बीकानेर : चोरों ने लोहे के सरियों से सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर दिया वारदात को अंजाम

 0
बीकानेर : चोरों ने लोहे के सरियों से सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर : चोरों ने लोहे के सरियों से सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर दिया वारदात को अंजाम


बीकानेर। चोरों द्वारा सेंधमारी कर घर से माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में सी-18 सादुलगंज के रहने वाले राजकुमार सिंघानिया ने अज्ञात 7-8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 27 अगस्त की रात को दस बजे के आसपास की है।

 इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात 7-8 चोर उसके घर में घुसे चोरों ने उसके घर में सेंधमारी करते हुए एक चांदी का जग, चार चांदी की गिलास चोरी कर लें गए। चोरों द्वारा प्रार्थी के सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाया और घर के सभी कमरों में घुसकर पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। प्रार्थी ने बताया कि चोरों ने उसके कम्प्यूटर से हार्ड डिक्स भी निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bikaner: Thieves broke CCTV cameras with iron rods and executed the crime


Bikaner. A case has come to the fore of thieves breaking into and taking away the goods from the house. In this regard, Rajkumar Singhania, a resident of C-18 Sadulganj, has filed a case against 7-8 unknown people in Sadar Police Station. The incident took place on the night of 27 August around 10 pm.

In this regard, the applicant told that 7-8 unknown thieves entered his house and stole a silver jug, four silver glasses while breaking into his house. Thieves damaged the CCTV of the applicant and vandalized the entire house by entering all the rooms of the house. The applicant told that the thieves also took out the hard drives from his computer. On the basis of the report of the applicant, the police registered a case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT