राजस्थान का एक और राजघरान भाजपा में शामिल हुए, महाराणा प्रताप के पोते

 0
राजस्थान का एक और राजघरान भाजपा में शामिल हुए, महाराणा प्रताप के पोते
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान का एक और राजघरान भाजपा में शामिल हुए, महाराणा प्रताप के पोते 

जयपुर। पूर्व राजघराने के बाद अब एक और राज परिवार ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा है।‌ अब महाराणा प्रताप के वंशज और वर्तमान में उदयपुर जिले के कुंभलगढ़ राज परिवार से ताल्लुक रखने वाले विश्वजीत सिंह मेवाड़ ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। 

सीपी जोशी और अरुण सिंह ने दिलाई सदस्यता
उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है।‌ विधानसभा चुनाव से पहले विश्वजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने पर चर्चा है कि उन्हें अब उदयपुर में किसी सीट से विधायक का टिकट दिया जा सकता है। अक्सर मीडिया से दूर रहने वाले विश्वजीत सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के पोते हैं। 

राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं विश्वजीत सिंह  
विश्वजीत सिंह मेवाड़ राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इसी कारण वह जयपुर में पूर्व राज परिवार की सदस्य दिया कुमारी के भी करीबी है। बताया जा रहा है कि दिया कुमारी ही उन्हें भारतीय जनता पार्टी में लेकर आई है और उन्हें उदयपुर से टिकट दिया जा सकता है। उदयपुर के कुंभलगढ़ में रहने वाले विश्वजीत सिंह होटल कारोबार और अन्य कारोबारों से जुड़े हुए बताए जाते हैं।

हाल ही में दीया कुमारी भी आई थीं कुंभलगढ़ 
कुछ दिन पहले जब सांसद दीया कुमारी कुंभलगढ़ गई थीं तो दोनों परिवारों के बीच में काफी समय बातचीत हुई थी। दीया कुमारी वर्तमान में राजस्थान के सवाई माधोपुर सीट से सांसद हैं और हाल ही में उन्हें जयपुर की विद्याधर नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विधायक का टिकट दिया है।

महाराणा प्रताप के एक और पोते शामिल हो सकते हैं भाजपा में
इस बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराणा प्रताप के एक और पोते यानी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। पिछले दिनों उन्हें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ भी देखा गया था। इसके साथ ही पार्टी के कई बड़े नेताओं के वे संपर्क में भी रहे हैं। विश्वजीत से ज्यादा लक्ष्यराज सिंह की ही चर्चा पार्टी में शामिल होने की थी।

भवानी सिंह कालवी को भी ग्रहण कराई सदस्यता
विश्वजीत सिंह मेवाड़ के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने राजपूत समाज के बड़े नेता लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी को भी आज दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है। उन्हें भी किसी राजपूत सीट से टिकट दिया जा सकता है।

Another royal from Rajasthan joins BJP, grandson of Maharana Pratap

Jaipur. After the former royal family, now another royal family has joined hands with the Bharatiya Janata Party. Now Vishwajit Singh Mewar, a descendant of Maharana Pratap and currently belonging to the Kumbhalgarh royal family of Udaipur district, took membership of the Bharatiya Janata Party in Delhi today. Is of.
 
CP Joshi and Arun Singh got membership
He has been accepted membership of the party by BJP state president CP Joshi and state in-charge Arun Singh. There is talk of Vishwajit Singh joining BJP before the assembly elections that he can now be given MLA ticket from some seat in Udaipur. . Vishwajit Singh, who often stays away from the media, is the grandson of Mewar Maharana Pratap.
 
Vishwajeet Singh belongs to the royal family
Vishwajit Singh belongs to the Mewar royal family and that is why he is also close to Diya Kumari, a member of the former royal family in Jaipur. It is being told that Diya Kumari has brought him to Bharatiya Janata Party and he can be given ticket from Udaipur. Vishwajit Singh, resident of Kumbhalgarh, Udaipur, is said to be associated with hotel business and other businesses.
 
Recently Diya Kumari also came to Kumbhalgarh
A few days ago, when MP Diya Kumari had gone to Kumbhalgarh, there was a long discussion between the two families. Diya Kumari is currently an MP from Sawai Madhopur seat of Rajasthan and recently she has been given MLA ticket by Bharatiya Janata Party from Vidyadhar Nagar seat of Jaipur.
 
 
 
 
Another grandson of Maharana Pratap may join BJP
Meanwhile, it is also being speculated that another grandson of Maharana Pratap i.e. Lakshyaraj Singh Mewar may also join the Bharatiya Janata Party. Recently, he was also seen with former state president of Bharatiya Janata Party, Satish Poonia. Along with this, he has also been in touch with many big leaders of the party. More than Vishwajeet, there was talk of Lakshyaraj Singh joining the party.
 
Bhavani Singh Kalvi also accepted membership
Apart from Vishwajit Singh Mewar, Bharatiya Janata Party has also given membership to Bhavani Singh Kalvi, son of senior leader of Rajput community Lokendra Singh Kalvi, in Delhi today. He can also be given ticket from any Rajput seat.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT