करंट लगने से युवक की मौत,डिस्कॉम की एफआरटी में करता था काम,ट्रांसफार्मर का फ्यूज बदलते हुआ हादसा

 0
करंट लगने से युवक की मौत,डिस्कॉम की एफआरटी में करता था काम,ट्रांसफार्मर का फ्यूज बदलते हुआ हादसा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

करंट लगने से युवक की मौत,डिस्कॉम की एफआरटी में करता था काम,ट्रांसफार्मर का फ्यूज बदलते हुआ हादसा

श्रीगंगानगर। करंट लगने से सोमवार देर रात जोधपुर डिस्कॉम की फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफआरटी) में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। वह ट्रांसफार्मर का फ्यूज बदलने का काम कर रहा था। हादसा श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर के वार्ड एक में हुआ।

21 साल का युवक अशोक पुत्र भंवरलाल रायसिहनगर इलाके गांव एक एफडी का रहने वाला था। केसरीसिंहपुर के वार्ड एक में सोमवार शाम ट्रांसफार्मर बदला गया था। रात को इसका फ्यूज उड़ गया। लोगों की सूचना पर फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में शामिल अशोक भी था।

इस दौरान शटडाउन लिया हुआ था। अशोक अभी खंभे पर चढकर फ्यूज बदल ही रहा था। इस दौरान लाइन में सप्लाई चालू हो गई। इससे वह खंभे पर चिपक गया। लाइन बंद करवाकर उसे खंभे से उतारा गया। खराब हालत को देखते हुए उसे श्रीगंगानगर के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक्सईएन ग्रामीण रिछपाल सिंह ने बताया कि केसरीसिंहपुर इलाके में युवक की मौत हो गई। युवक डिस्कॉम की एफआरटी का मेंबर था। वह प्राइवेट ठेकेदार के साथ काम करता था। मामले की जांच की जा रही है।

Youth died due to electrocution, used to work in Discom's FRT, accident while changing transformer's fuse

Shri Ganga Nagar. A young man working in the Fault Rectification Team (FRT) of Jodhpur Discom died late Monday night due to electrocution. He was doing the work of changing the fuse of the transformer. The accident took place in ward one of Kesrisinghpur in Sriganganagar.

21-year-old youth Ashok son of Bhanwarlal Raisihnagar area village was a resident of an FD. The transformer was changed on Monday evening in ward one of Kesrisinghpur. Its fuse blew in the night. On the information of the people, the fault rectification team reached the spot. Ashok was also included in this team.

During this the shutdown was taken. Ashok was still changing the fuse by climbing the pole. During this the supply in the line started. Due to this he got stuck on the pole. He was taken off the pole after the line was closed. Seeing the bad condition, he was brought to the Government Hospital in Sriganganagar, where the doctors declared him brought dead.

XEN villager Richpal Singh told that the youth died in Kesrisinghpur area. The youth was a member of FRT of Discom. He worked with a private contractor. The case is being investigated.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT