कौन हैं भजन लाल शर्मा? कौन हैं दीया कुमारी?  उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी

 0
कौन हैं भजन लाल शर्मा? कौन हैं दीया कुमारी?  उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कौन हैं भजन लाल शर्मा? कौन हैं राजस्थान की नई डिप्टी सीएम दीया कुमारी?  उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी

कौन हैं भजन लाल शर्मा? पहली बार विधायक और महासचिव से सीधे बने सीएम

राजस्थान में बीजेपी ने नए सीएम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी चौंका दिया है. भजन लाल शर्मा  (Bhajan Lal Sharma) का नाम सीएम रेस में कहीं भी नहीं लिया जा रहा था. लेकिन अब उनके नाम का ऐलान राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के लिए किया गया है. भजन लाल शर्मा संगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह चार बार बीजेपी के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं. साल 2023 में भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराया है. भजन लाल शर्मा को 145162 वोट मिले थे. और वह 48081 वोटों से जीत हासिल की.

कौन हैं भजन लाल शर्मा
56 साल भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. हालांकि, का निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है. वहीं, उन पर बाहरी होने के आरोप लग रहा था लेकिन इसके बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को उन्होंने 48081 वोटों से हराया. उन्हें संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और इस पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया.

सिर्फ एक बार के विधायक भजन लाल शर्मा को क्यों बनाया राजस्थान का मुख्यमंत्री, जानें 6 सबसे बड़ी वजह - 

भजन लाल शर्मा संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं. वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. पिछले विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था.

बता दें, 12 दिसंबर की शाम को बीजेपी के 115 नवर्निवाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता पर्यवेक्षक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय और विनोद तावड़े द्वारा किया जा रहा था. इसी बैठक में राजस्थान के नए सीएम को लेकर भजन लाल शर्मा के नाम पर सहमति बनी. बताया जा रहा है कि राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भजन लाल शर्मा का नाम लिया. जिस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दी.

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा पर है 46 लाख रुपये का कर्ज, जानें क‍ितनी संपत्‍त‍ि के माल‍िक - 

कौन हैं राजस्थान की नई डिप्टी सीएम दीया कुमारी? वसुंधरा ने कराई थी राजनीति में एंट्री

राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है. विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सीएम के लिए  संगानेर विधायक भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई है. बीजेपी ने राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम पर सभी को चौंका दिया है. वहीं, राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह दो डिप्टी सीएम का चयन किया गया है. डिप्टी सीएम दो नाम में एक नाम प्रेम चंद बैरवा है और दूसरा नाम  दीया कुमारी है. आपको बता दें, दीया कुमारी का नाम मुख्यमंत्री की रेस में लिया जा रहा था. हालांकि, उन्हें सीएम नहीं बल्कि डिप्टी सीएम यानी उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं.

भजनलाल होंगे राजस्थान के सीएम, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला - 

कौन हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी
दीया कुमारी राजसमंद से भाजपा की सांसद थीं और उन्हें जयपुर के विद्याधर नगर से विधानसभा में टिकट दिया गया था. जबकि साल 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से दीया कुमारी पहली बार विधायक चुनी गईं.  2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गईं. 51 साल की दीया कुमारी पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं. भवानी सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में गौरव हासिल किया था. हालांकि, दीया कुमारी ने अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी के पद चिन्हों पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ली. 

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड: एयर होस्टेस स्टूडेंट संग एक हफ्ते फ्लैट में रहा शूटर, युवती का पति हथियारों के साथ फरार, टीमें जांच के लिए पहुंचीं - 

आपको बता दें, दीया कुमारी को राजनीति में एंट्री करवाने वाली वसुंधरा राजे ही हैं. दीया कुमारी राजघराने से दूसरी सदस्य हैं जो लोकसभा सांसद निर्वाचित हुई हैं. उनसे पहले जयपुर राजघराने से गायत्री देवी चुनाव लड़ी थी जो तीन बार सांसद रह चुकी थीं.

दीया कुमारी को मिली थी बंपर जीत 
दीया कुमारी को साल 2023 में विद्याधर नगर सीट से टिकट दिया गया. जहां उन्होंने बंपर जीत हासील की. दीया कुमारी को 158516 वोट मिले और वह 71368 वोटों से जीत हासिल की. जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 87148 वोट मिले.

Who is Bhajan Lal Sharma? For the first time, MLA and General Secretary became CM directly.

BJP has announced the new CM in Rajasthan. After Chhattisgarh and Madhya Pradesh, BJP has surprised in Rajasthan also. Bhajan Lal Sharma's name was not being taken anywhere in the CM race. But now his name has been announced for the next Chief Minister of Rajasthan. Bhajan Lal Sharma is the MLA from Sanganer assembly constituency. He has been the state general secretary of BJP four times. In the year 2023, Bhajan Lal Sharma has defeated Pushpendra Bhardwaj of Congress. Bhajan Lal Sharma got 145162 votes. And he won by 48081 votes.

Who is Bhajan Lal Sharma?
56 year old Bhajan Lal Sharma is a resident of Bharatpur. However, his residence is at Jawahar Circle in Jaipur. At the same time, he was accused of being an outsider but despite this he won from Sanganer by a huge margin. He defeated Congress's Pushpendra Bhardwaj by 48081 votes. He is considered close to both the Sangh and the organization. Former CM Vasundhara Raje proposed his name and it was selected unanimously.

Bhajan Lal Sharma has been working for the organization for a long time. He has been working as the State General Secretary. BJP made him contest elections for the first time from a safe seat like Sanganer of Jaipur. Bhajanlal Sharma was made the candidate by canceling the ticket of the previous MLA.

Let us tell you, on the evening of 12th December, a meeting of 115 newly elected MLAs of BJP was called. The legislature party meeting was being presided over by observer Defense Minister Rajnath Singh, Rajya Sabha MP Dr. Saroj Pandey and Vinod Tawde. In this meeting, consensus was reached on the name of Bhajan Lal Sharma as the new CM of Rajasthan. It is being told that former Rajasthan CM Vasundhara Raje took the name of Bhajan Lal Sharma. On which all the MLAs gave their consent.

Who is the new Deputy CM of Rajasthan Diya Kumari? Vasundhara had entered politics

The new Chief Minister has been announced in Rajasthan. In the legislative party meeting, the name of Sanganer MLA Bhajan Lal Sharma has been unanimously approved for CM. BJP has surprised everyone in Rajasthan also in the name of Chief Minister. At the same time, in Rajasthan also, like Chhattisgarh and Madhya Pradesh, two Deputy CMs have been selected. Among the two names of Deputy CM, one name is Prem Chand Bairwa and the other name is Diya Kumari. Let us tell you, Diya Kumari's name was being considered in the race for Chief Minister. However, he has not been made CM but Deputy CM i.e. Deputy Chief Minister. Diya Kumari, a member of the former royal family of Jaipur, has been MLA twice and MP once.

Who is Rajasthan Deputy CM Diya Kumari?
Diya Kumari was the BJP MP from Rajsamand and was given the assembly ticket from Vidyadhar Nagar, Jaipur. Whereas in the year 2013, Diya Kumari was elected MLA for the first time from Sawai Madhopur assembly seat. She was elected MP from Rajsamand constituency in the 2019 Lok Sabha elections. 51 year old Diya Kumari is the daughter of Sawai Bhawani Singh of the former royal family. Bhawani Singh had achieved distinction as Lieutenant Colonel and Commanding Officer of the Para Commando of the 10th Parachute Regiment in the India-Pakistan war of 1971. However, Diya Kumari entered politics following the footsteps of her grandmother Rajmata Gayatri Devi.

Let us tell you, Vasundhara Raje is the one who got Diya Kumari to enter politics. Diya Kumari is the second member from the royal family to be elected as Lok Sabha MP. Before him, Gayatri Devi had contested elections from Jaipur royal family and had been MP thrice.

Diya Kumari got a bumper victory
Diya Kumari was given ticket from Vidyadhar Nagar seat in the year 2023. Where he achieved a bumper victory. Diya Kumari got 158516 votes and won by 71368 votes. While his rival Congress candidate Sitaram Aggarwal got 87148 votes.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT