सूने मकान से हुई चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और हजारों की नगदी पर किया हाथ साफ

 0
सूने मकान से हुई चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और हजारों की नगदी पर किया हाथ साफ
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सूने मकान से हुई चोरी, सोने-चांदी के जेवरात और हजारों की नगदी पर किया हाथ साफ

अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात संगरिया के वार्ड 5 में हुई। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार निर्मला (63) पत्नी शिशपाल नाई निवासी वार्ड 5, संगरिया ने अपने बेटे नरेश (37) के साथ थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी कि वह दाई का काम करती है। उसके नाम से वार्ड 5, तहसील के सामने वाली गली में स्थित दो मकान साथ-साथ हैं।

साथ ही लगता एक मकान उसने किराए पर दे रखा है और दूसरे मकान में वह स्वयं रहती है। 8 नवंबर की दोपहर के करीब 2.15 बजे से शाम के 5-5.30 बजे तक वह काम करके वापस आई तो देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अन्दर के कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। कमरे के अन्दर देखा तो सन्दूक के ताले खुले मिले और कपड़े वगैरा बिखरे हुए थे। जब सन्दूक एवं बेड बॉक्स आदि चैक किया तो सन्दूक और पर्स में रखे हुए करीब 25 तोले के सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और नगदी गायब मिली।

 रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात चोर घर से 3 जोड़ी झूमकी सोने की, 3 जोड़ी पायल चांदी की, 2 चेन सोने की, 20 सिक्के चांदी के, 2 कड़े सोने का, 2 चूड़ी सोने की, नथ, टिक्का सोने का, 2 अंगूठी सोने की, तागड़ी चांदी की, 1 अंगूठी सोने की तथा एक मंगल सूत्र की चेन, एक सोने की मूर्ति, एक बच्चे की तागड़ी चांदी की, 3 जोड़ी झूमकी की कनौती, 1 जोड़ी चुटकी, 1 जोड़ी झूमकी, 1 बच्चे की चेन सोने की, 2 सोने की चूड़ी, 1 जोड़ी सोने का कड़ा, एक बच्चे का कड़ा सोने का, एक जोड़ी पायल, 2 चाबी छल्ला चांदी के, एक नथ टीका, 250 ग्राम की पायल चांदी की, एक छोटी अंगूठी बच्चे की सोने की, 3 टॉप्स जोड़ी, 2 गुल्लक पैसों से भरे, केन्टीन का सामान, एक टच मोबाइल फोन इत्यादि सामान तथा 22 हजार 950 रुपए चोरी कर ले गए।

 निर्मला के अनुसार उसके दोनों मकान के बीच में सांझी दीवार है। उक्त दीवार के अन्दर दोनों मकानों में आने-जाने के लिए एक दरवाजा रखा हुआ है। जो कि कच्ची रस्सी से ही बन्धा 

Theft from an abandoned house, gold and silver jewelery and cash worth thousands were snatched away

Unknown thieves raided the deserted house and made away with gold and silver jewellery, mobile phones and cash worth thousands. The theft incident took place in Ward 5 of Sangriya. A case has been registered in this regard at Sangaria police station. According to the police, Nirmala (63), wife of Shishpal Nai, resident of Ward 5, Sangriya, reached the police station along with her son Naresh (37) and gave a written report that she works as a midwife. There are two houses in his name situated side by side in the street opposite Ward 5, Tehsil. Also, it seems that she has given one house on rent and she herself lives in the other house. When she returned after working from around 2.15 pm to 5-5.30 pm on 8th November, she found all the things in the house scattered and the lock of the door of the inner room was found broken. When I looked inside the room, I found the locks of the box open and clothes etc. scattered around. When the trunk and bed box etc. were checked, gold and silver jewelery worth about 25 tola, mobile phone and cash kept in the trunk and purse were found missing.

 

It was reported that the unknown thief stole 3 pairs of gold jhumkis, 3 pairs of silver anklets, 2 gold chains, 20 silver coins, 2 gold bangles, 2 gold bangles, nose ring, gold tikka, 2 gold rings from the house. Key, Tagdi of silver, 1 ring of gold and a chain of Mangal Sutra, one gold idol, one child's Tagdi of silver, 3 pair of jhumki kanuti, 1 pair of Chutki, 1 pair of jhumki, 1 child's chain of gold, 2 gold bangles, 1 pair of gold bangles, one child's gold bracelet, one pair of anklets, 2 key rings of silver, one nose ring, 250 grams of silver anklet, one small child's gold ring, 3 pairs of tops 2 piggy banks filled with money, canteen items, one touch mobile phone etc. and 22 thousand 950 rupees were stolen.

 

According to Nirmala, there is a common wall between her two houses. There is a door inside the said wall for access to both the houses. tied with raw rope

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT