कवि कुमार विश्वास की पत्नी के लिए बुरी खबर: राजस्थान ACB पहुंची घर...कई हो चुके गिरफ्तार

 0
कवि कुमार विश्वास की पत्नी के लिए बुरी खबर: राजस्थान ACB पहुंची घर...कई हो चुके गिरफ्तार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कवि कुमार विश्वास की पत्नी के लिए बुरी खबर: राजस्थान ACB पहुंची घर...कई हो चुके गिरफ्तार

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई ईओ भर्ती परीक्षा के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी 2 दिन से अजमेर में डेरा डाले हुए हैं। अब यह मामला हाईप्रोफाइल होता जा रहा है। दरअसल आज इस मामले को लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी और राजस्थान लोक सेवा आयोग की मेंबर डॉक्टर मंजू शर्मा से भी पूछताछ की गई। उनके घर पर टीम ने 2 घंटे तक उनके साथ पूछताछ की।

राजस्थान लोक सेवा आयोग में चल रहे हैं इंटरव्यू
इस दौरान उनके साथ मेंबर संगीता आर्य और रिटायर्ड आईएएस निरंजन आर्य भी मौजूद रहे। आपको बता दे की इन दोनों राजस्थान लोक सेवा आयोग में कनिष्ठ विधि अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा की इंटरव्यू चल रहे हैं। जहां सभी सदस्य अभी चल रहे इंटरव्यू में भी हिस्सा ले रहे हैं। मंजू शर्मा से आज पूछताछ होने के बाद वह दोपहर बाद हुए इंटरव्यू बोर्ड में शामिल रही।

मंजू शर्मा नाम से रिश्वत मांगने का लगा है आरोप
मामले पर बोलते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सुरेंद्र राठौर ने कहा कि मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम से रिश्वत मांगने की शिकायत दी गई थी। इस पूरे मामले को लेकर पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है।

मेरिट दिलवाने के नाम पर 40-40 लाख में डील
दरअसल यह पूरा मामला करीब 6 महीने पुराना है। जहां कांग्रेस नेता गोपाल ने ईओ भर्ती परीक्षा में मेरिट दिलवाने के नाम पर 40-40 लाख में डील की थी। इस पूरे मामले को लेकर एसीबी ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां तक कीगोपाल केसावत खुद भी गिरफ्त में चल रहा है।

Bad news for poet Kumar Vishwas's wife: Rajasthan ACB reached home...many have been arrested

In the matter of EO recruitment examination conducted by Rajasthan Public Service Commission, Anti Corruption Bureau i.e. ACB is camping in Ajmer for 2 days. Now this matter is becoming high profile. In fact, today Dr. Manju Sharma, wife of famous poet Kumar Vishwas and member of Rajasthan Public Service Commission, was also questioned regarding this matter. The team interrogated him for 2 hours at his home.

Interviews are going on in Rajasthan Public Service Commission
During this time, member Sangeeta Arya and retired IAS Niranjan Arya were also present with him. Let us tell you that interviews for Junior Law Officer and Veterinary Officer recruitment examination are going on in both these Rajasthan Public Service Commission. Where all the members are also participating in the ongoing interviews. After Manju Sharma was interrogated today, she attended the interview board held in the afternoon.

Accused of demanding bribe in the name of Manju Sharma
Speaking on the matter, Additional SP Surendra Rathore of Anti Corruption Bureau said that a complaint of demanding bribe was given in the name of Manju Sharma and Sangeeta Arya. The first four accused have been arrested in this entire case. Every point in the case is being investigated thoroughly.

Deal for Rs 40-40 lakh in the name of getting merit
Actually this whole matter is about 6 months old. Where Congress leader Gopal had made a deal for Rs 40 lakh each in the name of getting merit in the EO recruitment examination. ACB had arrested four people regarding this entire matter. Even Keegopal Kesawat himself is under arrest.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT