बीकानेर:अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में, अब तक 10 प्रकरणों में कार्रवाई की गई

 0
बीकानेर:अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में, अब तक 10 प्रकरणों में कार्रवाई की गई
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर:अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में, अब तक 10 प्रकरणों में कार्रवाई की गई

बीकानेर: अवैध खनन रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में कार्रवाई कर अब तक 10 प्रकरण दर्ज करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं। खनन अभियंता ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में ग्राम 5 एस एस एम के निकट अवैध जिप्सम खनन के एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कोलायत क्षेत्र में ग्राम आराजी जीतू सिंह में अवैध खनिज क्ले प्रकरण में भी कार्रवाई की जा रही है। 

गोविंदनगर क्षेत्र में अवैध खनन करते पाए जाने पर 2 ट्रेक्टर, एक एलएनटी व एक जेसीबी जब्त कर उनके विरूद्ध पुलिस थाना नोखा में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसके अतिरिक्त अवैध निर्गमन करते हुए पकडे जाने पर 03 वाहनों से पर 3.5 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया ।

 उन्होंने बताया कि 02 वाहनों द्वारा अवैध सिलिका सेण्ड का निर्गमन करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस थाना कोलायत में तथा 01 वाहन के विरूद्ध अवैध खनिज बजरी का निर्गमन करते हुए पकडे जाने पर पुलिस थाना सेरूणा तथा 01 वाहन के विरूद्ध पुलिस थाना नोखा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

खनिज अभियंता ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन के संबंध में दूरभाष संख्या 6378036660 पर शिकायत दर्ज कर सकता हैं अथवा सूचना दे सकता है। खान विभाग द्वारा राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी तक सघन अभियान चलाया जाएगा।

 जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशन में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उपखण्ड स्तर पर 8 जांच दल व 4 टोल नाकों पर परिवहन विभाग के जांच दलों का गठन किया गया है। दलों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में दबिश देकर कार्यवाही की जा रही है।

Bikaner: In the campaign being run by the administration against illegal mining, action has been taken in 10 cases so far.

Bikaner: Under the intensive campaign being run to stop illegal mining, action has been taken in various sensitive areas of the district and till now 10 cases have been registered and action is being taken as per rules. The mining engineer said that an FIR has been lodged in a case of illegal gypsum mining near village 5 SSM in Khajuwala area. Action is also being taken in the case of illegal mineral clay in village Araji Jitu Singh in Kolayat area.

When they were found doing illegal mining in Govindnagar area, two tractors, one LNT and one JCB were seized and a report was lodged against them at Nokha police station. Apart from this, a fine of Rs 3.5 lakh was collected from 03 vehicles that were caught making illegal exits.

He told that a first information report was filed against 02 vehicles caught while releasing illegal silica sand at police station Kolayat and against 01 vehicle caught while releasing illegal mineral gravel at police station Seruna and against 01 vehicle at police station Nokha. It has been registered.

Mineral Engineer said that any person can lodge a complaint or give information regarding illegal mining on telephone number 6378036660. An intensive campaign will be conducted by the Mines Department under the joint aegis of Revenue, Forest, Police and Transport Departments till January 31.

Under the direction of District Collector Bhagwati Prasad Kalal, taking strict action against those involved in illegal mining, transportation and storage in the district, 8 investigation teams have been formed at the sub-division level and investigation teams of the Transport Department have been formed at 4 toll points. Parties are taking action by raiding sensitive areas.

,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT