रोडवेज बस चालक और परिचालक के साथ हुई मारपीट, ईटीआईएम मशीन तोड़ने का मामला: बीछवाल पुलिस द्वारा दर्ज

 0
रोडवेज बस चालक और परिचालक के साथ हुई मारपीट, ईटीआईएम मशीन तोड़ने का मामला: बीछवाल पुलिस द्वारा दर्ज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

रोडवेज बस चालक और परिचालक के साथ हुई मारपीट, ईटीआईएम मशीन तोड़ने का मामला: बीछवाल पुलिस द्वारा दर्ज

बीकानेर। रोडवेज बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट करना व ईटीआईएम मशीन तोडऩे का मामला सामने आया है। बस परिचालक हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी जगदीश कुमार ने एक नामजद सहित दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 10 नवंबर की बताई है।

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि हनुमानगढ़ डिपो बस संख्या आरजे 31 पीए 4624 भटिण्डा से बीकानेर मार्ग पर चलती है। बस बीछवाल बस स्टैंड के पास सवारी उतारने के लिए रुकी। इस दौरान विक्रम सिंह शेखावत व तीन-चार अन्य व्यक्तियों द्वारा बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की।

जाति सूचक गालियां निकाली तथा ईटीआईएम मशीन तोड़ दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

Roadways bus driver and conductor assaulted, case of breaking ETIM machine: registered by Beechwal police

Bikaner. A case of assault on roadways bus driver and conductor and breaking of ETIM machine has come to light. Bus operator Jagdish Kumar, resident of Hanumangarh Junction, has registered a case against one named and two unidentified persons at Beechwal police station. The incident is said to have happened on 10th November.

The complainant told in the report that Hanumangarh Depot bus number RJ 31 PA 4624 runs on Bhatinda to Bikaner route. The bus stopped near Beechwal bus stand to disembark. During this, Vikram Singh Shekhawat and three-four other persons beat up the driver and conductor of the bus.

Caste based abuses were uttered and the ETIM machine was broken. On the report of the complainant, the police registered a case against the accused and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT