बीकानेर पूर्व से विश्नोई ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन घर घर जनसंपर्क किया और लोगों से वोट के लिए अपील की

 0
बीकानेर पूर्व से विश्नोई ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन घर घर जनसंपर्क किया और लोगों से वोट के लिए अपील की

बीकानेर पूर्व से विश्नोई ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन घर घर जनसंपर्क किया और लोगों से वोट के लिए अपील की

बीकानेर। बीकानेर पूर्व से रालोपा प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई चुनाव के प्रचार के अंतिम  दिन घर घर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की। विश्नोई ने

सांगलपुरा,भीमनगर,पवनपुरी,जेएनवीसी,रानीबाजार,फडबाजार,धोबीतलाई आदि इलाकों में घर घर पहुंचे।  इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वे आपके बीच का ही है और जीतकर भी आपके बीच  ही रहेगा। मेरे घर के दरवाजे आमजन के लिये हर वक्त खुले है। 


कोई भी किसी प्रकार  मुझसे अपनी समस्या बता सकेगा। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं हर पीड़ित पक्ष को उचित न्याय  दिला सकूं। विश्नोई ने कहा कि आमजन अब दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों की विदाई का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिये संकल्पबद्व रहूंगा। इसको लेकर सभी 25 तारीख को अधिकाधिक मतदान कर बोतल को जीताएं ताकि मैं आपकी आवाज बनकर आपकी समस्याओं को विधानसभा में उठा सकूं और क्षेत्र का ओर अधिक विकास करवा सकूं।

Vishnoi from Bikaner East did door-to-door public relations on the last day of election campaign and appealed to the people to vote.

Bikaner. RLPA candidate from Bikaner East, Ed Manoj Vishnoi, appealed for votes in his favor by doing door-to-door public relations on the last day of the election campaign. Vishnoi reached door to door in areas like Sangalpura, Bhimnagar, Pawanpuri, JNVC, Rani Bazar, Phadbazar, Dhobitlai etc. During this, he told the people that he is among you and will remain among you even after winning. The doors of my house are open to the public all the time.


Anyone will be able to tell me his/her problem somehow. It will be my endeavor to provide proper justice to every aggrieved party. Vishnoi said that the common people have now made up their mind to bid farewell to both the major political parties. He said that he will remain committed to the development of the area. Regarding this, everyone should win the bottle by voting as much as possible on 25th so that I can become your voice and raise your problems in the assembly and bring more development towards the area.