Horoscope Today 29 September 2023 : मेष, कर्क, तुला, मीन राशि वालों को रहना होगा सतर्क, एस्ट्रोलोजर से जानें आज का अपना राशिफल

Horoscope Today 29 September 2023, Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज का दिन कुछ राशियों के लिए सतर्क रहने के लिए रहेगा, जानते हैं मेष राशि से मीन राशि तक का राशिफल (Rashifal).

 0
Horoscope Today 29 September 2023 : मेष, कर्क, तुला, मीन राशि वालों को रहना होगा सतर्क, एस्ट्रोलोजर से जानें आज का अपना राशिफल

Horoscope Today 29 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 29 सितंबर 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज दोपहर 03:28 तक पूर्णिमा तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज रात्रि 11:18 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग वृद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.

सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे. कार्यस्थल पर टारगेट बेस्ड वर्क करते हैं, उन्हें फ़ोन के माध्यम से ही अपने नेटवर्क को एक्टिव रखने का प्रयास करना होगा. बिज़नेस रिलेटेड कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुर्गों से बिना विचार विमर्श किए फैसला लेना नुकसानदायक हो सकता है. छात्र को जिन सब्जेक्ट के स्टडी में कठिनाई लग रही है, उसे सरल बनाने के लिए अपने गुरु या किसी बड़े की मदद ले सकते हैं. "ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं, और गुरू से बड़ा कोई दानी नही."शादीशुदा जीवन में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितियां बनेगी. नसों में खिंचाव के कारण दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है दर्द में आराम के लिए अपनी तरफ से कुछ सावधानियां बरतनी होगी, जितना हो सके समतल सतह पर लेटे और सीधे बैठने की कोशिश करें.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी. वृद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके बेहतरीन मैनेजमेंट के कारण आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जिसमे मुख्य आपका मैनेजमेंट बेहतर रूप से नजर आएगा. लगातार मिल रही सफलता के कारण व्यापारियों में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें. छात्र अपनी बुक्स, नोट्स एवं अन्य सामग्री बहुत संभालकर रखें, इसके खोने की आशंका है. अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत पड़ गई हो. थाइरोइड की समस्या है उनको सचेत रहना होगा और इसे कण्ट्रोल करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - श्राद्धपक्ष में किसी भी दिन बटुकभैरव मंदिर में जाकर दही- गुड़ का भोग लगाएं और अपने पितृ के नाम से 21 बच्चों को भोजन कराकर उन्हें सफेद वस्त्र भेंट करें . गंगा या अन्य किसी भी पवित्र नदी का जल किसी मटके या पात्र में लेकर उसे सफेद कपड़े से ढंककर श्राद्ध पक्ष में अपने घर या कार्य क्षेत्र में रखे श्राद्ध पक्ष समाप्त होने पर इस जल को तुलसी में चढ़ा दें, शीघ्र ही स्थाई सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे बनेगे वक्रोहोलिकि. कार्यस्थल पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत के साथ ही टाइम मैनेजमेंट भी करना चाहिए. वृद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन काफी समय के बाद मुनाफा होगा. कॉम्पिटिटिव छात्र स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना होगा, दूसरों की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या भाव का आना आपके लिए कदापि उचित नहीं है. अपनी समझ और हंसमुख स्वभाव से शादीशुदा जीवन में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखें. खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाही न करें, क्योंकि खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले आप बिमारी की चपेट में आ सकते है.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - पितृ के नाम से श्राद्ध पक्ष में किसी भी दिन पक्षियों को बाजरे का दाना खिलाएं. उनके लिये जल का प्रबंध करें और संभव हो तो किसी सार्वजनिक स्थान पर पानी की प्याऊ लगवाएं. एक कांसे का बर्तन हरे कपड़े में बांधकर अपने घर या प्रतिष्ठान में पूर्व की दिशा में रखे श्राद्ध पक्ष समाप्त होने पर इसे दान कर दे इससे अच्छी सफलता के योग बनेगें.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो में समस्या आ सकती है. कार्यस्थल पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत का नहीं बल्कि बुद्धि का प्रयोग करना होगा. वृद्धि योग के बनने से इंटरेस्ट बिजनेसमैन ब्याज पर जो पैसा देते हैं उन्हें लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं. प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी. परिवार के प्रति जिम्मेदारी को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे. सेहत के मामले में शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिट रखना होगा. इसके लिए आप जिम, वॉक और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- शिव जी का दूध से अभिषेक करें और गरीबों अपाहिजों को दूध चावल से बनी खीर बांटें. चांदी का एक सिक्का तांबे के बर्तन में पानी में डालकर घर या कार्य स्थल के पूर्व दिशा में रखें, और श्राद्ध पक्ष समाप्त होने पर इस सिक्के को किसी ब्राह्मण को दान कर दें इस उपाय से स्थाई सफलता प्राप्त होगी.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. कार्यस्थल पर आप अपने वर्क रिलेटेड इम्पोर्टेन्ट डाटा को संभाल कर रखें. समय अनुकूल न होने पर बिजनेसमैन के कुछ काम होत होते रुकने की संभावना है, लेकिन धैर्य रखकर इनके विकल्प तलाशने की कोशिश करनी होगी. नई पीड़ी पर भरोसा करके यदि कोई नये कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो उसे पूरा करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आपको पूरा प्रयास करना होगा. घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है. इसलिए खेल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें. सेहत के मामले में जॉइंट पैन की समस्या रहेगी इसलिए वहीं पहले बताई जा चुकी बातों को फॉलो करें.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - किसी भी कार्य में बाधा आ रही तो वे जातक श्राद्ध पक्ष में गरीबों को यथाशक्ति सूखे अनाज का दान करें और उन्हें पीले रंग के वस्त्र भेंट करें. स्वयं प्रतिदिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं एवं एक कटोरी में सैंधा नमक भरकर उसे अपने घर या व्यवसाय क्षेत्र में पूर्व दिशा में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इस नमक को किसी चौराहे पर डाल दें.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है. वृद्धि योग के बनने से कार्यस्थल पर आपकी बेहतर कार्यशैली को देखते हुए आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का मौका मिल सकता है. बिजनेसमैन को अपने कार्यो को कम्पलीट करने के लिए अपने नेटवर्क को एक्टिव रखना होगा. खिलाड़ियों को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए. ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा. घर की ज़रूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी लिस्ट बनाकर ही करें, अनावश्यक रूप से खरीदारी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है. सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको मैडिटेशन योग, ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए .

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - श्राद्ध पक्ष में सुंदरकांड का पाठ करें और अंतिम दिन सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के दिन गरीब, अपाहिजों और अनाथों को भोजन और वस्त्र भेंट करें. विशेषकर अपाहिजों को भोजन अवश्य करवाएं. एक कटोरी में कपूर को डूबोकर अपने कार्यस्थल या निवास के पूर्व दिशा में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर बहते जल में विसर्जित कर दें इससे लाभ प्राप्त होगा.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. कार्यस्थल पर लेडीज को-वर्कर्स से तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ बहस करने से बचें. बिज़नेस को लेकर अति आत्मविश्वास करना ठीक नहीं है. इसलिए रोज की तरह अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए. छात्र के मनोवांछित कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी. मूड सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर परिवार के साथ बाहर डिनर पर जाने का प्लान बना सकते हैं. डायबिटीज के मरीज खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, शुगर न बढ़े इस बात का पूरा ध्यान रखें.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए दूध - चावल से बनी खीर और नमकीन चावल गरीबों में बांटें और सात गरीब कन्याओं को चप्पल और छाता भेंट करें. चांदी का एक सिक्का लेकर उसे बर्तन में पानी डालकर घर या कार्य स्थल के पूर्व दिशा में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इस सिक्के को किसी ब्राह्मण को दान दें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. कार्यस्थल की ओर से दिए गए प्रोजेक्ट्स को समय से पूरे करने के लिए टीम की मदद लेनी चाहिए. बिज़नेस में मिल रही सफलता से बिज़नेस और आपका दोनां का ही नाम प्रसिद्ध होगा, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा. साथ ही अगर आप किसी नए आउट लेट ओपन करने की प्लानिंग बना रहे है, तो अभी न करें क्योंकि आज से ही पितृ पक्ष प्रारंभ हुए है इसलिए आप किसी और दिन बेहतर मुहूर्त देखकर करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. नई पीड़ी का मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना होगा. घर परिवार में यदि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें, उसे निराश न लौटने दें. कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - पितृ के नाम से पांच गरीबों को दो रंग का कंबल या गर्म वस्त्र दान करें. उन्हें भोजन करवाएं या भरपेट भोजन करने जितना पैसा दान दें. श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं. पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्ता करेंय एवं एक कटोरी में सैंधा नमक भरकर उसे अपने घर या व्यवसाय क्षेत्र में पूर्व दिशा में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इस नमक को किसी चौराहे पर डाल दें.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे माँ की सेहत अच्छी रहेगी. कार्यस्थल पर आपका काम सीनियर और बॉस को पसंद न आने पर वह कार्य को सुधारने की बात कर सकते है, जिस कारण आपको किया हुआ काम दोबारा भी करना पड़ सकता है. बिजनेसमैन को कस्टमर की पसंद नापसंद को ध्यान में रखते हुए माल को रखने की कोशिश करनी होगी, तभी आपके कस्टमर की संख्या में वृद्धि होगी. कॉम्पिटिटिव छात्र लक्ष्य निर्धारित करके स्टडी करें, तभी वह करियर की सही दिशा चुन सकेंगे. घर में साफ सफाई बनाए रखें, फ्रेंड्स और रिलेटिव कभी भी सरप्राइज देने के लिए घर आ सकते हैं. वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा अन्यथा बढ़ता वजन कई रोगों की वजह बन सकता है. "संतोष सबसे बड़ा धन है, और स्वास्थ्य सर्वोत्तम उपहार हैं."

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करें. गाय को चारा खिलायें या गौशाला में चारा भेंट करें. पितृ के नाम से किसी जल तीर्थ स्थान में लाचारों को भोजन करवाएं. एवं पीले कपड़े में कोई भी धार्मिक पुस्तक लपेटकर अपने घर या कार्य क्षेत्र में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इस पुस्तक को किसी ज्ञानी को भेंट कर दें.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो की मदद करें. कार्यस्थल पर दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा. किसी खास प्रोडक्ट की बिक्री में गिरावट आने के कारण बिजनेसमैन को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं. पॉलिटिशियन को अगामी चुनाव को देखते हुए नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जिसमें सफल होने के लिए वो अपनी जी-जान से जूट जाएंगे. भाई - बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन स्नान के जल में गंगाजल डालकर स्नान करें. और किसी शनि मंदिर में जाकर दृष्टिहीन और अपाहिज बच्चों या बड़ों को भोजन करवाएं. एवं नारियल के तेल में काले तिल और एक नारियल पर काला धागा बांधकर उन दोनों को अपने घर या कार्य स्थल के पूर्वी कोने में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इसे किसी चौराहे पर डाल दें. मनवांछित लाभ की प्राप्ति होगी.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पूण्य कर्म करे. वृद्धि योग के बनने स आपको ऑफिस में सीनियर्स और बॉस का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके अधुरे अटके कार्य को आप समय पर कम्पलिट करने में सफल होंगे. बिज़नेस लोन को वक्त रहते चुकाने का प्रयत्न करें अन्यथा मार्किट में आपकी छवि धूमिल हो सकती है. कोच खिलाड़ियों की हरकतों पर गौर करेंगे. बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं. परिवार में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है. स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा, इसके साथ ही ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - पितृदोष के निवारण के लिए 06 सितम्बर श्रीफल लेकर पित्रों के नाम से यदि नाम पता हो तो उनके नाम लेते हुए एक - एक श्रीफल बहते जल में प्रवाहित करें नाम नहीं भी पता हो तो ये उपाय विष्णु जी के 06 सितम्बर नाम लेते हुये करें . पवित्र नदी में स्नान करने के बाद वही पर गरीबों को किनारे पर बैठाकर भोजन अवश्य करवाएं. एवं एक कांसे का बर्तन हरे कपड़े में बांधकर अपने घर या प्रतिष्ठान में पूर्व की दिशा में रखे श्राद्ध समाप्त होने पर गरीबों को दान करे इससे शानदार सफलता के योग बनेंगे.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. कार्यस्थल पर आप अपना वर्क समय से पूरा करने की कोशिश करें. नौकरी में जितनी अधिक मेहनत करेंगे, प्रमोशन उतनी ही जल्दी होगा. बिजनेसमैन कोई नया सौदा करते समय सजग रहें, क्योंकि आर्थिक रूप से चोट लगने की आशंका है. छात्र का मन अकारण ही इधर-उधर भागेगा, जिस कारण उनका स्टडी में मन कुछ कम लगेगा, मन विचलन की स्थिति में मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें . इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा. इस दुनियां में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ मां ही कर सकती है."स्वास्थ्य सामान्य है. आगे भी सही रहे, इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करते रहना होगा.

श्राद्धपक्ष प्रारम्भ - श्राद्ध पक्ष के किसी भी दिन गाय जिसका हाल ही में बच्चा हुआ हो उसे हरा चारा खिलाएं. संभव हो तो गौ दान भी किया जा सकता है. और गरीबों को दूध या नावे से बनी भोजन सामग्री भेंट करें एवं 21 सिक्के पीले कपड़े में बांधकर अपने घर या कार्य स्थल के उत्तर पूर्व के कोने में रखें और श्राद्ध समाप्त होने पर इन सिक्कों को किसी ब्राह्मण या संत को दान दें, धन का विशेष लाभ होगा.

Horoscope Today 29 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: According to astrology, 29 September 2023, Friday is an important day. Purnima Tithi will then be Pratipada Tithi till 03:28 pm today. Uttarabhadrapada Nakshatra will again remain Revati Nakshatra till 11:18 pm tonight. Today, there will be support from Vashi Yoga, Anandadi Yoga, Sunafa Yoga, Parakram Yoga and Vriddhi Yoga formed by the planets. If your zodiac sign is Taurus, Leo, Scorpio, Aquarius then you will get the benefit of Shasha Yoga. Moon will be in Pisces. Note the auspicious time for auspicious work today. There are two times today.

There will be Choghadiya of Labh-Amrit from 08:15 to 10:15 in the morning and Shubh Choghadiya from 01:15 to 02:15 in the afternoon. There will be Rahukaal from 10:30 am to 12:00 pm. What does Friday bring for other zodiac signs? Let us know today's horoscope (Rashifal in Hindi)-

Aries-
Moon will remain in the 12th house due to which legal matters will be resolved. Those who do target based work at the workplace will have to try to keep their network active through phone only. Do not be hasty in taking any business related decision, taking decisions without consulting experienced or elders can be harmful. To simplify the subjects in which the student is finding difficulty in studying, he can take the help of his teacher or any elder. "There is no gift greater than knowledge, and there is no greater donor than a Guru." There is a possibility of ideological differences in married life, which will create situations of tension. You may have to face the problem of pain due to strain on the nerves. To get relief from pain, you will have to take some precautions, lie down on a flat surface as much as possible and try to sit straight.

Start of Shraddha Paksha - Provide food to the poor and handicapped in the name of your family members. And as soon as Shraddha Paksha starts, tie 1.25 kg of lentils in a red cloth and keep it in your house or your shop. After the completion of Shraddha Paksha, immerse this dal in Ganga or any river or pond.

Taurus -
Moon will be in the 11th house due to which you will get good news from your elder sister. Due to the formation of Vriddhi Yoga, you will get success in your work due to your excellent management at the workplace, in which your management will be seen better. Due to continuous success, a situation of mutual competition may arise among businessmen. Keep yourself away from the feeling of competition as much as possible. Students should keep their books, notes and other material very carefully, there is a possibility of losing it. Parents should pay attention to the nature of their children, whether they have developed the habit of lying. There is a problem of thyroid, they have to be alert and have to take medicine regularly to control it.

Start of Shraddha Paksha - On any day of Shraddha Paksha, go to Batukbhairav temple and offer curd and jaggery and in the name of your ancestors, feed 21 children and gift them white clothes. Take the water of Ganga or any other holy river in a pot or vessel, cover it with a white cloth and keep it in your home or work area during Shraddha Paksha. After the Shraddha Paksha is over, offer this water to Tulsi, soon you will start getting permanent success. Will go.

Gemini-
Moon will be in the 10th house which will make you a Vakroholic. To complete the work at the workplace, along with hard work, time management should also be done. Due to the formation of Vriddhi Yog, the businessman will make profits after a long time. Competitive students will have to try to protect themselves from jealousy, it is never appropriate for you to feel jealous after seeing the progress of others. Maintain happiness and cheerfulness in your married life with your understanding and cheerful nature. Do not be careless in your eating habits, because you may fall prey to diseases caused by lack of nutrients in your diet.

Start of Shraddha Paksha - Feed millet grains to birds on any day during Shraddha Paksha in the name of ancestors. Make arrangements for water for them and if possible, install a water kiosk at a public place. Tie a bronze vessel in a green cloth and keep it in the east direction of your house or establishment and donate it after the completion of Shraddha Paksha, this will create chances of good success.

Cancer-
Moon will be in the 9th house which may cause problems in religious activities. To complete the work at the workplace, one will have to use intelligence rather than hard work. Due to the formation of Vriddhi Yoga, interest businessmen who give money on interest are likely to get profit. Youngsters in love may have to work hard to convince their girlfriend. After a lot of efforts she will forgive you. You will get support from your spouse in fulfilling responsibilities towards the family. With their support and cooperation you will be successful in completing many tasks. In terms of health, you will have to keep yourself physically and mentally fit. For this you can take help of gym, walk and exercise.

Shraddha Paksha begins - Abhishekam to Lord Shiva with milk and distribute kheer made from milk and rice to the poor and handicapped. Put a silver coin in water in a copper vessel and keep it in the east direction of the house or work place, and after the completion of Shraddha Paksha, donate this coin to a Brahmin. This remedy will bring permanent success.

Leo -
Moon will be in the 8th house due to which there may be problems in the maternal home. Keep your work related important data safe at the workplace. If the time is not favourable, there is a possibility that some of the businessman's work will stop getting done, but he will have to be patient and try to find alternatives. If you are entrusted with the responsibility of any new work by trusting the new generation, then you will have to make every effort to complete it and live up to the expectations of the people. Pay special attention to the small children of the house as there is a possibility of them getting hurt while playing. Therefore, try to stay around them during the game. In terms of health, there will be problem of joint pain, hence follow the things mentioned earlier.

Start of Shraddha Paksha - If any work is getting hampered then the person should donate dry grains as much as he can to the poor during Shraddha Paksha and gift them yellow colored clothes. Offer water to the Tulsi plant every day and fill a bowl with rock salt and keep it in the east direction of your home or business area. After the completion of Shraddha, throw this salt at any intersection.

Virgo
Moon will be in the 7th house which may lead to arguments with business partners. Due to the formation of Vriddhi Yoga, considering your better working style at the workplace, you may get a chance to work on a big project. Businessman will have to keep his network active to complete his work. Players should maintain proper coordination of mind and intellect. Doing this will provide you positive energy. Make a shopping list of essential household items only, unnecessary shopping can cause financial loss. In terms of health, to keep your mind calm, you should spend time in meditation, yoga, meditation etc.

Start of Shraddha Paksha - Recite Sunderkand during Shraddha Paksha and on the last day, on the day of Sarvapitri Moksha Amavasya, offer food and clothes to the poor, handicapped and orphans. Make sure to provide food especially to the handicapped. Dip camphor in a bowl and keep it in the east direction of your workplace or residence. After the completion of Shraddha, immerse it in flowing water to get benefits.

Libra
Moon will be in the sixth house which will help in getting relief from debt. Maintain coordination with ladies co-workers at the workplace and avoid arguing with them. It is not good to be overconfident about business. Therefore, continue your efforts and hard work as usual. The desired work of the student can be completed, due to which there will be abundance of positive thoughts in the mind. When the mood is right and everyone is together, you can plan to go out for dinner with the family. Diabetic patients should keep their diet and daily routine organized and take full care that sugar does not increase.

Start of Shraddha Paksha - To get relief from Pitra Dosh, distribute kheer made of milk and rice and salty rice among the poor and gift slippers and umbrella to seven poor girls. Take a silver coin, put water in a vessel and keep it in the east direction of the house or work place. After the completion of Shraddha, donate this coin to a Brahmin.

Scorpio
Moon will be in the 5th house which will improve the studies of the students. To complete the projects given by the workplace on time, help of the team should be taken. Due to success in business, both your business and your name will become famous, which will keep your mind happy. Also, if you are planning to open a new outlet, then do not do it now because Pitru Paksha has started from today itself, hence it will be better for you if you do it on some other day after seeing the better time. If the mind of the new generation is not stable in doing any one thing, then they will have to rein the horse of their mind. If someone in the family comes for help, then definitely help him, do not let him return disappointed. Along with the problem of constipation, you may be troubled by mouth ulcers.

Shraddha Paksha begins - Donate two colored blankets or warm clothes to five poor people in the name of ancestors. Feed them or donate enough money to have a full meal. Feed green fodder to the cow every day during Shraddha Paksha. Make arrangements for feeding and watering the birds and fill a bowl with rock salt and keep it in the east direction of your home or business area. After the completion of Shraddha, throw this salt at any intersection.

Sagittarius
Moon will remain in the fourth house due to which mother's health will be good. If your seniors and boss do not like your work at the workplace, they may talk about improving the work, due to which you may have to do the work done again. The businessman will have to try to keep the goods in mind keeping in mind the likes and dislikes of the customers, only then the number of your customers will increase. Competitive students should set goals and study, only then they will be able to choose the right direction of their career. Maintain cleanliness in the house, friends and relatives can come to your house anytime to surprise you. If the weight is increasing rapidly then attention will have to be paid to reducing it, otherwise the increasing weight can become the cause of many diseases. "Contentment is the greatest wealth, and health is the best gift."

Start of Shraddha Paksha - Make arrangements for food and water for birds. Feed fodder to the cow or gift fodder to the cow shed. In the name of ancestors, provide food to the helpless in some water pilgrimage place. And wrap any religious book in yellow cloth and keep it in your home or work area. After the completion of Shraddha, gift this book to a knowledgeable person.

Capricorn
Moon will be in the third house which will help friends and relatives. The day at work is not very good for you. Spending the day normally will be beneficial for you. A businessman may have to face losses due to decline in the sales of a particular product. Despite being surrounded by people in the family, youth may feel lonely and may talk to friends to lighten their mood. Politicians may be given new responsibilities in view of the upcoming elections, in which they will try their best to succeed. There will be good coordination with siblings, you may have to guide them from time to time.

Start of Shraddha Paksha - Take bath every day during Shraddha Paksha by adding Ganga water in the bath water. And go to any Shani temple and feed food to blind and handicapped children or elders. And soak black sesame seeds in coconut oil and tie a black thread on a coconut and keep both of them in the eastern corner of your home or work place. After the completion of Shraddha, put it at a crossroads. Desired benefits will be achieved.

Aquarius
Moon will be in the second house so that one can do good and virtuous deeds. With the formation of Vriddhi Yoga, you will get the support of your seniors and boss in the office, due to which you will be successful in completing your pending work on time. Try to repay the business loan on time, otherwise your image in the market may get tarnished. The coaches will pay attention to the actions of the players. One may become addicted to drugs due to the company of bad people. Disputes may arise in the family, but you have to try to avoid it. From health point of view, phlegm prone patients will have to pay special attention to their health and along with this they should avoid cold food and drinks.

Start of Shraddha Paksha - 06 September, to get rid of Pitrudosh, take quince fruit, if you know the names of ancestors, then float one quince fruit in flowing water, taking their names. Even if you do not know the name, then this remedy is taken by taking the name of Lord Vishnu on 06 September. Do it. After taking bath in the holy river, make the poor people sit on the bank and feed them food. And tie a bronze vessel in a green cloth and keep it in the east direction of your house or establishment and after the completion of Shraddha, donate it to the poor, this will create chances of great success.

Pisces
Moon will be in your zodiac sign which will increase self-confidence. At work, try to complete your work on time. The more hard work you put into your job, the sooner you will be promoted. Businessmen should be cautious while making any new deal, because there is a possibility of financial injury. The student's mind will wander here and there without any reason, due to which he will be less interested in studies. In case of distraction, spend time with his mother and talk to him. This will calm the mind and reduce distractions. In this world, only a mother can love without any selfishness." Health is normal. To remain healthy in the future, you will have to keep doing exercise and pranayam regularly.

Start of Shraddha Paksha - On any day of Shraddha Paksha, feed green fodder to a cow which has recently had a baby. If possible, cow can also be donated. And gift food items made from milk or milk to the poor and tie 21 coins in a yellow cloth and keep them in the north-east corner of your home or work place. After the completion of Shraddha, donate these coins to a Brahmin or saint. would benefit.