राजस्थान में चुनाव का ऐलान, वोटिंग से रिजल्ट तक की तारीख

 0
राजस्थान में चुनाव का ऐलान, वोटिंग से रिजल्ट तक की तारीख

राजस्थान में चुनाव का ऐलान, वोटिंग से रिजल्ट तक की तारीख

 राजस्थान सहित पांच राज्यों में सोमवार से चुनावी बिगुल बज गया। चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को प्रेस वार्ता कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीख का ऐलान होने के साथ ही आचार सहिंता भी लग गई है। राजस्थान में 23 नवम्बर को मतदान होगा, वहीं तीन दिसम्बर को मतगणना होगी।

 प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने पिछले 6 महीनों तक पांचों राज्यों का दौरा किया। पांच राज्यों में 16 करोड़ से अधिक वोटर्स है। 60 लाख से ज्यादा पहली बार वोट करेंगे। महिला वोटरों की भी संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा सभी वोटर मतदाता सूची में अपना नाम देखें। कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन की निगरानी होगी। मतदान केंद्र दो किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब पार्टियों के खर्च की जानकारी हमे होंगे। चुनावी राज्यों में 940 चेकपोस्ट बनाई जाएगी, जो आने आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखेंगे। 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। पांचों राज्यों में 1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं। 2018 में यहां 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे।

अलवर की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का हार्टअटैक से निधन हो गया था। जिसके चलते एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 99 सीट मिली थी। रालोद ने यहां कांग्रेस को समर्थन किया, जिसके खाते में एक सीट आई। इस तरह कांग्रेस को 100 सीटें मिली और सरकार बनाई। बाद में 2019 में हुए रामगढ़ सीट के चुनाव में भी कांग्रेस की उम्मीदवार जीती जिससे कांग्रेस के पास 101 सीटें हो

Announcement of elections in Rajasthan, date from voting to result

Election bugle sounded in five states including Rajasthan from Monday. The Election Commission has announced the election dates in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana and Mizoram in a press conference on Monday. With the announcement of the date, the code of conduct has also been imposed. Voting will be held in Rajasthan on November 23, while counting of votes will take place on December 3.

During the press conference, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar said that our team visited all five states for the last 6 months. There are more than 16 crore voters in five states. More than 60 lakh will vote for the first time. The number of women voters is also increasing. He said that all voters should check their names in the voter list. Every polling station will be monitored from the control room. Polling stations will not be more than two kilometers apart.

The Chief Election Commissioner said that now we will have information about the expenses of the parties. 940 checkposts will be made in the election states, which will keep an eye on the vehicles coming and going. The voter list will be published on October 17. There will be 1 lakh 77 thousand polling stations in the five states. There are total 200 assembly seats in Rajasthan. In 2018, elections were held for 199 assembly seats here.

BSP candidate Laxman Singh from Ramgarh seat of Alwar died of heart attack. Due to which elections on one seat were postponed. In the elections held on 199 seats, Congress had got 99 seats. RLD supported Congress here, which got one seat. In this way Congress got 100 seats and formed the government. Later, in the elections of Ramgarh seat held in 2019, Congress candidate also won, due to which Congress has 101 seats.