बीकानेर जिले में शुक्रवार देर रात को तीन अलग-अलग हादसों में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत

 0
बीकानेर जिले में शुक्रवार देर रात को तीन अलग-अलग हादसों में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर जिले में शुक्रवार देर रात को तीन अलग-अलग हादसों में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत

पहले हादसे में, कोटगेट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार जीप ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार पति-पत्नी और उनकी दो बच्चियाँ घायल हो गईं। पुलिस ने हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा। चार वर्षीय एक बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष घायलों का इलाज चल रहा है।

दूसरे हादसे में, नाल थाना क्षेत्र के बच्छासर गांव में एक दस वर्षीय बच्चे को एक कार ने टक्कर मार दी। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

तीसरे हादसे में, कोलायत तहसील के दासुड़ी गांव में एक बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल हो गया और वह भी पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Three people, including two children, died in three separate accidents in Bikaner district late Friday night.

In the first accident, a speeding jeep hit a scooter in Kotgate police station area, injuring the scooter-riding husband-wife and their two daughters. As soon as the police received information about the accident, they reached the spot and sent the injured to the Trauma Center of PBM Hospital. A four-year-old girl was declared dead by the doctors, while the remaining injured are undergoing treatment.

In the second accident, a ten-year-old child was hit by a car in Bachhasar village of Nal police station area. The child was seriously injured and was also admitted to the Trauma Center of PBM Hospital, where he died.

In the third accident, a bike rider was hit by an unknown vehicle in Dasudi village of Kolayat tehsil. The bike rider was seriously injured and was also admitted to the Trauma Center of PBM Hospital, where he died.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT