महिला सम्मान कार्यक्रम: संगीत और सुरक्षा ग्रुप की ओर से महिला दिवस की पूर्व वेला में आयोजित

 0
महिला सम्मान कार्यक्रम: संगीत और सुरक्षा ग्रुप की ओर से महिला दिवस की पूर्व वेला में आयोजित
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

महिला सम्मान कार्यक्रम: संगीत और सुरक्षा ग्रुप की ओर से महिला दिवस की पूर्व वेला में आयोजित

सखी संस्कार म्यूजिक और महिला सुरक्षा ग्रुप द्वारा महिला दिवस की पूर्व वेला में महिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर संस्था संस्थापक संध्या द्विवेदी ने महिला सशक्तिकरण के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्रुप की सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. दीप्ति श्री वास्तव ने महिलाओं के विकास एवं प्रगति से संबंधित जानकारी दी। महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने संबंधी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं। वैसे तो महिलाएं स्वयं काफी सशक्त हैं लेकिन आज के इस कार्यक्रम से महिलाओं में और जागरूकता आएगी। उन्होंने बताया कि यह ग्रुप संगीत के माध्यम से महिलाओं के मनोरंजन के अतिरिक्त उनकी सुरक्षा एवं जागरूकता का कार्य भी करता है।

कार्यक्रम में श्रीमती नंदा, श्रीमती इंदू, श्रीमती सीमा सैनी, श्रीमती रेणु, श्रीमती इन्द्रा बालेचा, श्रीमती नीलम सक्सेना, श्रीमती ज्योति, श्रीमती निहारिका, श्रीमती रजनी, श्रीमती सीमा, श्रीमती रितु, डॉक्टर मैना, श्रीमती वनिता, नीलम सक्सेना व शालू सभी का सम्मान संस्था की तरफ से संस्था संस्थापक श्रीमती संध्या द्विवेदी व अध्यक्ष डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

Women Honor Program: Organized by Music and Security Group on the eve of Women's Day.

Sakhi Sanskar Music and Mahila Suraksha Group organized a women felicitation program on the eve of Women's Day. At the launch of the program, organization founder Sandhya Dwivedi discussed about women empowerment. On this occasion, all the women of the group who have done excellent work in their field were invited.

In the program, Dr. Deepti Shri Vastav gave information related to the development and progress of women. Said things about empowering women and joining the mainstream of the society. He said that women are not only equal to men but are far ahead of them. Although women themselves are quite strong, today's program will bring more awareness among women. He told that apart from entertaining women through music, this group also works for their safety and awareness.

Mrs. Nanda, Mrs. Indu, Mrs. Seema Saini, Mrs. Renu, Mrs. Indra Balecha, Mrs. Neelam Saxena, Mrs. Jyoti, Mrs. Niharika, Mrs. Rajni, Mrs. Seema, Mrs. Ritu, Dr. Maina, Mrs. Vanita, Neelam Saxena and Shalu were all present in the program. On behalf of the organization, the honor was given by organization founder Mrs. Sandhya Dwivedi and President Dr. Deepti Srivastava by garlanding them and giving them mementos.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT