सेवा और धर्म की राहा पर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति प्रचारक बीकानेर इकाई

 0
सेवा और धर्म की राहा पर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति प्रचारक बीकानेर इकाई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
दिव्यांग बच्चों की कला अविश्वसनीय जन्मदिन पर सेवा करना सुखद अनुभव श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति प्रचारक उषा गुप्ता
 
सेवा और धर्म की राहा पर दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति प्रचारक बीकानेर इकाई
 
 
बीकानेर 28 अक्टूबर 2023 श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति की शाखा बीकानेर की प्रचारक उषा गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष में संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा शुभआशीष दी गई। सत्गुरूजी द्वारा उन्हें सदैव इसी तरह सेवा एवं धर्म की राह पर चलने का आशीर्वाद दिया। जन्मदिन के उपलक्ष में दो पौधे लगाए गए एवं उनका संरक्षण करने का संकल्प भी लिया। इसके पश्चात सत्संग भवन में सुंदरकांड का पाठ एवं राम नाम का कीर्तन किया गया।
लगातार पत्र पत्रिकाओं में दिव्यांग बालकों द्वारा दिपको पर सुंदर  चित्रकारी की जा रही है, यह पढ़कर समिति द्वारा इस बार दिव्यांग सेवा संस्थान में सेवा कार्य करने का मन मनाया। संस्थान में दिव्यांग बच्चों द्वारा दीपक के ऊपर बहुत ही सुंदर चित्रकारी की जा रही है समिति द्वारा इसका अवलोकन किया गया और बच्चों में अल्पाहार वितरण किया गया और कुछ समय बच्चों के साथ बिताया गया।
संस्थान के संचालक जेठाराम जी द्वारा प्रचारक उषा गुप्ता को जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा कार्य करने पर प्रोत्साहन स्वरूप जन्मदिन बधाई प्रशस्ति पत्र और बालकों द्वारा बनाए गए दिपक भेंट किये। उषा गुप्ता द्वारा संचालक जेठाराम जी को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि "यह बहुत ही अनुपम भेंट आपके द्वारा दी गई है।" और सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समिति द्वारा सेवाएं उषा गुप्ता, पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, दिलीप गुप्ता सोनू स्वामी,जय किशन गोयल, वैभव, हिमांशी व अन्य सदस्यों द्वारा दी गई।
Art of disabled children Incredible experience Serving on birthday Shri Rudra Hanuman Seva Samiti Pracharak Usha Gupta
 
 
Celebrated birthday with disabled children on the path of service and religion Shri Rudra Hanuman Seva Samiti Pracharak Bikaner Unit
 
 
 
 
Bikaner 28 October 2023 On the occasion of the birthday of preacher Usha Gupta of Shri Guru Arjun Das Satsang Bhawan and Shri Rudra Hanuman Seva Samiti branch, Bikaner, blessings were given by the founder and president Shri Guru Arjun Das ji. Satguruji blessed him to always follow the path of service and religion. On the occasion of his birthday, two saplings were planted and a pledge was also taken to conserve them. After this, Sunderkand was recited and Ram's name was chanted in the Satsang Bhawan.
 
 
After continuously reading in newspapers and magazines that disabled children are making beautiful paintings on lamps, the committee decided to do service work in the Divyang Seva Sansthan this time. In the institute, very beautiful painting is being done on the lamp by the disabled children, it was observed by the committee and snacks were distributed among the children and some time was spent with the children.
 
 
Institute director Jetharam ji presented a birthday congratulatory certificate and lamps made by the children to preacher Usha Gupta as an incentive for doing service work on the occasion of her birthday. While thanking director Jetharam ji, Usha Gupta said, "This is a very unique gift given by you." And everyone was thanked. In the program, the services of the committee were given by Usha Gupta, environment protector Abhishek Gupta, Dilip Gupta, Sonu Swami, Jai Kishan Goyal, Vaibhav, Himanshi and other members.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT