अस्पताल प्रशासन के खिलाफ.....नर्सिंग आफिसर्स व पैरामेडिकल कार्मिकों ने गेट मीटिंग कर किया विरोध प्रदर्शन 

 0
अस्पताल प्रशासन के खिलाफ.....नर्सिंग आफिसर्स व पैरामेडिकल कार्मिकों ने गेट मीटिंग कर किया विरोध प्रदर्शन 
अस्पताल प्रशासन के खिलाफ.....नर्सिंग आफिसर्स व पैरामेडिकल कार्मिकों ने गेट मीटिंग कर किया विरोध प्रदर्शन 
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के  प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा ओर चिकित्सक अधीक्षक डॉ अंचल शर्मा से भी नहीं बनी नर्सेज़ कर्मचारी की माँगो पर  सहमति
लगातार 6 घंटे तक चला नर्सेज़ का प्रदर्शन
 
चिकित्सक अधीक्षक डॉ अंचल शर्मा के ऑफिस के बाहर चला 6 घंटे नर्सेज़ का प्रदर्शन
 
जयपुर:- सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर प्रशासन द्वारा दिनांक 10-10-2023 को चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पार्किंग स्थल की नई व्यवस्था में भेदभावपूर्ण रवैया अपना कर आदेश जारी किया गया था। 
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला जयपुर के अध्यक्ष बलदेव सिंह चौधरी ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में मुख्य भवन की पार्किंग में केवल चिकित्सकों को ही वाहन पार्क करने के तुगलकी आदेश जारी किए हैं। अन्य कैडर को वहां वाहन पार्क नहीं करने दिया जा रहा है। जिसका अस्पताल में कार्यरत नर्सेज , पैरामेडिकल स्टाफ,फार्मासिस्ट, रेडियो ग्राफर,लैब टेक्नीशियन सहित अन्य सभी अस्पताल कार्मिको ने अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के बाहर 2 घंटे गेट मीटिंग कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। विरोध प्रदर्शन सभा को लैब टेक्नीशियन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, विजय सिंह,फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष आनन्द सुरा, रेडियोग्राफर संघ अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, सहायक कर्मचारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ,अध्यक्ष महिपाल सामोता,आरएनए प्रदेशमहामंत्री प्रदीप चौधरी सहित अन्य कार्मिकों ने संबोधित किया।
प्रदेशाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी ने बताया कि सामुहिक संघर्ष हेतु सभी कैडर के कार्मिकों की एक सात सदस्यीय कर्मचारी संघर्ष समन्वय समिति का गठन किया गया है। चिकित्सलय प्रशासन उक्त भेदभाव पूर्ण आदेश को जब तक निरस्त नहीं करेगा तब तक विरोध जारी रहेगा तथा कल भी प्रातः 8:30 बजे से 10: 30 बजे तक सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के मुख्य द्वार पर सभी कैडर द्वारा गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Nursing officers and paramedical personnel protested against the hospital administration by holding a gate meeting.
 
 
SMS Medical College Principal Dr. Rajeev Bagrahatta and Medical Superintendent Dr. Anchal Sharma also did not agree on the demands of the nurses and employees.
 
 
Nurses' protest continued for 6 hours continuously
 
 
Demonstration of nurses continued for 6 hours outside the office of Medical Superintendent Dr. Anchal Sharma
 
 
Jaipur:- An order was issued by the Sawai Mansingh Hospital Jaipur administration on 10-10-2023 adopting a discriminatory attitude in the new arrangement of parking space for the nursing and paramedical staff working in the hospital.
 
 
Rajasthan Nurses Association District Jaipur President Baldev Singh Choudhary said that Tughlaqi orders have been issued to allow only doctors to park their vehicles in the parking lot of the main building of Sawai Mansingh Hospital. Other cadres are not being allowed to park their vehicles there. Due to which the nurses, paramedical staff, pharmacists, radiographers, lab technicians and all other hospital personnel working in the hospital protested strongly by holding a gate meeting for 2 hours outside the hospital superintendent's office and staged a sit-in. The protest meeting was addressed by Lab Technicians Association President Jitendra Singh, Vijay Singh, Pharmacists Association President Anand Sura, Radiographers Association President Virendra Sharma, Assistant Employees Association President Lakshminarayan, President Mahipal Samota, RNA State General Secretary Pradeep Chaudhary and other personnel.
 
 
State President Pyarelal Chaudhary said that a seven-member Employees' Struggle Coordination Committee of personnel of all cadres has been formed for collective struggle. The protest will continue until the hospital administration cancels the said discriminatory order and tomorrow also the protest will continue by holding a gate meeting by all the cadres at the main gate of Sawai Mansingh Hospital, Jaipur from 8:30 am to 10:30 am.

Files