आरोपी को साड़ी पहनाकर सड़क पर पैदल घुमाती रही पुलिस; देखते रहे लोग, जानिए क्या है मामला

भरतपुर शहर में फायरिंग के आरोपी से महिला के भेष में पुलिस ने क्रिएटिव सीन कराया। पैदल-पैदल परेड कराकर आरोपी को मौके तक लेकर गई पुलिस।

 0
आरोपी को साड़ी पहनाकर सड़क पर पैदल घुमाती रही पुलिस; देखते रहे लोग, जानिए क्या है मामला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

भरतपुर शहर के सर्कुलर रोड पर आज एक अजब नजारा देखने को मिला। यहां पर काफी संख्या में पुलिस एक महिला को घेर कर पैदल-पैदल लेकर जा रही थी। साड़ी पहने हुए यह महिला नहीं बल्कि फायरिंग का आरोपी था। जिसे थाना मथुरा गेट पुलिस पैदल-पैदल क्रिएटिव सीन करने के लिए लेकर गई थी और मौके पर फायरिंग के घटना स्थल पर क्रिएटिव सीन कराया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखने लगी।

मामला भरतपुर शहर के थाना मथुरा गेट इलाके का है, जहां पर गत दिनों दो बदमाश सरस बूथ पर फायरिंग करके फरार हो गए थे। इस घटना में सरस बूथ संचालक बाल-बाल बचा था। गोली सरस बूथ के गेट में जाकर लगी थी। इस घटना को लेकर पीड़ित सरस बूथ संचालक ने थाना मथुरा गेट में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी सोनू बघेल पीछे दिनों जयपुर भागने की फिराक में था और महिला के भेष में वाहन का इंतजार कर रहा था। उसी समय थाना मथुरा गेट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

थाना मथुरा गेट पुलिस फायरिंग के आरोपी को कन्नी गुर्जर चौराहे से पैदल पैदल महिला के भेष में घेराबंदी कर जघीना गेट तक लेकर पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस को देखते हुए सर्कुलर रोड पर जगह-जगह पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग सोचने लगे कि आज एक महिला को पैदल-पैदल पुलिसकर्मी लेकर जा रहे हैं।

जैसे ही पुलिसकर्मी फायरिंग के आरोपी को लेकर जघीना गेट पहुंची, तो वहां पर पहले से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां फायरिंग के आरोपी से रिक्रिएशन सीन कराया गया। कहां से खड़े होकर उसने सरस बूथ पर फायरिंग की, ये क्रिएटिव सीन कराने के बाद नक्शा मौका बनाकर मथुरा गेट पुलिस उसे वापस गाड़ी में बैठाकर थाने पर लेकर पहुंची।

A strange sight was seen today on the circular road of Bharatpur city. Here a large number of police surrounded a woman and took her away on foot. It was not the woman wearing saree but the accused of firing. Whom Mathura Gate police station had taken on foot to do a creative scene and a creative scene was done at the spot of firing incident. During this time, a large crowd of people also started appearing.

The matter is of Mathura Gate police station area of Bharatpur city, where recently two miscreants had escaped after firing at the Saras booth. The Saras booth operator had a narrow escape in this incident. The bullet had hit the gate of Saras booth. The victim Saras booth operator filed a case in Mathura Gate police station regarding this incident. After this, one of the accused was arrested by the police on the same day. Whereas the second accused Sonu Baghel was planning to escape to Jaipur and was waiting for the vehicle in the guise of a woman. At the same time, Mathura Gate police station arrested him.

Police station Mathura Gate surrounded the firing accused on foot from Kanni Gurjar intersection in the guise of a woman and took him to Jaghina Gate. During this time, seeing a large number of police, a large crowd of people gathered at various places on the circular road and people started thinking that today a woman is being taken away by policemen on foot.

As soon as the policemen reached Jaghina Gate with the accused of firing, a large crowd of people had already gathered there. Here a recreation scene was made with the accused of firing. From where did he stand and fire at the Saras booth, after creating this creative scene, Mathura Gate police took him back in the car and took him to the police station.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT