बाइक चोरों के हौसले बुलंद; चोरी की हुई बाइक वापस करने पर मांगे रुपये, पुलिस जांच में जुटी

अलवर में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे है। जहां एक और बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसमें बाइक चोर ने बाइक मालिक को वापस करने की एवज में 24 हजार रुपये ऑनलाइन लिए; उसके बाद बाइक देने से मना कर दिया।

 0
बाइक चोरों के हौसले बुलंद; चोरी की हुई बाइक वापस करने पर मांगे रुपये, पुलिस जांच में जुटी
बाइक चोरों के हौसले बुलंद; चोरी की हुई बाइक वापस करने पर मांगे रुपये, पुलिस जांच में जुटी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अलवर में बाइक चोरों के हौसले इतने बुलंद है। पहले बाइक चोरी करते हैं। फिर बाइक मलिक को चोरी की गई बाइक वापस लौटने की एवज में पैसे मांगते हैं। ऐसी घटनाएं जिले में आए दिन होती रही है। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है।

जानकारी के मुताबिक ऐसी ही एक घटना शहर के मिलिट्री हॉस्पिटल के पास निवासी संदीप निर्वाण के साथ हुई। जहां आठ सितंबर को आरआर सर्किल से चोरों ने उसकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। फिर फोन करके चोरी की गई बाइक देने की एवज में आठ हजार रुपये की डिमांड की। 

पीड़ित संदीप ने बताया उसके मोबाइल पर साहिल नाम के युवक का फोन आया। जिसने कहा आठ हजार रुपये में आपकी चोरी की गई बाइक वापस मिल जाएगी। संदीप ने आठ हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया। तो दोबारा साहिल ने और रुपयों की डिमांड की; जिस पर संदीप ने दोबारा 16 हजार रुपये आरोपी साहिल के अकाउंट में डाल दिए। 24 हजार रुपये लेने के बाद भी साहिल ने बाइक देने से मना कर दिया। उल्टे पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में संदीप ने पहले बाइक चोरी और फिर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने व धमकी देने का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश की में जुटी है।

The courage of bike thieves is so high in Alwar. Let's steal the bike first. Then they ask the bike owner for money to return the stolen bike. Such incidents are happening every day in the district. The victim has filed a police report regarding the matter.

According to the information, a similar incident happened with Sandeep Nirvana, a resident near the Military Hospital of the city. Where on September 8, thieves stole his bike from RR Circle. Then he called and demanded eight thousand rupees in return for giving the stolen bike.


Victim Sandeep told that he received a call on his mobile from a young man named Sahil. Who said that your stolen bike will be returned for eight thousand rupees. Sandeep paid eight thousand rupees online. So again Sahil demanded more money; On which Sandeep again deposited Rs 16 thousand in the account of accused Sahil. Even after taking Rs 24 thousand, Sahil refused to give the bike. On the contrary, if he complained to the police, he threatened to kill him. In relation to the incident, Sandeep first filed a case of bike theft and then of extorting money by cheating and threatening. Police have registered the case and are busy investigating.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT