बीकानेर: वृद्ध को रोक कर उसके पुत्र-पुत्रवधुओं ने की मारपीट, संपत्ति विवाद का आरोप

 0
बीकानेर: वृद्ध को रोक कर उसके पुत्र-पुत्रवधुओं ने की मारपीट, संपत्ति विवाद का आरोप

बीकानेर: वृद्ध को रोक कर उसके पुत्र-पुत्रवधुओं ने की मारपीट, संपत्ति विवाद का आरोप


बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र नौरंगदेसर गांव की रोही में एक 76 वर्षीय वृद्ध के साथ उसके ही पुत्र व पुत्रवधुओं द्वारा रास्ता रोककर गाली-गलौज मारपीट करने का मामला सामने आया है।  

बीच बचाव करने आई वृद्ध की पत्नी के साथ भी मारपीट की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर की रोही से घर लौट रहे 76 वर्षीय नत्थाराम जाट को उसके पुत्र तुलछाराम, जीयाराम, जगदीश व तुलछाराम की पत्नी जमना व जीया की पत्नी राजो द्वारा रास्ते में रोककर गाली-गलौज की व पीटा। 

वृद्ध ने बताया की इसी बीच बीच-बचाव करने पर वृद्ध की पत्नी के साथ भी उसके पुत्रों व पुत्रवधुओं ने मारपीट की। मामला संपत्ति के विवाद का बताया जा रहा है।

Bikaner: After stopping the old man, his son and daughter-in-law beat him up, allegation of property dispute


Bikaner. A case has come to light in Rohi of Naurangdesar village in Napasar police station area of the district, where a 76-year-old man was abused and assaulted by his own son and daughter-in-law by blocking the road.

The old man's wife, who came to his rescue, was also beaten up. According to the information received from the police, 76 year old Nattharam Jat, who was returning home from Rohi of Naurangdesar village of Napasar police station area, was stopped on the way by his sons Tulchharam, Jiyaram, Jagdish and Tulchharam's wife Jamna and Jiya's wife Rajo, abused and beaten. .

The old man told that when he tried to intervene, his wife was also beaten up by his sons and daughters-in-law. The matter is said to be a property dispute.