राजस्थान पुलिस का बिग एक्शन, स्मगलिंग के आरोप में पुलिस ने दो तस्करों का एनकाउंटर, एक की मौत हुई, दूसरे की हालत गंभीर

 0
राजस्थान पुलिस का बिग एक्शन, स्मगलिंग के आरोप में पुलिस ने दो तस्करों का एनकाउंटर, एक की मौत हुई, दूसरे की हालत गंभीर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान पुलिस का बिग एक्शन, स्मगलिंग के आरोप में पुलिस ने दो तस्करों का एनकाउंटर, एक की मौत हुई, दूसरे की हालत गंभीर

राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाली और राजसमंद जिले की पुलिस ने मिलकर ड्रग्स स्मगलिंग करने वाले दो तस्करों को गोली मार दी। मुठभेड़ में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जयपुर से सीनियर आईपीएस दिनेश एमएन पाली जिले के लिए रवाना हो गए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी पूरे मामले की जानकारी ली है।

तस्करों ने शूरू कर दी फायरिंग
राजस्थान के राजसमंद जिले में कल देर रात को पुलिस ड्रग्स स्मगलर का पीछा कर रही थी। इस दौरान वे लोग अपनी गाड़ियां दौड़ते हुए नजदीक स्थित पाली जिले में घुस गए। जिले के खिंवाड़ा थाना इलाके में जंगलों में दोनों जिलों की पुलिस ने इन स्मगलर्स का पीछा किया। पुलिस ने कई बार चेतावनी भी दी लेकिन स्मगलर्स ने फायरिंग शूरू कर दी। 

पीछा किया तो पुलिस पर चलाई गोलियां
पुलिस ने स्मगलर्स की कार के टायर पर गोली चलाई तो स्मगलर बाहर निकले और फायरिंग शूरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक स्मगलर की मौत हो गई। दूसरे तस्कर को भी गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक अन्य गाड़ी में सवार स्मगलर्स अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश में दोनों जिलों की पुलिस छापेमारी कर रही है। 

मुठभेड़ की घटना के बाद कई अफसर पहुंचे पाली
तस्करों से मुठभेड़ की घटना की जानकारी पर रेंज आईजी, एसपी, एडीजी लेवल के आईपीएस ऑफिसर खिंवाड़ा थाने में पहुंचे हैं। तस्कर के शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया गया है । वहां पर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने अब तक तस्करों के नाम उजागर नहीं किए हैं। 

Big news is coming from Pali district of Rajasthan. Police of Pali and Rajsamand districts together shot two drug smugglers. One died in the encounter while the condition of the other remains critical. After the incident, senior IPS Dinesh MN from Jaipur has left for Pali district. DGP Umesh Mishra has also taken information about the entire matter.
 
Smugglers started firing
Late last night, police were chasing a drugs smuggler in Rajsamand district of Rajasthan. During this time, they ran their vehicles and entered the nearby Pali district. The police of both the districts chased these smugglers in the forests of Khinwada police station area of the district. The police warned several times but the smugglers started firing.
 
When chased, bullets were fired at the police
When the police fired at the tires of the smugglers' car, the smugglers came out and started firing. In response, the police opened fire in which a smuggler died. The second smuggler has also been shot and his condition is critical. Smugglers traveling in another vehicle are still absconding, in search of whom the police of both the districts are conducting raids.
 
Many officers reached Pali after the encounter incident
On receiving information about the incident of encounter with smugglers, Range IG, SP, ADG level IPS officers have reached Khinwada police station. The smuggler's body has been kept in the government hospital. Heavy police arrangements have been made there. Due to the sensitive nature of the matter, the police have not yet revealed the names of the smugglers.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT