अनशन कर रहे इस नेता की बिगड़ी तबियत,पुलिस की मौजूदगी में बीकानेर रेफर

 0
अनशन कर रहे इस नेता की बिगड़ी तबियत,पुलिस की मौजूदगी में बीकानेर रेफर

अनशन कर रहे इस नेता की बिगड़ी तबियत,पुलिस की मौजूदगी में बीकानेर रेफर

बीकानेर। पिछले 22 दिन से बेघरों को मकान की मांग पर अनशन कर रहे इंटरनेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (आईडीपी) नेता राजेश भारत की हालत गंभीर है। उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्हें बीकानेर रेफर किया गया है। भारत को रविवार सुबह बीकानेर रेफर किया गया था लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया है। देर रात पुलिस ने उन्हें अस्पताल से एंबुलेंस में बीकानेर रेफर कर दिया। इस दौरान आईडीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ते हुए राजेश भारत को बीकानेर भिजवा दिया। इससे पहले रविवार शाम भारत का कहना था कि वे अनशन के दौरान होने वाली परेशानियों को समझाते हैं।

ऐसे में श्रीगंगानगर में ही इलाज लेंगे। इससे पहले राजेश भारत की गंभीर हालत को देखते हुए उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। इसमें डॉ. प्रेम अरोडा, डॉ. अंकित लड्ढा और डॉ. दीपक गर्ग को शामिल किया गया। बोर्ड ने भारत को बीकानेर रेफर करने की सलाह दी, लेकिन भारत ने इसे मानने से इनकार कर दिया। तहसीलदार नंदराम बाजिया का कहना है कि उन्होंने भारत से वार्ता का प्रयास किया है। हालांकि वार्ता सफल नहीं हो पाई। पीएमओ डॉ. के एस कामदा का कहना था कि भारत की हालत गंभीर है। हमने उन्हें हायर इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया है।

The health of this fasting leader deteriorated, referred to Bikaner in the presence of police


Bikaner. The condition of Internationalist Democratic Party (IDP) leader Rajesh Bharat, who has been fasting for the last 22 days demanding houses for the homeless, is critical. In view of his poor condition, he has been referred to Bikaner. Bharat was referred to Bikaner on Sunday morning but he has refused to go. Late night the police referred him from the hospital to Bikaner in an ambulance. During this time, IDP workers also protested but the police chased them away and sent Rajesh Bharat to Bikaner. Earlier on Sunday evening, Bharat had said that he explained the problems faced during the fast.


In such a situation, treatment will be taken in Sri Ganganagar only. Earlier, in view of the serious condition of Rajesh Bharat, a medical board was formed for his treatment. Dr. Prem Arora, Dr. Ankit Laddha and Dr. Deepak Garg were included in this. The board advised India to refer Bikaner, but India refused to accept it. Tehsildar Nandram Bajiya says that he has tried to negotiate with India. However the talks did not succeed. PMO Dr. KS Kamada said that India's condition is serious. We have referred him to a higher institute.