बेटे- बेटियों के बान के दिन मतदान, कैसे होगा कन्यादान

 0
बेटे- बेटियों के बान के दिन मतदान, कैसे होगा कन्यादान

बेटे- बेटियों के बान के दिन मतदान, कैसे होगा कन्यादान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख ने कई परिवारों को पसोपेश में फंसा दिया है। दरअसल 23 नवंबर को चुनाव के दिन ही देवउठनी एकादशी है। जो अबूझ सावा है। ऐसे में चुनाव में नियुक्त बहुत से कर्मचारी भी बेटे- बेटी का बान या मतदान के मझधार में फंस गए हैं। दूसरे शहरों में शादी में जाने की तैयारी कर रहे परिवार भी मतदान को लेकर गफलत में पड़ गए हैं। यही नहीं दूल्हे की बारात के लिए वाहन की जुगत भी शादी वाले घरों में बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। क्योंकि चुनाव के लिए अधिग्रहित किए जाने पर बारात के लिए वाहन मिला मुश्किल या बेहद महंगा साबित होगा।

राजस्थान में 40 हजार से ज्यादा शादियां

देवशयन के बाद चार महीने बाद देवउठनी एकादशी का सावा अबूझ होने के साथ सबसे बड़ा होता है। प्रदेश में इस बार भी इस सावे पर 40 हजार से ज्यादा शादियां होने का अनुमान है। इसी दिन चुनाव होने पर इन शादियों से जुड़े लाखों लोग प्रभावित होंगे।

खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव

खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव भी देव उठनी एकादशी को मनाया जाता है। जिसमें दो दिन देशभर से 10 लाख से ज्यादा लोग खाटूश्यामजी पहुंचते हैं। पर चुनाव का दिन होने से इस बार खाटूश्यामजी मेले में जाने को लेकर श्रद्धालु भी उलझन में पड़ गए हैं। मतदान और खाटूश्यामजी पहुंचने के कम साधन दोनों ही उनकी राह में रोड़ा बनेंगे।

Voting on the day of ban on sons and daughters, how will Kanyadaan happen?

The date of assembly elections in Rajasthan has left many families in dilemma. Actually, Devuthani Ekadashi is on 23rd November, the day of elections. Which is incomprehensible. In such a situation, many employees appointed in the elections are also caught in the dilemma of son or daughter or voting. Families preparing to go to weddings in other cities have also fallen into confusion regarding voting. Not only this, arranging a vehicle for the groom's wedding procession has also become a cause of great trouble in the wedding houses. Because getting a vehicle for the wedding procession would prove difficult or extremely expensive if acquired for the elections.

More than 40 thousand marriages in Rajasthan

Four months after Devashayan, the Saava of Devuthani Ekadashi is the longest and is inexplicable. This time also, more than 40 thousand marriages are expected to take place on this day in the state. If elections are held on this day, lakhs of people associated with these marriages will be affected.

Khatushyamji's birth anniversary

Khatushyamji's birth anniversary is also celebrated on Dev Uthani Ekadashi. In which more than 10 lakh people from across the country reach Khatushyamji in two days. But since it is election day, this time even the devotees are confused about going to Khatushyamji fair. Both voting and less means of reaching Khatushyamji will become obstacles in his path.