विश्व कप में एक दिन शेष, जानें मोबाइल और टीवी पर फ्री में कहां देख सकते हैं सभी मैच

भारतीय टीम की नजर तीसरी बार चैंपियन बनने पर है। उसने 1983 और 2011 में खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी तब विश्व कप का आयोजन भारत में ही हुआ था। ऐसे में इस बार भी टीम से खिताब की उम्मीदें हैं।

 0
विश्व कप में एक दिन शेष, जानें मोबाइल और टीवी पर फ्री में कहां देख सकते हैं सभी मैच
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

विश्व कप में एक दिन शेष, जानें मोबाइल और टीवी पर फ्री में कहां देख सकते हैं सभी मैच

वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण गुरुवार से शुरू हो रहा है। पांच अक्तूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी होगा। भारतीय टीम की नजर तीसरी बार चैंपियन बनने पर है। उसने 1983 और 2011 में खिताब अपने नाम किया था। पिछली बार जब टीम इंडिया चैंपियन बनी थी तब विश्व कप का आयोजन भारत में ही हुआ था। ऐसे में इस बार भी टीम से खिताब की उम्मीदें हैं।

विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगा। 10 में से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था। तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

हम विश्व कप के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां दे रहे हैं:

विश्व कप का आयोजन कब से कब तक होगा?

विश्व कप का आयोजन पांच अक्तूबर से लेकर 19 नवंबर तक होगा।

विश्व कप में कितनी टीमें भाग ले रही हैं?
विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही हैं। मेजबान भारत के अलावा, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और इंग्लैंड हिस्सा ले रहा है।

विश्व कप का उद्घाटन और फाइनल मैच कहां आयोजित होगा?
विश्व कप का उद्घाटन मैच पांच अक्तूबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

भारत का पहला मैच कब और किससे है?
भारत का पहला मैच पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

विश्व कप के मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
विश्व कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में भारत के मैचों के अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला देख सकेंगे।

विश्व कप के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां उपलब्ध होगी?
विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेने पड़ेंगे। साथ ही विश्व कप से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।

One day left in the World Cup, know where you can watch all the matches for free on mobile and TV

The 13th edition of the ODI World Cup starts from Thursday. The inaugural match will be played between defending champions England and New Zealand on October 5. This match will be held at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. The final match will also be held on the same ground on November 19. The Indian team is eyeing becoming champion for the third time. He had won the title in 1983 and 2011. Last time when Team India became champion, the World Cup was organized in India only. In such a situation, there are expectations of title from the team this time too.

World Cup matches will be played in 10 cities of India. There are competitions in Hyderabad, Ahmedabad, Dharamshala, Delhi, Chennai, Lucknow, Pune, Bengaluru, Mumbai and Kolkata. A total of 10 teams will participate in this World Cup. The tournament will be organized in round robin format. The top four teams out of 10 will advance to the semi-finals. Last time the World Cup was organized in England in the same format. Then the English team defeated New Zealand in the final.

We are giving you all the information related to the live telecast of the World Cup here:

When and how long will the World Cup be held?
The World Cup will be held from October 5 to November 19.

How many teams are participating in the World Cup?
10 teams are participating in the World Cup. Apart from host India, Sri Lanka, Pakistan, Bangladesh, Afghanistan, Australia, New Zealand, South Africa, Netherlands and England are taking part.

Where will the opening and final matches of the World Cup be held?
The opening match of the World Cup will be held on October 5 at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. The final match will be played on this ground on November 19.

When and against whom is India's first match?
India's first match will be against five-time champions Australia at the MA Chidambaram Stadium in Chennai.

On which TV channel can you watch World Cup matches in India?
The World Cup matches will be telecast live on Star Sports Network. Fans can enjoy the match in different languages on Star Sports channels. At the same time, viewers using DD Free Dish will be able to watch India's matches and semi-finals and final matches for free on DD Sports.

Where will live streaming of World Cup matches be available in India?
You can watch World Cup matches online on Disney + Hotstar app. You will be able to watch the match for free on mobile. To watch on laptop or smart TV, you will have to pay and subscribe. You can also read news related to the World Cup on Amarujala.com.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT