सुबह-सुबह कांपी राजस्थान की धरती, राजधानी जयपुर से चंद किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र

 0
सुबह-सुबह कांपी राजस्थान की धरती, राजधानी जयपुर से चंद किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

सुबह-सुबह कांपी राजस्थान की धरती, राजधानी जयपुर से चंद किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र

राजस्थान में गुरुवार की सुबह-सुबह जयपुर के एक कोने में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांभर इलाके में गुरुवार सुबह भूकंप आया, जिसके झटके लगभग 5 से 6 सेकंड तक महसूस किए गए। जयपुर के सांभर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 की मापी गई है। बताया गया है कि इस भूकंप के चलते किसी के भी हताहत होने की जानकारी अब तक कहीं से सामने नहीं आई है।

राजस्थान के बाद उत्तराखंड में कांपी धरती, एक घंटे में आए दो भूंकप। गुरुवार की सुबह राजस्थान में भूकंप के झटकों के लगभग एक घंटे बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को लगभग एक घंटे के दरमियान एक के बाद एक, दो भूकंप आए। पहला भूकंप उत्तरकाशी में 8 बजकर 30 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है।

सुबह साढ़े आठ बजे आए भूकंप के लगभग एक घंटे बाद यानी 9 बजकर 32 मिनट पर फिर एक बार उत्तरकाशी की धरती पर कंपन महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तरकाशी में आए इस दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है। राहत की बात ये रही कि उत्तरकाशी में लगातार दो भूकंप आने के बाद भी किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

The land of Rajasthan trembled early in the morning, the epicenter of the earthquake was a few kilometers away from the capital Jaipur.

Earthquake tremors were felt in a corner of Jaipur in Rajasthan early Thursday morning. According to the National Center for Seismology, an earthquake occurred in the Sambhar area of Rajasthan's capital Jaipur on Thursday morning, whose tremors were felt for about 5 to 6 seconds. The intensity of this earthquake that occurred in Sambhar, Jaipur has been measured at 2.9 on the Richter scale. It has been told that no information has been received about any casualty due to this earthquake so far.

After Rajasthan, the earth trembled in Uttarakhand, two earthquakes occurred in one hour. On Thursday morning, about an hour after the earthquake in Rajasthan, earthquake tremors were also felt in Uttarkashi district of Uttarakhand. Two earthquakes occurred one after the other within about an hour on Thursday in Uttarkashi, Uttarakhand. The first earthquake occurred in Uttarkashi at 8.30 am, whose intensity was measured at 2.8 on the Richter scale.

About an hour after the earthquake that occurred at 8:30 in the morning, i.e. at 9:32, tremors were once again felt on the land of Uttarkashi. According to the National Center for Seismology, the intensity of this second earthquake in Uttarkashi has been measured at 2.7 on the Richter scale. It is a matter of relief that even after two consecutive earthquakes in Uttarkashi, there is no news of any loss of life or property.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT