राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी, सामने आई ये वजह

विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी पैनल पर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं की आपसी खींचतान से परेशान आलाकमान ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष को मंगलवार को जयपुर भेजा।

 0
राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी, सामने आई ये वजह

राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने में हो रही देरी, सामने आई ये वजह

विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी पैनल पर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं की आपसी खींचतान से परेशान आलाकमान ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष को मंगलवार को जयपुर भेजा। वे शाम को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। यहां दिल्ली से भेजे गए फार्मूले तु के अनुसार उन सीट और प्रत्याशियों के नाम पर लम्बी मंत्रणा हुई, जिसे पहली सूची में शामिल किया जाना है। 

शीर्ष हु नेताओं के बीच आपसी सहमति बनाने के प्रयास किए गए। सूत्रों के मुताबिक पहली सूची में कुछ सीटों को छोड़कर लगभग सहमति बन गई है। अब आलाकमान के पास केवल एक सूची जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा बुधवार को जयपुर आएंगे और उन्हें भी इस बैठक का रिजल्ट बताना है। इसी कारण प्रत्याशियों की पहली सूची के लिए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। सूत्रों के मुताबिक टिकटों की अब जो सूची तैयार हो रही है, उसमें संघ की भूमिका मुख्य रूप से होगी। कुछ नेता सुबह अम्बाबाडी में संघ के स्वास्तिक भवन पहुंचे और संघचालक से लम्बी मंत्रणा की। अभी 65 में से 40-45 सीट की लिस्ट तैयार होगी। पहले यह बैठक भाजपा कार्यालय में होनी थी, लेकिन एनवक्त पर स्थान बदलकर वैशाली नगर इलाके में की गई।

ये सीट कतार में.
सरदारशहर, सुजानगढ़, अंता, हवामहल, आदर्श नगर, बानसूर, अलवर ग्रामीण, बांदीकुई, दूदू, तिजारा, बिलाड़ा, झुंझुनूं, डूंगरगढ़, सादुलपुर, डूंगरपुर, कोटपूतली, मांडल, कोलायत, भादरा, गंगानगर, बायतू, खेरवाड़ा, नाथद्वारा, सहाड़ा, सीकर, बामनवास, सवाईमाधोपुर, टोंक, मसूदा, केकड़ी।

इस खामी पर नाराज था आलाकमान
दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में प्रदेश के कुछ शीर्ष नेताओं ने अलग-अलग सूची सौंपी। इसमें आपसी तालमेल का अभाव रहा और उसमें कई सीट पर 'अपनों' के नाम लिख दिए गए। आलाकमान की सूची से भी ज्यादातर नाम मैच नहीं हुए। एकजुट होकर प्रत्याशी पैनल सूची तैयार नहीं की गई।

बड़े नेताओं को बनाएंगे रणनीतिकार!
पार्टी आलाकमान संकेत दे चुका है कि अब कुछ शीर्ष नेता चुनाव लड़ने की बजाय रणनीतिकार की भूमिका में आएं। इनमें वरिष्ठ नेता और सांसद भी हो सकते हैं। ऐसे कुछ नेताओं की नींद उड़ी हुई है, जो खुद के नाम को इस संकेत से जोड़कर देख रहे हैं।

फॉर्मूला और चयन की प्रक्रिया
- प्रत्याशी की अधिकतम उम्र सीमा 75 वर्ष।
- बागी होकर वापस पार्टी में लौटे नेताओं को चुनाव लड़ाने का क्या फॉर्मूला हो ।
- खींचतान बंद, केवल आपसी समन्वय से आगे बढ़ना ।
- चिह्नित सांसदों के लिए विधानसभा सीट चयन ।

पहले इन पर चल रही नाम की माथापच्ची
तिजारा, लक्ष्मणगढ़-राजगढ़, बागीदोरा, कुशलगढ़, शिव, बाड़मेर, गुढ़ामालानी, चौहटन, कामां, डीग- कुम्हेर, हिण्डोली, महुआ, सिकराय, दौसा, लालसोट, बाड़ी, राजाखेड़ा, सागवाड़ा, चौरासी, कोटपूतली, बस्सी, सांचौर, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, ओसियां, सरदारपुरा, लूनी, टोडाभीम, हिण्डौन, करौली, सपोटरा, लाडनूं, डीडवाना, खींवसर, धोद, दांतारामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, वल्लभनगर ।

There is a delay in releasing the list of BJP candidates in Rajasthan, this is the reason revealed

Troubled by the mutual tussle between top leaders of the state BJP on the candidate panel for the assembly elections, the high command asked National Organization General Secretary B.L. Sent Santosh to Jaipur on Tuesday. He attended the state BJP core committee meeting in the evening. Here, according to the formula sent from Delhi, a long consultation took place on the seats and names of candidates which are to be included in the first list.

Efforts were made to create mutual consensus among the top leaders. According to sources, except for a few seats in the first list, almost a consensus has been reached. Now only one list will go to the high command. National President J. P. Nadda will come to Jaipur on Wednesday and he also has to tell the result of this meeting. That is why this meeting is very important for the first list of candidates. According to sources, the Sangh will play a major role in the list of tickets which is now being prepared. Some leaders reached Sangh's Swastik Bhavan in Ambabadi in the morning and had a long discussion with the Sanghchalak. Now the list of 40-45 seats out of 65 will be ready. Earlier this meeting was to be held in the BJP office, but later the venue was changed to Vaishali Nagar area.

This seat is in the queue.
Sardarshahar, Sujangarh, Anta, Hawamahal, Adarsh Nagar, Bansur, Alwar Rural, Bandikui, Dudu, Tijara, Bilara, Jhunjhunu, Dungargarh, Sadulpur, Dungarpur, Kotputli, Mandal, Kolayat, Bhadra, Ganganagar, Baytu, Kherwara, Nathdwara, Sahada, Sikar, Bamanwas, Sawai Madhopur, Tonk, Masuda, Kekri.

The high command was angry over this flaw
Some top leaders of the state submitted separate lists in the meeting of the Central Election Committee in Delhi. There was a lack of mutual coordination and names of our own people were written on many seats. Most of the names did not match even with the high command list. The candidate panel list was not prepared unitedly.

Will make great leaders strategists!
The party high command has indicated that now some top leaders should come into the role of strategists instead of contesting elections. These may also include senior leaders and MPs. Some leaders are losing sleep as they are linking their names with this symbol.

Formula and selection process
- Maximum age limit of the candidate is 75 years.
- What should be the formula to contest elections for the leaders who have rebelled and returned to the party?
- Stop the tussle, move forward only with mutual coordination.
- Assembly seat selection for identified MPs.

First of all, there is a dispute over the names of these people.
Tijara, Laxmangarh-Rajgarh, Bagidora, Kushalgarh, Shiv, Barmer, Gudhamalani, Chauhtan, Kaman, Deeg-Kumher, Hindoli, Mahua, Sikrai, Dausa, Lalsot, Bari, Rajkheda, Sagwara, Chaurasi, Kotputli, Bassi, Sanchore, Mandawa, Nawalgarh, Udaipurwati, Khetri, Osian, Sardarpura, Luni, Todabhim, Hindaun, Karauli, Sapotra, Ladnun, Didwana, Khinvsar, Dhod, Dantaramgarh, Fatehpur, Laxmangarh, Vallabhnagar.