रंगीला की स्मृति में बांटे तुलसी के पौधे आमजन से की मतदान की अपील, वितरित किए स्टीकर

 0

रंगीला की स्मृति में बांटे तुलसी के पौधे आमजन से की मतदान की अपील, वितरित किए स्टीकर


बीकानेर, 24 अक्तूबर। खेल लेखक और समीक्षक झंवर लाल व्यास 'रंगीला' की स्मृति में मंगलवार को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। आचार्य चौक स्थित किसन जसोदा कुंज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमजन को 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान भी किया गया।


कार्यक्रम संयोजक दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है। यह पर्यावरण को स्वच्छ और मनुष्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बेहद उपयोगी है। इसी प्रकार लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा हो तथा प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इस उद्देश्य को ध्यान रखते हुए यह मुहीम चालू की गई है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा लगातार 18वें वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।


 रंगीला फाउंडेशन के अध्यक्ष बसंत आचार्य ने कहा कि खेल लेखन के क्षेत्र में रंगीला ने नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने शतरंज के अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर के रूप में बीकानेर का मान बढ़ाया। संस्था द्वारा उनकी स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम अनवरत रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

Tulsi saplings distributed in memory of Rangeela, appeal to common people to vote, stickers distributed


Bikaner, 24 October. Tulsi saplings were distributed on Tuesday in memory of sports writer and critic Jhanwar Lal Vyas 'Rangeela'. During the program organized at Kisan Jasoda Kunj complex located at Acharya Chowk, the common people were also called upon to use their franchise in the assembly elections to be held on 25th November.


Program coordinator Durga Shankar Acharya told that the Tulsi plant is full of medicinal properties. It is very useful in keeping the environment clean and humans healthy. Similarly, voting is also very important to strengthen democracy. He said that this campaign has been started keeping in mind the objective that every house should have a Tulsi plant and every voter should exercise his franchise. He told that this program has been organized by the organization for the 18th consecutive year.


Rangeela Foundation President Basant Acharya said that Rangeela established new dimensions in the field of sports writing. He increased the prestige of Bikaner as an international arbiter of chess. Various programs are being organized continuously by the organization in his memory.


During this, the people present there took the oath of voting. Voter awareness related stickers were distributed by the organization and these were also pasted on various two-wheelers. Many people including Chandrashekhar Acharya, Mohit Vyas, Avinash Acharya, Surendra Shrimali, Rohit Vyas, Krishna Acharya, Kailash Purohit, Kishore Purohit participated in the program. Before this, everyone lit a lamp in front of Rangeela's portrait and offered floral tributes.


इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मतदान की शपथ ली। संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता से जुड़े स्टीकर वितरित किए गए तथा विभिन्न दुपहिया वाहनों पर इन्हें चस्पा भी किया गया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर आचार्य, मोहित व्यास, अविनाश आचार्य, सुरेंद्र श्रीमाली, रोहित व्यास, कृष्णा आचार्य, कैलाश पुरोहित, किशोर पुरोहित सहित अनेक लोगों की भागीदारी रही। इससे पहले सभी ने रंगीला के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।