राजस्थान: CM भजनलाल 7 शहरों को देंगे सौगात, 889 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास-लोकार्पण, देखिए लिस्ट

 0
राजस्थान: CM भजनलाल 7 शहरों को देंगे सौगात, 889 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास-लोकार्पण, देखिए लिस्ट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान: CM भजनलाल 7 शहरों को देंगे सौगात, 889 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास-लोकार्पण, देखिए लिस्ट

देश में लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है। इसकी कभी भी घोषणा हो सकती है। इधर, लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य को बड़ी सौगात देंगे। इसको लेकर करीब 889 करोड़ रुपये की लागत के 22 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें मेट्रो और ब्रिज, एलिवेटेड रोड, अंडरपास, आवास, गार्डन, सड़क और ड्रेनरेज कार्य शामिल हैं।


मुख्यमंत्री इन शहरों को देंगे बड़ी सौगात
आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य के 22 प्रोजेक्ट को लेकर लोगों को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर, सीकर, जोधपुर, उदयपुर के लोगों को यह प्रोजेक्ट सौगात के रूप में मिलेंगे। इससे लोगों को सस्ते आवास और वाहन चालकों को आने-जाने में सुगमता मिलेगी। इन कार्यों में मुख्यमंत्री 617 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। जबकि 272 करोड़ रुपये की लागत के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

इन प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास
1. मेट्रो फेज फेज 1 डी- 204.80 करोड़ रुपये (जयपुर के मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक कोरिडोर)2. बडली आवासीय योजना जोधपुर- 33.39 करोड़ रुपये
(विभिन्न आर्य वर्ग श्रेणी में 373 आवास का निर्माण)
3. गढ़ी थोरियान आवासीय योजना, ब्यावर- 7.87 करोड़ रुपये
(43 आवास का निर्माण)
4. किशनगढ़ में आवासीय योजना- 6.76 करोड़ रुपये
-आवासन मंडल की खोडा गणेश रोड, किशनगढ़ में योजना में विभिन्न आर्य वर्ग के लोगों के लिए 34 आवास निर्माण
5. मानपुरा आवासीय योजना,आबूरोड- 5.71 करोड़ रुपये
- विभिन्न आर्य वर्ग के लिए 48 आवास का निर्माण
6. हनुमानगढ़ में नई आवासीय योजना- 13.97 करोड़ रुपये
228 आवासों का निर्माण।

इन प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण
1. जवाहर सर्किल (जयपुर) ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट- 44 करोड़ रुपये
यहां सबवे, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक एवं रबराइज जॉगिंग ट्रेक का निर्माण भी किया गया है ।
2. बी टू बायपास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट फेज 1- 155 करोड़ रुपये
-जयपुर में जेडीए ने पहले फेज में अंडरपास का निर्माण किया है। इससे मानसरोवर से जवाहर सर्किल के बीच आवाजाही सुगम हो सकेगी।
3. झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड- 166.73 करोड़ रुपये
-जयपुर शहर में झोटवाड़ा एलीवेटेड रोड का निर्माण किया गया। इससे करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।
4. सड़क निर्माण कार्य, कोटा- 3.98 करोड़ रुपये
- पुराने आरटीओ ऑफिस से आईटीआई की बाउंड्री तथा नाले के सहारे से संजय नगर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया गया है।
5. सड़क चौड़ाई बढ़ाने का काम, अजमेर- 2.33 करोड़ रुपये
सैकेण्डरी स्कूल लोहागल से पुलिस चौकी शास्त्री नगर तक सड़क चौड़ी की गई है।


6. सुरजकुण्ड, पुष्कर में सडक़ (फेज-1) का निर्माण- 3.54 करोड़ रुपये
7. सड़क निर्माण कार्य, जोधपुर- 2.99 करोड़ रुपये
-जोधपुर-पाली मुख्य सडक़ से कुडी हौद तक सीमेंट-कंक्रीट सड़क बनाई गई है।
8. सड़क निर्माण, अलवर- 2.29 करोड़ रुपये
-बिजलीघर सर्किल से स्टेशन रोड, काशीराम सर्किल से अग्रसेन आरओबी एवं नगली सर्किल से अम्बेडकर सर्किल तक सड़क पर कारपेटिंग की गई है।
9. नाला निर्माण कार्य, अलवर- 4.22 करोड़ रुपये
-हीराबास काली मोरी फाटक से 200 फीट बायपास तक नाले का निर्माण किया गया।
10. सीसी सड़क निर्माण, सीकर- 3.75 करोड़ रुपये
-फतेहपुर रोड पर मारू स्कूल गेट से खटिकान प्याऊ व ओडीआर 64 सडक तक 1250 मीटर लंबाई में सीसी सड़क निर्मित की गई।


11. प्रताप नगर योजना, जयपुर में फ्लैट्स का निर्माण- 112.64 करोड़ रुपये
12. फाउण्टेन स्कवायर, जयपुर - 21.84 करोड़ रुपये
- जयपुर की मानसरोवर योजना में फाउण्टेन स्कवायर का निर्माण किया गया।
13. सिटी पार्क जयपुर के बॉटनिकल गार्डन का डवलपमेंट- 2.75 करोड़ रुपये
14. सड़क व सर्विस लेन का सुदृढ़ीकरण- 42.19 करोड़ रुपये
-जयपुर में इंदिरा गांधी नगर योजना में 200 फीट चौड़े गंगा मार्ग और सर्विस लेन का सृदृढ़ीकरण किया गया है।
15. गरीबों के लिए फ्लैट- 44.67 करोड़ रुपये
-जयपुर की प्रताप नगर योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 1056 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है।
16. साउथ एक्सटेंशन योजना में फ्लैट्स निर्माण- 4.19 करोड़ रुपये
-आवासन मंडल की ओर से उदयपुर की साउथ एक्सटेंशन योजना में 56 फ्लैट्स का निर्माण किया गया।

Rajasthan: CM Bhajan Lal will give gifts to 7 cities, foundation stone of projects worth Rs 889 crore will be inaugurated, see list

Lok Sabha elections are very near in the country. It can be announced any time. Here, before the implementation of the code of conduct for the Lok Sabha elections, Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma will give a big gift to the state. In this regard, he will inaugurate and lay the foundation stone of 22 projects costing about Rs 889 crore. These include metro and bridges, elevated roads, underpasses, housing, gardens, roads and drainage works.


Chief Minister will give big gifts to these cities
Before the implementation of the code of conduct, Chief Minister Bhajan Lal Sharma will give a big gift to the people regarding 22 projects of the state. During this period, people of Jaipur, Ajmer, Kota, Alwar, Sikar, Jodhpur, Udaipur will get this project as a gift. This will provide affordable housing to people and ease of transportation for drivers. In these works, the Chief Minister will inaugurate projects worth Rs 617 crore. Whereas he will lay the foundation stone of a project costing Rs 272 crore.

Foundation stone of these projects will be laid
1. Metro Phase 1D – Rs 204.80 crore (Corridor from Mansarovar in Jaipur to Ajmer Road intersection)
2. Badli Housing Scheme Jodhpur – Rs 33.39 crore
(Construction of 373 houses in various Arya category categories)
3. Garhi Thoriyan Housing Scheme, Beawar – Rs 7.87 crore
(construction of 43 houses)
4. Housing scheme in Kishangarh – Rs 6.76 crore
-Construction of 34 houses for people of different Aryan communities under Housing Board's scheme at Khoda Ganesh Road, Kishangarh.
5. Manpura Housing Scheme, Abu Road – Rs 5.71 crore
- Construction of 48 houses for different Aryan classes
6. New housing scheme in Hanumangarh – Rs 13.97 crore
Construction of 228 houses.

These projects will be inaugurated
1. Jawahar Circle (Jaipur) Traffic Signal Free Project – Rs 44 crore
Subway, footpath, cycle track and rubberized jogging track have also been constructed here.
2. Traffic signal free project at B2 bypass intersection Phase 1 – Rs 155 crore
-JDA has constructed underpass in the first phase in Jaipur. This will ease the movement between Mansarovar and Jawahar Circle.
3. Jhotwara Elevated Road – Rs 166.73 crore
-Jhotwara elevated road was constructed in Jaipur city. About 10 lakh population will be benefited by this.
4. Road construction work, Kota – Rs 3.98 crore
- A road has been constructed connecting the old RTO office to the boundary of ITI and Sanjay Nagar with the help of a drain.
5. Work to increase road width, Ajmer – Rs 2.33 crore
The road from Secondary School Lohagal to Police Post Shastri Nagar has been widened.
6. Construction of road (Phase-1) in Surajkund, Pushkar – Rs 3.54 crore
7. Road construction work, Jodhpur – Rs 2.99 crore
-A cement-concrete road has been built from Jodhpur-Pali main road to Kudi Haud.
8. Road construction, Alwar – Rs 2.29 crore
-Carpeting has been done on the road from Bijlighar Circle to Station Road, Kashiram Circle to Agrasen ROB and Nagli Circle to Ambedkar Circle.
9. Drain construction work, Alwar – Rs 4.22 crore
-A drain was constructed from Hirabas Kali Mori gate till 200 feet bypass.
10. CC Road Construction, Sikar – Rs 3.75 crore
-CC road of 1250 meter length was constructed from Maru School Gate on Fatehpur Road to Khatikan Pyau and ODR 64 road.
11. Construction of flats in Pratap Nagar Yojana, Jaipur – Rs 112.64 crore
12. Fountain Square, Jaipur – Rs 21.84 crore
-Fountain Square was constructed in Mansarovar Scheme of Jaipur.
13. Development of Botanical Garden of City Park Jaipur – Rs 2.75 crore
14. Strengthening of roads and service lanes – Rs 42.19 crore
-In Jaipur, 200 feet wide Ganga road and service lanes have been strengthened under Indira Gandhi Nagar Yojana.
15. Flats for the poor – Rs 44.67 crore
-In Jaipur's Pratap Nagar Scheme, 1056 flats have been constructed for the poor under the Mukhyamantri Jan Awas Yojana.
16. Construction of flats in South Extension Scheme – Rs 4.19 crore
-56 flats were constructed by the Housing Board in the South Extension Scheme of Udaipur.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT