कैफे संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्क्रैप कारोबारी से लूटे 33 लाख रुपये, CCTV से ऐसे खुला राज

 0
कैफे संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्क्रैप कारोबारी से लूटे 33 लाख रुपये, CCTV से ऐसे खुला राज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कैफे संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्क्रैप कारोबारी से लूटे 33 लाख रुपये, CCTV से ऐसे खुला राज

जयपुर में एक सप्ताह पहले स्क्रैप कारोबारी से हुई लाखों रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. दरअसल, एक कैफे संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्क्रैप कारोबारी की आखों में मिर्च फेंक दी और उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. बाद में सभी ने लूटी गई रकम आपस में बांट ली. लेकिन अब मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.

आरोपी संदीप सिंह जो कैफे का मालिक है उसने साजिश रची थी और माना जा रहा है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लूटी गई शेष नकदी बरामद हो सकती है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी सुनिल महावर ,मनोज कुमार और कर्मवीर मीणा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूटे गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए है.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि बीती 1 मार्च को विद्याधर नगर के धनश्री टावर से कारोबारी गर्व खंडेलवाल करीब 33 लाख रुपए बैग में लेकर बाहर निकल रहा था. इसी दौरान घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी की आंखों में मिर्ची फेंकी और नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और बदमाशों को चिन्हित कर आरोपियों को दबोच लिया.

आरोपियों ने मिलकर ऐसे रची साजिश
पुलिस की मानें तो इन बदमाशों को कारोबारी द्वारा लाखों रुपए लाने और ले जाने की जानकारी थी और आरोपी सुनील महावर ने अपने साथी संदीप सिंह को इसकी जानकारी दी. फिर संदीप सिंह ने अपनी गैंग के साथी कर्मवीर मीणा, मनोज कुमार और विकास सोनी को इसकी जानकारी दी. टास्क मिलने के बाद गैंग में शामिल विकास योगी ने कारोबारी की आंखों में मिर्ची फेंकी और कर्मवीर नकदी भरा बैग छीनकर फरार हो गया. वारदात के बाद आरोपी मनोज कुमार साथियों को लेकर झोटवाड़ा स्थित अपने कमरे पर लेकर पहुंचा. जहां सभी ने लूटी गई नकदी आपस में बांट ली.

Cafe operator along with his associates looted Rs 33 lakh from scrap dealer, this is how CCTV revealed the secret

Police have exposed the incident of robbery worth lakhs of rupees from a scrap dealer in Jaipur a week ago. In fact, a cafe operator along with his associates threw chilli in the eyes of a scrap dealer and snatched a bag full of money from his hand and ran away. Later everyone divided the looted amount among themselves. But now the police have arrested 3 accused in the case. The search is on for other criminals involved in the case.

Accused Sandeep Singh, the owner of the cafe, had hatched the conspiracy and it is believed that the remaining looted cash can be recovered after the arrest of the absconding accused. The accused arrested by the police are Sunil Mahawar, Manoj Kumar and Karmaveer Meena. Police have also recovered Rs 10 lakh looted from the arrested accused.

Accused caught from CCTV footage
Disclosing the matter, DCP North Rashi Dogra said that on March 1, businessman Garv Khandelwal was coming out of Dhanashree Tower in Vidyadhar Nagar with about Rs 33 lakh in his bag. Meanwhile, unknown miscreants sitting in ambush threw chilli powder in the businessman's eyes and ran away with a bag full of cash. The police scanned the footage of CCTV cameras installed in the area, identified the miscreants and arrested the accused.

This is how the accused conspired together
According to the police, these miscreants were aware of the businessman bringing and taking away lakhs of rupees and accused Sunil Mahawar informed this to his partner Sandeep Singh. Then Sandeep Singh informed this to his gang members Karmaveer Meena, Manoj Kumar and Vikas Soni. After getting the task, Vikas Yogi, who was part of the gang, threw chilli in the eyes of the businessman and Karmaveer ran away after snatching the bag full of cash. After the incident, accused Manoj Kumar along with his associates reached his room in Jhotwara. Where everyone divided the looted cash among themselves.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT