राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा की 5वीं लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस वक्त हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

 0
राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा की 5वीं लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस वक्त हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

 

राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा की 5वीं लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस वक्त हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पांचवीं लिस्ट को लेकर अब इंतजार अपने चरम पर पहुंच चुका है। दरअसल आज रविवार होने के चलते नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा। वहीं कल यानी सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। अभी भी भाजपा को 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि भाजपा आज दोपहर या फिर देर रात तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

भाजपा ने राजस्थान चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों की चार सूची जारी की है। पहली सूची में 41, दूसरी में 83, तीसरी में 58 और चौथी में 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस तरह भाजपा ने अब तक 184 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि भाजपा ने अभी तक हनुमानगढ़, चूरू, शाहपुरा, विराटनगर, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, राजाखेड़ा, मसूदा, शेरगढ़, बाड़मेर, पचपदरा, मावली, पीपल्दा, कोटा उत्तर और सरदारशहर से अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने शनिवार देर रात को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी की। कांग्रेस ने 23 सीटों के साथ अब 179 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन सीटों में से पार्टी ने भरतपुर सीट राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस ने हवामहल से मंत्री महेश जोशी का टिकट काट दिया और उनकी जगह आर आर तिवारी को मैदान में उतारा है। राज्य में मतदान 25 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है।

Rajasthan Assembly Elections: Big update regarding BJP's 5th list, candidates may be announced at this time

The wait for the fifth list of Bharatiya Janata Party (BJP) for the Rajasthan Assembly elections has now reached its peak. Actually, today being Sunday, nominations will not be filed. Tomorrow i.e. Monday is the last day of nomination. BJP still has to announce its candidates on 16 seats. In such a situation, it is feared that BJP may announce its candidates by this afternoon or late night.

BJP has so far released four lists of candidates for Rajasthan elections. Names of 41 candidates have been announced in the first list, 83 in the second, 58 in the third and 2 in the fourth. In this way, BJP has so far fielded 184 candidates. Let us tell you that BJP has not yet announced its candidates from Hanumangarh, Churu, Shahpura, Viratnagar, Kishanpol, Adarsh Nagar, Civil Lines, Rajkheda, Masuda, Shergarh, Barmer, Pachpadra, Mavli, Pipalda, Kota North and Sardarshahar.

On the other hand, Congress released its sixth list of 23 candidates for the upcoming assembly elections in Rajasthan late on Saturday night. Congress has now announced candidates for 179 seats with the addition of 23 seats. Of these seats, the party has left Bharatpur seat for Rashtriya Lok Dal (RLD). Congress has canceled the ticket of minister Mahesh Joshi from Hawamahal and has fielded RR Tiwari in his place. Voting in the state will take place on November 25 and counting of votes is scheduled for December 3.