सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड:घायल गनमैन अजीत ने भी तोड़ा दम, शूटरों ने मारी थी गोलियां

 0
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड:घायल गनमैन अजीत ने भी तोड़ा दम, शूटरों ने मारी थी गोलियां
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड:घायल गनमैन अजीत ने भी तोड़ा दम, शूटरों ने मारी थी गोलियां

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गंभीर रूप से घायल हुए सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह की भी मौत हो गई। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अजीत सिंह का इलाज चल रहा था। लेकिन, उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। मंगलवार देर शाम अजीत ने दम तोड़ दिया।

जानिए क्या है मामला…
बता दें कि बीते 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1:12 बजे दो हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। घटना के दौरान गोगामेड़ी के साथ मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां, मंगलवार देर शाम अजीत की मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों शूटरों को किया गिरफ्तार…
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ के साथ एक अन्य आरोपी उधम को चंडीगढ़ से पकड़ा गया था। उधम दोनों शूटरों की भागने में लगातार मदद कर रहा था।

सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड: एयर होस्टेस स्टूडेंट संग एक हफ्ते फ्लैट में रहा शूटर, युवती का पति हथियारों के साथ फरार, टीमें जांच के लिए पहुंचीं - 

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में अब तक पुलिस आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। मंगलवार को पुलिस दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को लेकर उस जगह पर पहुंची, जहां पर गोगामेड़ी की हत्या हुई थी। इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने मौके पर सीन रीक्रिएट किया, ताकि यह पता चल सके कि गोगामेड़ी पर कितने फायर किए गए थे और सबसे पहले किसने किस पर फायरिंग की थी। इधर, इस केस की जांच अब एनआईए की दिल्ली और जयपुर टीमें भी करेंगी। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ आज शाम को अब तक की जांच रिपोर्ट एनआईए अफसरों को सौंपेंगे।

Sukhdev Singh Gogamedi murder case: Injured gunman Ajit also died, shooters had fired the bullets.

Jaipur. Shri Rashtriya Rajput Karni Sena chief Sukhdev Singh and security personnel Ajit Singh, who were seriously injured in the Gogamedi massacre, also died. Ajit Singh was undergoing treatment at SMS Hospital in Jaipur. But, his condition was not improving. Ajit died late on Tuesday evening.

Know what is the matter…
Let us tell you that on December 5 at around 1:12 pm, two attackers entered the house of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi and killed him. Guard Ajit Singh, who was present with Gogamedi during the incident, was seriously injured by the bullet. In critical condition, he was admitted to SMS Hospital in Jaipur for treatment. Where, Ajit died late on Tuesday evening.

Police arrested both the shooters…
Police have arrested both the accused involved in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case. Another accused Udham along with main shooter Nitin Fauji and Rohit Rathod were caught from Chandigarh. Udham was continuously helping both the shooters to escape.

So far, the police have arrested eight accused in the Sukhdev Singh Gogamedi murder case. The police is continuously interrogating the arrested accused. On Tuesday, the police reached the place where Gogamedi was murdered with both the shooters, Nitin Fauji and Rohit Rathod. During this time, the police recreated the scene on the spot, so that it could be known how many shots were fired at Gogamedi and who fired at whom first. Here, now Delhi and Jaipur teams of NIA will also investigate this case. Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph will submit the investigation report so far to NIA officers this evening.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT