गणपति प्लाजा के लॉकरों की जांच में 2.46 करोड़ रुपए का खजाना: और लॉकरों की जांच जारी

 0
गणपति प्लाजा के लॉकरों की जांच में 2.46 करोड़ रुपए का खजाना: और लॉकरों की जांच जारी
विज्ञापन3
.

गणपति प्लाजा के लॉकरों की जांच में 2.46 करोड़ रुपए का खजाना: और लॉकरों की जांच जारी

जयपुर में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद गणपति प्लाजा के लॉकर्स की जांच जारी है। शनिवार रात एक लॉकर से इनकम टैक्स के अधिकारियों को 2 करोड़ 46 लाख रुपए मिले। अधिकारियों ने बताया कि पूरा लॉकर 500 के नोटों से भरा था।

 उन्हें अंदेशा है कि और लॉकरों में भी पैसा मिल सकता है। इनकम टैक्स 761 लॉकर की जांच कर चुका है। अब केवल 339 लॉकर की जांच करनी बाकी है। इन लॉकर्स में अधिकांश लॉकर बेनामी बताए जा रहे हैं। जिन दस्तावेजों के आधार पर लॉकर लिए गए। वह फर्जी निकल रहे हैं। इनकम टैक्स की टीम ऐसे लॉकर्स की लिस्ट बना रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

विज्ञापन4 .