बड़ा सड़क हादसा : 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत… 19 घायल

 0
बड़ा सड़क हादसा : 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत… 19 घायल

बड़ा सड़क हादसा : 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत… 19 घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार (15 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में करीब 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि, बस में करीब 55 यात्री सवार थे। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। बस में 55 पैसेंजर सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां से एक सड़क गुजरी है, जिसके टर्न पर काफी गहरी खाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से मोड़ते वक्त बस अनियंत्रित हो गई और भीषण हादसा हो गया।

एलजी ने जताया दुख

हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, ‘डोडा के अस्सर में दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।’ देखें पोस्ट…

प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है। इसके साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। देखें पोस्ट…

 

Major road accident: Bus fell into 300 feet deep ditch, 36 people died… 19 injured

A major accident took place in Assar area of Doda district of Jammu and Kashmir on Wednesday (15 November). Here a bus full of passengers fell into a 300 feet deep gorge. About 36 people died in the accident, while 19 people are said to be injured. The condition of 6 of these is said to be critical, hence the death toll is likely to increase. It is being told that there were about 55 passengers in the bus. The seriously injured people have been airlifted to Jammu.

How did the accident happen?

According to the information, the bus was going from Kishtwar to Jammu. Meanwhile, the bus slipped from the road and fell into the ditch. There were 55 passengers in the bus. As soon as information about the accident was received, the rescue team reached the spot. The injured were admitted to Kishtwar District Hospital and Government Medical College, Doda. The seriously injured people have been airlifted to Jammu. There is a road passing through the place where this accident took place, at the turn of which there is a deep ditch. It is being speculated that the bus went out of control while taking a turn from here and a horrific accident occurred.

LG expressed grief

Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha has expressed grief over the accident. He wrote on My condolences to the bereaved families. I wish for the speedy recovery of those injured in the accident. Divisional Commissioner and District Administration have been directed to provide all necessary assistance to the affected people.' View post…

Prime Minister announced compensation

Prime Minister Narendra Modi has also expressed grief over the death of people in the bus accident. Along with this, compensation has also been announced. A post on X from the Prime Minister's Office (PMO) said, “Pained by the loss of lives due to the accident in Doda, Jammu and Kashmir. My condolences are with the families who have lost their loved ones. I wish for the speedy recovery of the injured.” The PMO said that the next of kin of each deceased will be provided an ex-gratia amount of Rs 2 lakh from the Prime Minister's National Relief Fund (PMNRF) and the injured will be given Rs 50,000. See post…