India vs Pakistan: मियांदाद के घर रात 3 बजे तक पार्टी, मोरे के नाम पर बेटी का नाम, बुमराह के बेटे को गिफ्ट... भारत-पाक खिलाड़ियों की दोस्ती के किस्से

 0
India vs Pakistan: मियांदाद के घर रात 3 बजे तक पार्टी, मोरे के नाम पर बेटी का नाम, बुमराह के बेटे को गिफ्ट... भारत-पाक खिलाड़ियों की दोस्ती के किस्से
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

India vs Pakistan: मियांदाद के घर रात 3 बजे तक पार्टी, मोरे के नाम पर बेटी का नाम, बुमराह के बेटे को गिफ्ट... भारत-पाक खिलाड़ियों की दोस्ती के किस्से

क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी युद्ध जैसे माहौल में खेला जाता है. खिलाड़ियों की आपसी कहासुनी, बहस को दोनों देशों के रिश्तों के तौर पर पेश किया जाता है. लेकिन ये सच नहीं है. खेल के मैदान के बाहर खिलाड़ियों का रिश्ता अलग होता है. कई बार मैदान पर हमने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी या बहस देखी होगी. लेकिन मैच के बाद ये खिलाड़ी आपस में मिलकर बैठकर बात करते हैं, एक दूसरे का हालचाल लेते हैं. वर्ल्ड कप 1992 में  भारत-पाक मैच के दौरान जावेद मियांदाद ने भारतीय खिलाड़ी का मजाक उड़ाया था. उनकी नकल करके उछल-कूद की थी. आज भी फैंस उस घटना को याद करते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि मैदान के बाहर जावेद मियांदाद और किरण मोरे अच्छे दोस्त हैं. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की दोस्ती के कई किस्से फेमस हैं. चलिए आपको कुछ ऐसे ही किस्से बताते हैं.

साल 1992 की घटना पर हंसते हैं मोरे और मियांदाद-

वर्ल्ड कप 1992 में सिडनी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच के दौरान जावेद मियांदाद ने किरण मोरे का मजाक उड़ाया था. मियांदाद ने मोरे की तरह उछल-कूद की नकल की थी. इस घटना को याद करके दोनों खिलाड़ी अब हंसते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जावेद मियांदाद का कहना है कि वो तो चलता रहता है. प्यार था. दोस्ती थी. जो कुछ भी होता है, वो मैदान तक ही रहता है. शाम को हम एक-दूसरे के साथ बैठते हैं और इसको लेकर मजाक करते हैं और एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं. एक दिन दुनिया दोनों देशों के बीच के प्यार को समझेगी. उनका कहना है कि लोग क्रिकेट से बहुत गलत चीजें ले रहे हैं. आपको बता दें कि जावेद मियांदाद का परिवार विभाजन के बाद कराची गया था. उनके पिता गुजरात के पालनपुर के नवाब के घर पर काम करते थे.

लाहौर में मियांदाद के घर पर 3 बजे तक पार्टी-

वर्ल्ड कप में मोरे-मियांदाद के बीच की घटना को बार-बार याद दिलाया जाता है. लेकिन उन दोनों के संबंधों को शायद ही याद किया जाता है. लाहौर में मियांदाद ने अपने घर पर किरण मोरे के लिए पार्टी आयोजित की. इसमें किरण मोरे के साथ दिलीप वेंगसरकर और विश्वनाथ भी शामिल हुए. ये भारतीय खिलाड़ी मियांदाद के घर पर सुबह 3 बजे तक रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने जावेद मियांदाद के खाने और कहानियों की तारीफ की. जावेद मियांदाद, जहीर अब्बास आज भी दिवाली पर इन भारतीय खिलाड़ियों को फोन करते हैं और ईद पर ये अपने पाकिस्तानी दोस्तों को फोन पर बधाई देते हैं.

भारत-पाक खिलाड़ियों की फैमिली की शॉपिंग-

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जावेद मियांदाद ने याद किया कि जब पाकिस्तान टीम का भारत दौरा होता था तो हमारे परिवार एक साथ होते थे. दिन जब हम मैच खेल रहे होते थे, तब वेंगसरकर की पत्नी मेरी पत्नी को लेकर शॉपिंग के लिए बाहर जाती थीं. उस दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती थी.

मियांदाद ने याद किया आखिरी वर्ल्ड कप-

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप भारत में खेला था. वो उन पलों को याद करते हैं. उनका कहना है कि उस समय खेल की ये स्थिति नहीं थी. फैंस भी इस तरह की डिमांड नहीं करते थे, वे क्षमाशील थे. आजकल हर कोई सिर्फ हार और जीत की सोचता है. दो टीमें खेल रही हैं, एक को जीतना है, दूसरे को हारना है. जो अच्छा खेलता है, जीतने का हकदार है. वो कहते हैं कि ये एक दिन का वर्ल्ड कप है, लेकिन क्रिकेट एक दिन का नहीं है. जब तक जिंदगी है, तब तक वो है.

कायम है भारत-पाक खिलाड़ियों में दोस्ती-

दोनों देशों के खिलाड़ी आज भी इस दोस्ती को जारी रखे हुए हैं. इसका नजारा एशिया कप में भी देखने को मिला. जहां विराट कोहली और हारिस रऊफ गले लगे. जबकि शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह के नवजात बच्चे के लिए गिफ्ट दिए. जावेद मियांदाद इस बात की सराहना करते हैं. उनका कहना है कि ये खिलाड़ी भारत-पाक क्रिकेटर्स की दोस्ती को बनाए रखा है. मियांदाद ने विराट कोहली और अफरीदी को बधाई भी दी. उनका कहना है कि ये हमेशा से चला आ रहा है. लेकिन पहले और अब में एक अंतर आ गया है. अब सोशल मीडिया है. जबकि पहले हमारी दोस्ती ऑफ फील्ड होती थी, जिसे कोई पहचानता नहीं था.

जब पाक खिलाड़ियों ने खेली थी होली-

किरण मोरे ने बैंगलोर में एक टेस्ट मैच की घटना को याद किया, जब दोनों टीमों ने मिलकर होली खेली थी. उनका कहना है कि हमने होली खेली और अलगे दिन मैदान पर थे और दोनों तरफ के खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा थी. अगर आज ऐसा हुआ होता तो पूरा मीडिया वहां पहुंच जाता और अपने प्रतिद्वंदियों के साथ दोस्ती वाला व्यवहार करने के हमसे सवाल पूछता.

मोरे के नाम पर अब्दुल रकीब ने रखा बेटी का नाम-

टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले से किरण मोरे की दोस्ती पाकिस्तान के एक क्रिकेटर अब्दुल रकीब से थी. दोनों की मुलाकात इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी. मोरे याद करते हैं कि वह मुझसे सीनियर थे और मेरा ख्याल रखते थे. बाद में वो पाकिस्तान के लिए खेले और हम अच्छे दोस्त बने गए. मोरे बताते हैं कि उनकी दोस्ती आज भी है. किरण मोरे बताते हैं कि अब्दुल रकीब ने अपनी बेटी का नाम मेरे नाम पर रखा है. लड़ी बड़ी हो गई है. अक्सर फोन करती है. बाद में अब्दुल हबीब बैंक के उपाध्यक्ष बन गए. वो सलेक्टर और मैनेजर भी थे. वो हमेशा मेरे संपर्क में रहते हैं और मेरी मां के बारे में पूछते हैं. किरण मोरे बताते हैं कि साल 2004 में मैं पाकिस्तान गया था तो उन्होंने मेरी मेजबानी की थी.

प्रभाकर ने सरफराज ने सीखी रिवर्स-स्विंग गेंदबाजी-

किरण मोरे साल 1989 के दौरान एक भव्य पार्टी की याद ताजा करते हैं. किरण मोरे बताते हैं कि उस पार्टी में कई पूर्व क्रिकेटर भी शामिल थे. वो एक ऐसी शाम थी, जब मनोज प्रभाकर ने रिवर्स-स्विंग गेंदबाजी करना सीखी थी. किरण मोरे याद करते हैं कि सरफराज नवाज भी पार्टी में थी. प्रभाकर ने उनको चाबी दिया. हमारे मैनेजर चंदू बोर्डे भी वहां थे. उन्होंने सरफराज को ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के विकेटों को याद दिलाया और कहा कि पाजी, गेंद कैसे बनाते हैं? मोरे कहते हैं कि अगले दिन नेट्स पर प्रभाकर गेंद स्विंग करा रहे थे.

India vs Pakistan: Party at Miandad's house till 3 am, daughter named after More, gift to Bumrah's son... Stories of friendship between India and Pakistan players.
 
The match between India and Pakistan on the cricket field is also played in a war-like atmosphere. The mutual squabbles and debates between the players are presented as relations between the two countries. But this is not true. The relationship between players outside the playing field is different. Many times we might have seen altercations or debates between the players of India and Pakistan on the field. But after the match, these players sit together and talk and inquire about each other's well-being. Javed Miandad had made fun of the Indian player during the India-Pakistan match in the World Cup 1992. I jumped and imitated him. Even today fans remember that incident. But you know that outside the field, Javed Miandad and Kiran More are good friends. Many stories of friendship between players of India and Pakistan are famous. Let us tell you some such stories.
 
More and Miandad laugh at the incident of 1992-
 
In the World Cup 1992, the match was played between India and Pakistan in Sydney. During this match, Javed Miandad made fun of Kiran More. Miandad had imitated More's jumping. Both the players laugh now remembering this incident. According to the report of Indian Express, Javed Miandad says that he keeps going. There was love. There was friendship. Whatever happens, it remains on the field only. In the evening we sit with each other and joke about it and tease each other. One day the world will understand the love between the two countries. He says that people are taking very wrong things from cricket. Let us tell you that Javed Miandad's family had gone to Karachi after partition. His father worked at the house of the Nawab of Palanpur, Gujarat.
 
Party at Miandad's house in Lahore till 3 o'clock-
 
The incident between More and Miandad is reminded again and again in the World Cup. But their relationship is hardly remembered. Miandad organized a party for Kiran More at his home in Lahore. Along with Kiran More, Dilip Vengsarkar and Vishwanath also participated in this. These Indian players stayed at Miandad's house till 3 in the morning. Indian players praised Javed Miandad's food and stories. Javed Miandad, Zaheer Abbas even today call these Indian players on Diwali and on Eid they congratulate their Pakistani friends on phone.
 
Shopping of families of India-Pak players-
 
According to the report of Indian Express, Javed Miandad recalled that when Pakistan team toured India, our families used to be together. During the day, when we were playing matches, Vengsarkar's wife would take my wife out for shopping. There was no problem of any kind during that time.
 
Miandad remembered the last World Cup-
 
Pakistan's legendary player Javed Miandad played his last World Cup in India. He remembers those moments. He says that this was not the state of the game at that time. Even the fans did not make such demands, they were forgiving. Nowadays everyone thinks only about victory and defeat. Two teams are playing, one has to win, the other has to lose. Whoever plays well deserves to win. They say that this is a one-day World Cup, but cricket is not for one day. As long as there is life, there is that.
 
Friendship continues between India and Pakistan players-
 
Players of both the countries are continuing this friendship even today. This was seen in the Asia Cup also. Where Virat Kohli and Haris Rauf hugged. While Shaheen Afridi gave gifts for Jasprit Bumrah's newborn child. Javed Miandad appreciates this. He says that these players have maintained the friendship between India and Pakistan cricketers. Miandad also congratulated Virat Kohli and Afridi. He says that this has been going on forever. But there is a difference between before and now. Now there is social media. Whereas earlier our friendship was off field, which no one recognized.
 
When Pakistani players played Holi-
 
Kiran More recalled an incident of a Test match in Bangalore, when both the teams played Holi together. He says that we played Holi and the next day we were on the field and there was competition between the players on both sides. If this had happened today, the entire media would have reached there and asked us questions about behaving in a friendly manner with our rivals.
 
Abdul Rakib named his daughter after Moray-
 
Before playing for Team India, Kiran More was friends with a Pakistani cricketer Abdul Rakib. Both of them met while playing league cricket in England. More recalls that he was senior to me and took care of me. Later he played for Pakistan and we became good friends. More tells that their friendship is still there. Kiran More says that Abdul Rakib has named his daughter after me. The fight has become bigger. Calls often. Later Abdul Habib became the vice president of the bank. He was also a selector and manager. He always stays in touch with me and asks about my mother. Kiran More tells that when I went to Pakistan in 2004, he hosted me.
Sarfaraz learned reverse-swing bowling from Prabhakar-
 
Kiran More reminisces about a grand party during the year 1989. Kiran More tells that many former cricketers were also included in that party. That was an evening when Manoj Prabhakar learned reverse-swing bowling. Kiran More recalls that Sarfaraz Nawaz was also in the party. Prabhakar gave him the keys. Our manager Chandu Borde was also there. He reminded Sarfaraz about the wickets of the Australian series and said, 'Paaji, how do you make the ball?' More says that the next day Prabhakar was swinging the ball in the nets.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT