बीकानेर: सड़क हादसा, ट्रक व कार की जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की मौत, तीन घायल

 0
बीकानेर: सड़क हादसा, ट्रक व कार की जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की मौत, तीन घायल

बीकानेर: सड़क हादसा, ट्रक व कार की जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की मौत, तीन घायल

श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाईवे11 पर 220जीएसएस से 200 मीटर आगे बीकानेर की तरफ बीती रात 11 बजे एक कार व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व तीन जनें गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस व 108 की मदद से उपजिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर नहीं मिले, मरीज तड़पते रहे बाद में अस्पताल प्रभारी एस के बिहानी खुद अस्पताल पहुँचे।

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रेफर किया गया। सेवा समिति के सेवादार परिजनों के आने तक वहां मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार कार में सवार व्यक्ति सीकर अंचल के बताए जा रहे है जो कि बीकानेर आ रहे थे। इस हादसे में दो मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। जिनका आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर नहीं मिलने से अस्पताल की पोल खुली है क्योंकि घायलों को लाने के बाद नर्सिंग स्टाफ ही घायलों का उपचार करते नज़र आये। ऐसे में कस्बेवासी इस समस्या से काफी आक्रोशित है। जानकारों की माने तो हॉस्पिटल के हालात चिंताजनक है और इन हालातों के चलते प्रदर्शन करने की भी सुगफुगाहत सुनाई दे रही हैं।

कुछ दिन पूर्व नेशनल हाइवे 11 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के सामने ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल का एक कार्यक्रम कर शिलान्यास भी किया गया था लेकिन वहां काम अभी भी शुरू नहीं हुआ है अब लोगों में यही चर्चा है कि आचार संहिता ओर चुनाओं से पहले नेताओं ने ट्रॉमा सेंटर व उप जिला अस्पताल का शिलान्यास तो कर दिया लेकिन न जाने अस्पताल का काम पूरा होगा या नहीं। वहीं अब कस्बे वासियों को इस बात की भी चिंता सताने लगी है कि जब उप जिला अस्पताल का मौजूदा हालात भी इस तरह का है तो वहां ट्रॉमा सेंटर में उप जिला अस्पताल बनने के बाद डॉक्टरों की व्यवस्था किस तरह से होगी।