बीकानेर : बीएसएफ के जवान की उपचार के दौरान हुई मौत,जानिए क्या है वजह

 0
बीकानेर : बीएसएफ के जवान की उपचार के दौरान हुई मौत,जानिए क्या है वजह

बीकानेर : बीएसएफ के जवान की उपचार के दौरान हुई मौत,जानिए क्या है वजह


बीकानेर | भारत-पाक बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की डेंगू के कारण मौत हो गई। अलीगढ़ निवासी सूरज सिंह खाजूवाला बॉर्डर पर तैनात था तथा हाल ही में दिल्ली से ड्यूटी करके लौटा तभी से बीमार था। खाजूवाला सीएचसी में उसका उपचार चल रहा था।

बुधवार को हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बीएसएफ बीकानेर सेक्टर मुख्यालय घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। जिले में डेंगू से इस साल ही यह पहली मीत है।

बारिश ज्यादा होने के कारण इस बार मलेरिया, डेंगू फैलने का अंदेशा है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि अगस्त माह में डेंगू के 29 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इस साल जनवरी से अब तक कुल 42 मरीज सामने आए हैं। उनका कहना है कि डेंगू से किसी की मौत के समाचार नहीं मिले है। पीबीएम में रिपोर्ट होने वाले कैस की सूचना दूसरे दिन मिलती है।

News from Bikaner: BSF jawan died during treatment, know what is the reason


Bikaner | A BSF jawan posted on the Indo-Pak border died due to dengue. Suraj Singh Khajuwala, a resident of Aligarh, was posted at the border and was ill since he recently returned from duty in Delhi. He was undergoing treatment at Khajuwala CHC.

When the condition became critical on Wednesday, he was taken to PBM Hospital Bikaner, where he died during treatment. Confirming the incident, BSF Bikaner Sector Headquarters said that the family members of the deceased have been informed. This is the first case of dengue in the district this year itself.

Malaria and dengue are expected to spread this time due to excessive rains. Deputy CMHO Dr. Lokesh Gupta said that 29 cases of dengue have been reported in the month of August. A total of 42 patients have come forward since January this year. He says that there has been no news of anyone's death due to dengue. CAS reported in PBM is reported the next day.