राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों में दौड़ी खुशी की लहर, भजनलाल सरकार ने हटाया तबादलों से बैन

 0
राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों में दौड़ी खुशी की लहर, भजनलाल सरकार ने हटाया तबादलों से बैन

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों में दौड़ी खुशी की लहर, भजनलाल सरकार ने हटाया तबादलों से बैन

भजनलाल सरकार ने राजस्थान में तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया है। सरकार ने तबादलों से बैन हटाने को लेकर आदेश जारी कर दिए है। सरकारी विभागों में तबादलों पर बैन हटाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजस्थान में 10 फरवरी से 20 फरवरी तक सभी विभागों में तबादले होंगे। इसी के साथ ही बोर्ड और आयोगों में भी तबादले होंगे।

प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी आदेश में बताया है कि पिछले साल 15 जनवरी से प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बैन लगा दिया था जिसके बाद अब नई सरकार के पास बड़ी संख्या में मेडिकल हेल्थ, पीएचईडी, ट्रांसपोर्ट, यूडीएच, बिजली, फाइनेंस, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों में तबादलों की विधायकों के पास डिजायरें आ रही है. बता दें कि तबादलों पर जनवरी 2023 से बैन लगा हुआ था।

ज्यादातर सरकारी विभागों में होंगे तबादले
बताया जा रहा है कि राजस्थान में ज्यादातर विभागों में तबादले होना तय माना जा रहा है। इनमें पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को इधर-उधर किया जा सकता है। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में सभी एसपी और रेंज आईजी को लेटर जारी करके कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के तबादलों की तैयारी रखने को कहा गया था। इसके साथ ही सभी एसपी और रेंज आईजी को तबादलों से बैन हटने से पहले सब कागजी औपचारिकताएं तैयार रखने को कहा गया था। ताकि बाद में रिलीव और जॉइन करने में समय नहीं लगे।

तबादलों में MLA का डिजायर सिस्टम पर संशय
कांग्रेस सरकार में विधायकों की डिजायर पर तबादले होते थे। वहीं बीजेपी सरकार में तबादलों में विधायकों की डिजायर चलेगी या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, एसपी, एएसपी और डीएसपी के तबादले बिना विधायकों की डिजाइर के हुए थे।

सरकार बनते ही हुए बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर
भजनलाल सरकार के बनते ही बड़े स्तर पर आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इनमें कई जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बदले जा चुके हैं।


   
   
   

A wave of happiness ran among the government employees of Rajasthan, Bhajanlal government lifted the ban on transfers.

Bhajan Lal government has lifted the ban on transfers in Rajasthan. The government has issued orders to lift the ban on transfers. Preparations have started to lift the ban on transfers in government departments. There will be transfers in all departments in Rajasthan from February 10 to February 20. Along with this, there will be transfers in boards and commissions also.

In the order issued by the Administrative Reforms Department, it has been said that from January 15 last year, transfer-posting was banned in all the departments of the state, after which now the new government has a large number of posts in Medical Health, PHED, Transport, UDH, Electricity, Finance. MLAs are receiving desires for transfers in other departments including PWD. Let us tell you that transfers were banned from January 2023.

There will be transfers in most government departments
It is being told that transfers in most of the departments in Rajasthan are considered certain. In these, employees can be shifted here and there on a large scale in the police department. Let us tell you that the Police Headquarters had recently issued a letter to all the SPs and Range IGs asking them to prepare for transfers from constable to inspector level. Along with this, all SPs and Range IGs were asked to keep all the paper formalities ready before the ban on transfers is lifted. So that it does not take time to relieve and join later.

MLA doubts on desire system in transfers
In the Congress government, transfers used to take place on the desire of MLAs. At the same time, the situation is not clear whether the MLAs' desire for transfers will be fulfilled in the BJP government or not. Let us tell you that recently the transfers of Collector, ADM, SDM, SP, ASP and DSP took place without the desire of the MLAs.

Transfers of senior officers took place as soon as the government was formed.
As soon as the Bhajan Lal government was formed, transfers of IAS, IPS, RAS and RPS officers were made on a large scale. Collectors, Superintendents of Police, Additional District Collectors, Subdivision Officers and Deputy Superintendents of Police of many districts have been changed.