IND vs PAK Live Streaming: अहमदाबाद में 18 साल बाद पाकिस्तान से वनडे खेलेगा भारत, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच

India vs Pakistan 2023 World Cup Live Streaming, Telecast: भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच में नहीं हारी है। टीम इंडिया ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम जीत के इस क्रम को जारी रखना चाहेगी।

 0
IND vs PAK Live Streaming: अहमदाबाद में 18 साल बाद पाकिस्तान से वनडे खेलेगा भारत, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

IND vs PAK Live Streaming: अहमदाबाद में 18 साल बाद पाकिस्तान से वनडे खेलेगा भारत, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच

विश्व कप का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार (15 अक्तूबर) को खेला जाएगा। भारतीय टीम 18 साल बाद अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मैच खेलेगी। पिछली बार 2005 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने हुई थीं तब पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत मिली थी। भारतीय टीम उस हार का बदला लेना भी चाहेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। एक टेस्ट, एक वनडे और एक टी20 में दोनों टीमें यहां एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। 1987 में टेस्ट में ड्रॉ हुआ था। 2005 में भारतीय टीम वनडे में हारी थी और 2012 में टी20 में भारत को 11 रन से जीत मिली थी।

विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा भारत
भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच में नहीं हारी है। टीम इंडिया ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम जीत के इस क्रम को जारी रखना चाहेगी। टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। 1996 (बंगलूरू) और 2011 (मोहाली) में भारत को जीत मिली थी।

शानदार फॉर्म में दोनों टीमें
वनडे विश्व कप के मौजूदा संस्करण में दोनों टीमों का फॉर्म शानदार रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था। अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी।

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच शनिवार (14 अक्तूबर) को खेला जाएगा।

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : सोशल मीडिया

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा।

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारत में किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।

भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : सोशल मीडिया

विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
विश्व कप के मैच ऑनलाइन आप डिज्नी + हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं। मोबाइल पर आप फ्री में मैच देख सकेंगे। लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। साथ ही विश्व कप से जुड़ी खबरें mycitydilse.com पर पढ़ सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/ रविचंद्रन अश्विन।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।

IND vs PAK Live Streaming: India will play ODI with Pakistan after 18 years in Ahmedabad, you will be able to watch the match for free like this

The 12th match of the World Cup will be played between India and Pakistan. This match will be played on Saturday (October 15) at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. The Indian team will play an ODI match against Pakistan in Ahmedabad after 18 years. The last time the two teams faced each other here in 2005, Pakistan had won by three wickets. The Indian team would also like to avenge that defeat.

So far three matches have taken place between India and Pakistan in Ahmedabad. Both the teams have played against each other here in one Test, one ODI and one T20. There was a draw in the test in 1987. In 2005, the Indian team lost in the ODI and in 2012, India won by 11 runs in the T20.

India did not lose to Pakistan in the World Cup
The Indian team has not lost a single match against Pakistan in the ODI World Cup. Team India has defeated Pakistan in 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 and 2019. The Indian team would like to continue this winning streak. Team India will play against Pakistan for the third time in the World Cup on its home ground. India had won in 1996 (Bangalore) and 2011 (Mohali).

Both teams in great form
The form of both the teams has been excellent in the current edition of the ODI World Cup. India has won against Australia and Afghanistan. At the same time, Pakistan had defeated Netherlands and Sri Lanka. Now Rohit Sharma and Babar Azam will have their eyes on scoring a hat-trick of victory.

When will the India vs Pakistan match be played in the World Cup?
India vs Pakistan match will be played on Saturday (October 14).

Where will the India vs Pakistan match be played in the World Cup?
India vs Pakistan match will be played at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

India vs Pakistan - Photo : Social Media

What time will the India vs Pakistan match start in the World Cup?
India vs Pakistan match will start at 2 pm Indian time. The toss will take place half an hour before this i.e. at 1:30 pm.


On which TV channel can you watch India vs Pakistan match in World Cup in India?
The India vs Pakistan match will be telecast live on Star Sports Network. Fans can enjoy the match in different languages on Star Sports channels. Viewers using DD Free Dish will be able to watch the match for free on DD Sports.

India vs Pakistan - Photo : Social Media

Where will live streaming of India vs Pakistan match be available in the World Cup?
You can watch World Cup matches online on Disney + Hotstar app. You will be able to watch the match for free on mobile. To watch on laptop or smart TV, you will have to pay and subscribe. You can also read news related to the World Cup on mycitydilse.com.

Probable playing-11 of both the teams
India: Rohit Sharma (captain), Ishan Kishan/Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul (wicketkeeper), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Mohammed Shami/Ravichandran Ashwin.

Pakistan: Abdullah Shafiq, Imam ul Haq, Babar Azam (captain), Mohammad Rizwan (wicketkeeper), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Hasan Ali, Shaheen Shah Afridi, Haris Rauf.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT