राजस्थान की 3 बेटियों ने किया ऐसा काम,मिली समर्थन और बधाई, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी की बधाईयाँ

 0
राजस्थान की 3 बेटियों ने किया ऐसा काम,मिली समर्थन और बधाई, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी की बधाईयाँ
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान की 3 बेटियों ने किया ऐसा काम,मिली समर्थन और बधाई, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी की बधाईयाँ

गुजरात के अहमदाबाद में 11 जनवरी से शुरू होने वाली नेशनल अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होगा. इसमें राजस्थान के बाड़मेर जिले की 3 लड़कियों का चयन हुआ है. चयन के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता इन बेटियों की तारीफ कर रहे हैं.

राजस्थान की 3 बेटियों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने सपने को साकार किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता और सोशल मीडिया पर हर कोई इन बेटियों की तारीफ कर रहे हैं. बाड़मेर जिले की तीन बेटियों ने परचम लहराते हुए नेशनल अंडर-19 क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है. अब तीनों गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल अंडर-19 क्रिकेट में अपना दमखम दिखाएगी.

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में 11 जनवरी से शुरू होने वाली नेशनल अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होगा. इसमें राजस्थान के बाड़मेर जिले की 3 लड़कियों का चयन हुआ है. चयन के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेताओं ने एक्स पर इन बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

राष्ट्रीय स्तर पर 25 लड़कियों का हुआ चयन
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से राष्ट्रीय स्तर पर 25 लड़कियों का चयन हुआ है. इसमें तीन लड़कियां बाड़मेर जिले की है. बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड क्षेत्र के खोथों की ढाणी स्कूल की वर्षा जाखड़, शहीद प्रेमसिंह स्कूल की कमला और साथुनी बाड़मेर की छात्रा अनीता का नेशनल अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है. टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को क्रिकेट की प्रेक्टिस करवाई जा रही है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि 'राजस्थान की लाडली ने बढ़ाया वीर भूमि का गौरव. बायतु के छोटे से गांव खोथो की ढाणी की प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ जी ने अपने अद्भुत खेल कौशल का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होकर समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है.

बिटिया वर्षा द्वारा अनेक संघर्षों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल करना अभिनंदनीय व प्रेरणास्पद है. वह असंख्य खिलाड़ियों और बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है. आपको हृदयतल से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं. आप इसी तरह प्रदेश व देश का मानवर्धन करती रहें.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दी बधाई
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर की बेटी के चयन को सुखद बताते हुए एक्स पर लिखा कि खोथो की ढाणी, बायतु (बालोतरा) निवासी प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन का समाचार सुन गर्व हुआ. हमारी बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवा रही है. नारी शक्ति का परिचय दे रही है. उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.

3 daughters of Rajasthan did such work, received support and congratulations, Chief Minister and former Chief Minister also congratulated

The National Under-19 Girls Cricket Tournament will be held from 11 January to 14 January, starting from 11 January in Ahmedabad, Gujarat. In this, 3 girls from Barmer district of Rajasthan have been selected. After the selection, there is a wave of happiness among his family members and villagers. Regarding this, from the Chief Minister to all the big leaders are praising these daughters.

Three daughters of Rajasthan have fulfilled their dreams despite adverse circumstances. Regarding this, everyone from the Chief Minister to all the big leaders and on social media are praising these daughters. Three daughters of Barmer district have made their place in National Under-19 Cricket by flying the flag. Now all three will show their strength in the National Under-19 Cricket in Ahmedabad, Gujarat.

Actually, the National Under-19 Girls Cricket Tournament, starting from January 11, will be held from January 11 to January 14 in Ahmedabad, Gujarat. In this, 3 girls from Barmer district of Rajasthan have been selected. After the selection, there is a wave of happiness among his family members and villagers. On the other hand, Chief Minister Bhajan Lal Sharma, former Chief Minister Vasundhara Raje and other leaders have congratulated these daughters on their birthday and wished them a bright future.

25 girls selected at national level
25 girls have been selected at the national level from different districts of the state. In this, three girls are from Barmer district. Varsha Jakhar of Khothon Ki Dhani School of Baytu subdivision area of Barmer district, Kamla of Shaheed Premsingh School and Anita of Sathuni Barmer have been selected in the National Under-19 Girls Cricket Competition. Players are being made to practice cricket before the tournament.

CM Bhajanlal Sharma congratulated
Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma has written on his X handle that 'The darling of Rajasthan increased the pride of the brave land. Varsha Jakhar ji, the talented daughter of Khotho Ki Dhani, a small village of Baytu, has shown her amazing sports skills and made all the people of the state proud by getting selected in the Under-19 cricket team at the national level.

It is commendable and inspiring for daughter Varsha to achieve this feat despite many struggles. He is an unmatched inspiration for countless players and children. Heartfelt congratulations to you and many best wishes for your bright future. May you continue to glorify the state and the country in this manner.

Former CM Vasundhara Raje congratulated
At the same time, former Chief Minister Vasundhara Raje, while describing the selection of Barmer's daughter as happy, wrote on X that she was proud to hear the news of the selection of talented daughter Varsha Jakhar, a resident of Khotho ki Dhani, Baytu (Balotra), in the national level Under-19 cricket team. Our daughters are proving their mettle in the field of education as well as sports. Women are showing power. Best wishes for a bright future.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT