बीकानेर आए मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के दौरान मगन पाणेचा ने आवेदन करते हुए

 0
बीकानेर आए मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के दौरान मगन पाणेचा ने आवेदन करते हुए

बीकानेर आए मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के दौरान मगन पाणेचा ने आवेदन करते हुए

एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के दौरान मगन पाणेचा ने आवेदन करते हुए बताया कि कॉंग्रेस संगठन में रहते हुए उन्‍होंने विभिन्‍न पदों पर काम किया है। कोलायत विधानसभा से पिछले 25 वर्षों से मेरा जुड़ाव रहा है और युवाओं व ब्राह्मण समाज व अन्य 36 कोम में मेरी अच्छी पकड़ भी है इसलिए मुझे कोलायत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाए। मगन पाणेचा ने बताया कि वे इसके अलावा बीकानेर पूर्व ए ब्लॉक अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं,


जनता जनार्दन होती है, यह समझना जरूरी- मगन पाणेचा
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने आगे कहा, ''जब हम कहते हैं कि जनता जनार्दन है तो यह बहुत गहरी बात है. इस बात को समझना जनता और नेता दोनों के लिए जरूरी है. इंसान सत्ता में आकर भूल जाता है कि उसे वहां लेकर कौन आया है. ये बात कभी नहीं भूलनी चाहिए. लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है. सबसे ऊंची जनता होती है. यही हमारे देश की राजनीतिक  परंपरा रही है.''


सीएम गहलोत के कामकाज की पाणेचा ने की तारीफ
मगन पाणेचा ने सीएम गहलोत के कार्य़काल की तारीफ करते हुए कहा, '' गांधी जी कहते थे कि जबतक इस देश के एक भी व्यक्ति के आंख में आंसू है और जब तक हम उनके आंसू नहीं पोंछ लेते तब तक हमारा काम पूरा नहीं होगा. यही हमारे लोकतंत्र की नींव है. आज राजस्थान सरकार भी जन कल्याणकारी कार्यक्रम और योजनाओं से इसी तरह आगे बढ़ रही है. जनता और किसान को भगवान समझकर काम कर रही है. यही भावना लेकर सरकार के अधिकारी काम कर रहे हैं.''

Magan Panecha applying during the meeting with Chief Minister Gehlot who came to Bikaner.

During the meeting with Chief Minister Gehlot, who came to Bikaner on a one-day visit, Magan Panecha while applying told that he has worked on various posts while in the Congress organization. I have been associated with Kolayat Assembly constituency for the last 25 years and I also have a good influence among the youth, Brahmin community and other 36 communities, hence I should be given an opportunity to contest elections from Kolayat Assembly constituency. Magan Panecha told that apart from this he has also been the former A Block President of Bikaner.


It is important to understand that people are people's people - Magan Panecha
The Congress Block President further said, “When we say that the public is public, it is a very deep thing. It is important for both the public and the leaders to understand this. After coming to power a person forgets who brought him there. This thing should never be forgotten. In democracy, people are God. The people are the highest. This has been the political tradition of our country.


Panecha praised the work of CM Gehlot
Praising CM Gehlot's tenure, Magan Panecha said, "Gandhiji used to say that as long as even a single person in this country has tears in his eyes and we do not wipe his tears, our work will not be completed." This is the foundation of our democracy. Today Rajasthan government is also moving forward in the same way with public welfare programs and schemes. She is working considering the public and farmers as God. Government officials are working with this same spirit.