बाबा की सजीव झांकी ने भक्तो का मन मोया

 0
बाबा की सजीव झांकी ने भक्तो का मन मोया

बाबा की सजीव झांकी ने भक्तो का मन मोया


बीकानेर। एक श्याम द्वारिकाधीस के नाम सांस्कृतिक भजन संध्या व सम्मान समारोह का रामदेवरा में हुआ आयोजन।  जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) की ओर से आयोजित आसोज मेले के दौरान स्वर्गीय पंडित रामदेव ओझा (लाल टोपी) की समृति में आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर के गायक श्याम देराश्री,लालचंद उपाध्याय,गोविंद ओझा,खुशबू व मोनिका रामदेवरा के नेमीचंद ने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया वही पोकरण के कलाकार सवाई ने बाबा रामदेव का रूप धरकर भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति देते हुए सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।आयोजक अनिल ओझा ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 13 वर्षों से रामदेवरा में किया जा रहा है । समारोह के  मुख्य अतिथि जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा),श्रीकिशन ओझा,सुशील कुमार छंगाणी ने कलाकारों व गणमान्य जनों का सम्मान किया। वही श्रद्धालुओं को ठंडे की प्रसादी का वितरण किया।

Baba's live tableau captivated the hearts of the devotees.
 
 
Bikaner. A cultural bhajan evening and felicitation ceremony in the name of one Shyam Dwarkadhis was organized in Ramdevra. Bikaner singers Shyam Derashree, Lalchand Upadhyay, Govind Ojha, Khushboo and Nemichand of Monica Ramdevra sang bhajans in this program organized in the memory of late Pandit Ramdev Ojha (Lal Topi) during the Asoj fair organized by Jugal Kishore Ojha (Priest Baba). Pokhran's artist Sawai, in the form of Baba Ramdev, performed dance on bhajans and forced everyone to dance. Organizer Anil Ojha told that this program is being organized in Ramdevra for 13 consecutive years. . Chief guest of the function Jugal Kishore Ojha (Pujari Baba), Shrikishan Ojha, Sushil Kumar Chhangani honored the artists and dignitaries. He also distributed cold Prasad to the devotees.