जारी हो गए पेट्रोल और डीजल की कीमतें, 1 लीटर तेल के लिए भरने होंगे कितने पैसे?

 0
जारी हो गए पेट्रोल और डीजल की कीमतें, 1 लीटर तेल के लिए भरने होंगे कितने पैसे?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सितंबर का महीना भी खत्म हो चुका है. 29 सितंबर के लिए देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 29 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 29 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल के दाम एक समान हैं. बता दें कि 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन घरेलू बाजार में तेल के भाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. 

कुछ राज्यों में बदला है दाम!

वैसे तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन राज्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है. इसमें पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हुआ है तो राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है. 

महानगरों में जान लें तेल का भाव

शहर         पेट्रोल        डीजल

बेंगलुरु        101.94        87.89

लखनऊ        96.57         89.76

नोएडा        96.79        89.96

गुरुग्राम        97.18        90.05

चंडीगढ़        96.20        84.26

पटना        107.24        94.04

हर दिन अपडेट होती हैं कीमतें?

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. 

इस तरह चेक कर सकते हैं प्राइस

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. 

The month of September has also ended. The country's oil marketing companies have released the prices of petrol and diesel for September 29. There has been no change in the prices of petrol and diesel even on 29th September. Even on September 29, the prices of petrol and diesel are the same. Let us tell you that there has been no change in the prices of petrol and diesel from May 22, 2022. Although there are fluctuations in the price of crude oil in the international market, it is not affecting the price of oil in the domestic market.

Prices have changed in some states!

Although there has been no change in the prices of petrol and diesel at the national level. But the prices of petrol and diesel have been changed at the state level. This includes Punjab, Rajasthan and Uttar Pradesh. In Punjab, petrol has become cheaper by 48 paise, while in Rajasthan, the price of petrol has increased by 6 paise. Apart from this, the prices of petrol and diesel in Uttar Pradesh have increased by 10 paise.

Know the price of oil in metros
City         Petrol        Diesel

Bengaluru 101.94 87.89

Lucknow 96.57 89.76

Noida 96.79 89.96

Gurugram 97.18 90.05

Chandigarh 96.20 84.26

Patna 107.24 94.04

Are prices updated every day?

The country's oil marketing companies release the prices of petrol and diesel. Companies like Hindustan Petroleum Corporation, Indian Oil Corporation of India release the prices of petrol and diesel on their websites.

You can check the price this way

You can easily know the prices of petrol and diesel in your city. For this one will have to go to the website of oil marketing companies or send an SMS. If you are an Indian Oil customer then you can send SMS along with RSP to the number 9224992249 and if you are a BPCL customer then you can send SMS to the number 9223112222 by writing RSP.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT