वसुंधरा ने समझाया गहलोत के फ्री बिजली का गणित! बोलीं- इस जेब से निकाल, उस जेब में डाल रही कांग्रेस

 0
वसुंधरा ने समझाया गहलोत के फ्री बिजली का गणित! बोलीं- इस जेब से निकाल, उस जेब में डाल रही कांग्रेस

वसुंधरा ने समझाया गहलोत के फ्री बिजली का गणित! बोलीं- इस जेब से निकाल, उस जेब में डाल रही कांग्रेस

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कौन बेहतर है ये बताने की जुगत दोनों दलों की तरफ से जारी है. दोनों ही दल खुद को बेहतर और विरोधी को बदतर बताने की मुहिम में जुटे हुए हैं, ताकि वोटर को लुभा कर सत्ता तक पहुंचने वाले दरवाजे को खोला जा सके. इसी कड़ी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी बयानी वार किया है. आरोप-प्रत्यारोप की जगह वसुंधरा राजे सिंधिया ने सीधे कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार की योजना पर ही हमला बोला है. 

कांग्रेस पार्टी सूबे में मुफ्त बिजली को अपना प्रमुख हथियार बना वोटर्स को लुभाने की कोशिश में है, तो वहीं इसी प्रयास पर हमला बोलते हुए वसुंधरा राजे ने इस फ्री...फ्री...फ्री... के फंडे पर ही धावा बोला है. वसुंधरा का कहना है कि कांग्रेस कुछ भी मुफ्त में नहीं दे रही है, बल्कि जनता का पैसा जनता की ही एक जेब से निकालकर दूसरी जेब में डाल रही है और फिर फ्री बिजली का ढोल बजा रही है. 

कुछ फ्री नहीं है...

वसुंधरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोग कितने भोले-भाले हैं. आपको बोल दिया कि हम साढे़ 56 करोड़ रुपए माफ कर रहे हैं, आपकी बिजली माफ कर रहे हैं. तो वहीं साढ़े 56 करोड़ रुपए सरचार्ज के जरिए आपसे लिया जा रहा है और आपसे कह दिया कि 100 यूनिट बिजली माफ कर रहे हैं और आप बहुत खुश हो गए. परंतु हुआ यूं कि आपकी एक जेब से लिया पैसा, बस दूसरी जेब में डाल दिया गया. उसका (कांग्रेस सरकार) कुछ नहीं गया. जो भी है सब आपका ही है. आपका ही पैसा इस जेब से निकाला और उस जेब में डाल दिया और आप खुश हो रहे हो कि देखो हमको फ्री बिजली मिल गई. कुछ फ्री नहीं है. ' 

अभी तो बस चल रहा है...

हमला जारी रखते हुए वसुंधरा राजे ने आगे कहा, '72 घंटे में हम ट्रांसफॉर्मर दिया करते थे. आज देख लो ट्रांसफॉर्मर कितने घंटों में मिलता है. 72 घंटे तो भूल जाओ 72 दिन में भी नहीं मिल रहा है. क्यों, क्योंकि उनके पास पैसा ही नहीं है और जब पैसा नहीं है तो खरीदेंगे कहां से. बिजली की जरूरत होती है तो ये बिजली भी नहीं खरीद सकते हैं. ये तो पिटारा खोल-खोलकर कह रहे हैं, लो फ्री फोन ले जाओ, लो फ्री खाद ले जाओ, लो फ्री बिजली ले जाओ. अभी तो सब चल रहा है तो चल रहा है, लेकिन जब आंकड़े लेकर बैठोगे तो पता चलेगा कि इन लोगों ने कैसे आप लोगों के साथ छल किया है.'   

CM कौन ऐलान नहीं, लेकिन...

राजस्थान के चुनाव में दोनों ही मुख्य दलों बीजेपी और कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में दो नामों पर सबकी नजर है. कांग्रेस से अशोक गहलोत और बीजेपी से वसुंधरा राजे सिंधिया अब भी मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. हालांकि ये दल राजस्थान में जीत के बाद किसके हाथ सत्ता की डोर सौंपेंगे इसका खुलासा तो 3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही साफ होगा. राजस्थान में वोटिंग 25 नवंबर को होगी. 

Vasundhara explained the mathematics of Gehlot's free electricity! She said- Congress is taking it out of this pocket and putting it in that pocket.

Both the parties are trying to find out who is better between Congress and Bharatiya Janata Party in the Rajasthan Assembly elections. Both the parties are engaged in a campaign to portray themselves as better and the opposition as worse, so that the door to power can be opened by wooing the voters. In this connection, former Chief Minister of Rajasthan and senior BJP leader Vasundhara Raje Scindia has also given her statement. Instead of allegations and counter-allegations, Vasundhara Raje Scindia has directly attacked the plans of Congress and Ashok Gehlot government.

The Congress Party is trying to woo the voters by making free electricity its main weapon in the state, while attacking this very effort, Vasundhara Raje has attacked the very fund of this free...free...free... . Vasundhara says that Congress is not giving anything for free, but is taking public money out of one pocket and putting it in another pocket and then beating the drum of free electricity.

Nothing is free...

Addressing the public, Vasundhara said, 'You people are so innocent. Told you that we are waiving Rs 56.5 crores, we are waiving your electricity. So Rs 56.5 crore is being taken from you through surcharge and they told you that they are waiving off 100 units of electricity and you became very happy. But what happened was that the money taken from one of your pockets was simply put in the other pocket. It (Congress government) got nothing. Whatever is there, everything is yours. Your own money was taken out of this pocket and put in that pocket and you are happy that you got free electricity. Nothing is free. ,


Right now it's just getting by...

Continuing the attack, Vasundhara Raje further said, 'We used to deliver the transformer within 72 hours. Today, see how many hours it takes to get the transformer. Forget 72 hours, it is not available even in 72 days. Why, because they don't have money and when they don't have money then where will they buy it. If electricity is needed then they cannot even buy it. They are openly saying, take free phone, take free fertiliser, take free electricity. Right now everything is going on, but when you sit down with the data, you will know how these people have cheated you.

Who is the CM? No announcement, but...

In the Rajasthan elections, both the main parties BJP and Congress have not revealed their chief ministerial candidates, but everyone's eyes are on two names in the political circles. Ashok Gehlot from Congress and Vasundhara Raje Scindia from BJP are still strong contenders for the post of Chief Minister. However, to whose hands these parties will hand over the reins of power after victory in Rajasthan will be revealed only after the results are declared on December 3. Voting in Rajasthan will take place on 25th November.