मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री शर्मा का मुक्ता प्रसाद में जोरदार स्वागत....

 0
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री शर्मा का मुक्ता प्रसाद में जोरदार स्वागत....

मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री शर्मा का मुक्ता प्रसाद में जोरदार स्वागत....


बीकानेर, । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी के बीकानेर दौरें पर पहुंचे। श्री शर्मा का आदर्श वाटिका पार्क, सेक्टर 14 , मुक्ता प्रसाद नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जयकिशन राजेरा ने साफा पहनाकर स्वागत किया, वहीं सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों एवं महिला शक्ति ने बुकें देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। 

इस दौरान मंच से राजकुमार किराडू ने सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। 

युवा नेता ऋषि कुमार व्यास ने सरकार की उपलब्धियों बतायीं।

इस दौरान श्री लोकेश शर्मा ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा जब भी मुझे याद करती है तो मैं सदैव आपके बीच हाजिर हो जाता हूं। किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो मैं सदैव आपके लिए तैयार खड़ा रहूंगा। इसी के साथ राजस्थान सरकार की उपलब्धियों, फ्लेक्सिप योजनाओं सबके साथ साझा किए। 

त्रिभुवन उपाध्याय ने राजस्थान सरकार सहित लोकेश शर्मा का अनमोल वचनों से स्वागत सत्कार किया।

साजिदा बानों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मंच का संचालन सरजीत सिंह ने किया। इस दौरान राजस्थान मोट्यार परिषद् के सदस्यों के साथ साथ आदर्श वाटिका परिवार और सेक्टर 14 से सैकड़ों महिला शक्ति सहित युवा नौजवान मौजूद रहें।

Strong welcome to Chief Minister's Special Officer Mr. Sharma in Mukta Prasad....


Bikaner, . Chief Minister Shri Ashok Gehlot's privileged visit reached Bikaner. Shri Sharma was accorded a grand welcome at Adarsh Vatika Park, Sector 14, Mukta Prasad Nagar. During this, Jaikishan Rajera welcomed by wearing a turban, while hundreds of dignitaries and women power welcomed them by giving books and wearing garlands.

During this, while addressing from the stage, Rajkumar Kiradu threw light on various schemes of Rajasthan government.

Youth leader Rishi Kumar Vyas told the achievements of the government.

During this, Mr. Lokesh Sharma told that whenever the holy land of Bikaner remembers me, I am always present among you. Should there be any kind of problem, I will always be ready for you. Along with this, the achievements and flexip schemes of the Rajasthan government were shared with everyone.

Tribhuvan Upadhyay welcomed Lokesh Sharma along with Rajasthan government with precious words.

Sajida Bano thanked everyone. Sarjit Singh operated the same stage. During this, along with the members of Rajasthan Motyar Parishad, Adarsh Vatika family and hundreds of women power from Sector 14 were present.