precautionary heavy police force is deployed in the city.