बूथ जीता मतदान जीता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दिया जीत का मंत्र

 0
बूथ जीता मतदान जीता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दिया जीत का मंत्र

बूथ जीता मतदान जीता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने दिया जीत का मंत्र

भाजपा के प्रत्याशियों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए बीकानेर पूर्व के कार्यालय में मंडलों की बैठक आयोजित की गई: केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

बीकानेर। मतदान से पूर्व सभी प्रत्याशी जीत के लिये अपनी जी तोड़ कोशिश कर रहे है। इसको लेकर बीकानेर पूर्व के कार्यालय में आज मंडलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा बूथ जीता मतदान जीता कि सभी मतदान दिवस वाले दिन सतर्क रहकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का प्रयास करें। 

उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर हम जीत हासिल कर पाएंगे। इसलिये सभी भाजपा की फौज यह तय कर लें कि एक एक मतदाता को बूथ तक लाने की उनकी जिम्मेदारी है ताकि राजस्थान में कमल खिला सके। मेघवाल ने कहा कि हम सब की सजगता से भाजपा चौथी बार बीकानेर पूर्व की सीट पर फतह हासिल कर विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। 

मेघवाल ने कहा कि बीकानेर जिले में भाजपा के पक्ष में माहौल है। इसलिए हम कही भी कमजोरी नहीं बरतनी है। सिद्धि कुमारी ने कहा मेरे कार्यकर्ता मेरी ताकत है कार्यकर्ताओ की लगन और मेहनत से तीन चुनाव हम जीते है और इस बार भी हम कार्यकर्ताओ के भरोसे इतिहास रचेंगे इस दौरान उन्होंने सभी मंडलों,मोर्चा,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के गुर सिखाएं। इस मौके पर भाजपा पूर्व से प्रत्याशी सिद्धिकुमारी,प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,मोहन सुराणा,मुमताज अली भाटी, अखिलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, विनोद करोल, अभय पारीक, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, राजाराम सीगड़, उस्मान गनी, सोहन चांवरिया के साथ बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

Won the booth, won the vote, Union Minister Arjun Meghwal gave the mantra of victory.

Bikaner. Before voting, all the candidates are trying their best to win. Regarding this, a meeting of the divisions was organized today in the office of Bikaner East. Addressing the meeting, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal said that everyone should remain alert on the voting day and try to get as many votes as possible.

He said that if the booth is strong then we will definitely be able to win. Therefore, all the BJP forces should decide that it is their responsibility to bring every voter to the booth so that the lotus can blossom in Rajasthan. Meghwal said that due to the alertness of all of us, BJP will represent the area in the Assembly by winning the Bikaner East seat for the fourth time.

Meghwal said that the atmosphere in Bikaner district is in favor of BJP. Therefore, we should not show weakness anywhere. Siddhi Kumari said that my workers are my strength. We have won three elections due to the dedication and hard work of the workers and this time also we will create history with the trust of the workers. During this, she taught the tricks of booth management to the officials and workers of all the mandals, morchas and advance organizations. . On this occasion, former BJP candidate Siddhikumari, in-charge Dr. Satyaprakash Acharya, Mohan Surana, Mumtaz Ali Bhati, Akhilesh Pratap Singh, Mandal President Narsingh Sevag, Vinod Karol, Abhay Pareek, Jethmal Nahta, Ajay Khatri, Morcha President Suman Chhajed, Rajaram Seegad, Booth president, workers etc. were present along with Usman Ghani, Sohan Chawaria.