'कांग्रेस विधायक खुद कहती हैं कि वो राजस्थान में सुरक्षित नहीं', पीएम ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा

 0
'कांग्रेस विधायक खुद कहती हैं कि वो राजस्थान में सुरक्षित नहीं', पीएम ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा

 'कांग्रेस विधायक खुद कहती हैं कि वो राजस्थान में सुरक्षित नहीं', पीएम ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर आए हैं. उन्होंने यहां रावण का चबूतरा में आमसभा को संबोधित किया, लेकिन पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले अचलेश्वर महादेव और मारवाड़ के वीरों को याद किया. वहीं पीएम मोदी ने आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा "कांग्रेस की एक विधायक खुद कहती है कि मैं सुरक्षित नहीं हूं. सोचिए आम लोगों के हालात क्या होंगे."

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में ऐसा कोई त्योहार नहीं होता, जब प्रदेश में पत्थरबाजी न होती हो. कांग्रेस सरकार ने राजस्थान  को अपराध में नंबर एक बना दिया है. आए दिन प्रदेश से महिला अत्याचार की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार बस वोट बैंक की राजनीति करती है.  यही नहीं पीएम मोदी ने पेपर लीक मामले को लेकर भी प्रेदश की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को पेपर लीक करने वाले माफिया के हवाले कर दिया है, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा.

पीएम मोदी ने लाल डायरी का भी किया जिक्र
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने लाल डायरी वाले मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि लाल डायरी के राज खुलने चाहिए या नहीं. इसलिए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाइए. हम लोग  भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे. साथ ही पीएम ने कहा कि आप लोगों के वोट से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी और राजस्थान पर्यटन में नंबर एक बन जाएगा.  बता दें पीएम मोदी द्वरा जोधपुर में पांच हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

'Congress MLA herself says that she is not safe in Rajasthan', PM cornered Ashok Gehlot government
 
Prime Minister Narendra Modi has come on Jodhpur tour. He addressed the general meeting at Ravana Ka Chabutara here, but before starting his address, PM Modi remembered Achaleshwar Mahadev and the heroes of Marwar. While addressing the general meeting, PM Modi fiercely attacked the state government regarding the law and order situation in the state. PM Modi said, "A Congress MLA herself says that I am not safe. Imagine what will be the condition of common people."
 
PM Modi targeted Congress government
PM Modi said that there is no such festival in Rajasthan when there is no stone pelting in the state. The Congress government has made Rajasthan number one in crime. Every day we hear news of atrocities against women from the state, but the Congress government only does vote bank politics. Not only this, PM Modi also attacked the Ashok Gehlot government of the state regarding the paper leak issue. PM Modi said that the state government has handed over the youth to the paper leaking mafia, but this mafia will not be spared after the formation of BJP government in the state.
 
PM Modi also mentioned Lal Diary
Not only this, PM Modi cornered the state government in the red diary issue. PM Modi asked people whether the secrets of Lal Diary should be revealed or not. Therefore, form BJP government in the state. We will not spare the corrupt. The PM also said that with your votes, BJP government will be formed in the state and Rajasthan will become number one in tourism. Let us tell you that PM Modi inaugurated and laid the foundation stone of more than five thousand projects in Jodhpur.