बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ हिजाब और जय श्री राम के नारे पर मुकदमा: छात्राएं थाने में घेराव, पुलिस ने रास्ते डाइवर्ट कर दिए

 0
बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ हिजाब और जय श्री राम के नारे पर मुकदमा: छात्राएं थाने में घेराव, पुलिस ने रास्ते डाइवर्ट कर दिए
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ हिजाब और जय श्री राम के नारे पर मुकदमा: छात्राएं थाने में घेराव, पुलिस ने रास्ते डाइवर्ट कर दिए

राजस्थान के जयपुर शहर में सुभाष चौक थाने में बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्राएं थाने पहुंची हैं। उन्होंने थाना घेर लिया है और मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने तक थाने से नहीं हटने तक तैयारी कर ली है। हालत खराब होते देख पुलिस ने आसपास के रास्तों को बंद कर दिया और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ गलत बयान बाजी करने को लेकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही है।

जय श्री राम के नारे लगवाए
दरअसल पिछले दिनों सुभाष चौक थाने इलाके में स्थित एक स्कूल में एनुअल फंक्शन के लिए बाबा बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था। वह वहां पर चीफ गेस्ट थे। इस निजी स्कूलों में आसपास रहने वाली मुस्लिम छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर जाती हैं। इस स्कूल में आने के बाद बाबा बालमुकुंद आचार्य ने स्कूल के बच्चों से जय श्री राम के नारे लगवाए और हिजाब पहनने वाली लड़कियों के लिए भी काफी कुछ बयान बाजी की।

स्कूल में हिजाब पहनकर नहीं आएं
लड़कियों का आरोप है कि बाबा बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि स्कूल में हिजाब पहनकर आना बंद कर दें और जब भी स्कूल में आए जय श्री राम के नारे लगाए। यह मामला अब खुलकर उस समय सामने आया जब छात्राओं ने इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अब बाबा के खिलाफ सुभाष चौक थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने फिलहाल सुभाष चौक थाने की तरफ आने वाले तमाम रास्तों को डाइवर्ट कर दिया है। छात्रों का कहना है जब तक बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तब तक वह थाने का घेराव करने से नहीं हटेगी।

सुर्खियों में बाबा बालमुकुंद आचार्य
उल्लेखनीय है कि बाबा बालमुकुंद आचार्य उस समय लाइमलाइट में आए थे, जब विधायक बनते ही उन्होंने सुभाष चौक , रामगंज, घाट गेट और आसपास के इलाकों में खुले में मांस, मछली बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ विरोध जताया था। उस समय सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए थे और सब पर एक ही टैग था कि बाबा बवाल है, लेकिन अब बाबा बवाल के खिलाफ बवाल शुरू हो गया है।

Case against Baba Balmukund Acharya for wearing hijab and slogan of Jai Shri Ram: Girl students surrounded the police station, police diverted the routes

Hundreds of girl students have reached Subhash Chowk police station in Jaipur city of Rajasthan demanding registration of a case against Baba Balmukund Acharya. They have surrounded the police station and have made preparations not to leave the police station until a case is registered. Seeing the situation worsening, the police closed the surrounding roads and diverted the traffic. There is a demand to register a case against Baba Balmukund Acharya for making false statements.

Raised slogans of Jai Shri Ram
Actually, recently Baba Balmukund Acharya was called for the annual function in a school located in Subhash Chowk police station area. He was the chief guest there. Muslim girl students living nearby go to these private schools wearing hijab and burqa. After coming to this school, Baba Balmukund Acharya made the school children raise slogans of Jai Shri Ram and also made many statements for the girls wearing hijab.

Do not come to school wearing hijab
The girls allege that Baba Balmukund Acharya told them to stop coming to school wearing hijab and raised slogans of Jai Shri Ram whenever they came to school. This matter now came to light when the girl students informed their family members about this and along with the family members, they are now preparing to go to Subhash Chowk police station and file a case against Baba. At present the police have diverted all the roads leading to Subhash Chowk police station. The students say that until a case is registered against Baba, they will not desist from gheraoing the police station.

Baba Balmukund Acharya in headlines
It is noteworthy that Baba Balmukund Acharya came into limelight when, as soon as he became MLA, he protested against the shopkeepers selling meat and fish in the open in Subhash Chowk, Ramganj, Ghat Gate and surrounding areas. At that time, many of his videos had gone viral on social media and there was only one tag on all of them that Baba is a ruckus, but now a ruckus has started against Baba Bawaal.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT